31 जुलाई शुक्र गोचर : ये तीन राशियाँ बरतें थोड़ी सावधानी !

31 जुलाई शुक्र गोचर होने जा रहा है । वृष राशि और तुला राशि के स्वामी कर्क राशि से निकलकर सूर्य देव के स्वामित्व वाली राशि सिंह में प्रवेश करेंगे ।

इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर कुछ न कुछ पड़ेगा कुछ राशियों के लिए शुक्र देव खुशियाँ लेकर आएंगे तो कुछ राशियों के लिए इस गोचर का प्रभाव सामान्य रहेगा । कुछ राशियाँ ऐसी भी होंगी जिनके लिए यह गोचर कुछ नकारात्मक प्रभाव ले कर आ सकता है इन राशियों को तब तक थोड़ी सावधानी बरतनी होगी जब तक शुक्र देव सिंह राशि में विराजमान रहेंगे ।

शुक्र देव के कारकत्व :

शुक्र ग्रह के आचार्य असुरों के गुरु शुक्राचार्य है,शुक्र देव के कारकत्व को सीधी सरल भाषा में कहा जाये तो शुक्र देव के वो विभाग जिसके वो मंत्री हैं उन्ही को शुक्र देव का कारकत्व कहा जाता है और वो किसी भी जातक या जातिका को वही देने में सक्षम हैं जो उनके पास है या ये कहें जिस विभाग के वो मंत्री हैं ।

शुक्र देव के पास सुख,सुविधा,ऐश्वर्य,सुंदरता,शादी विवाह,भोग विलास,प्यार,रोमांस,गाड़ी और बंगला जैसे महत्वपूर्ण विभाग हैं । मौतिक जीवन में ज़्यादातर मनुष्यों को जिन वस्तुओं की लालसा होती है उनमें से ज़्यादातर विभाग शुक्र देव के पास हैं । जिस किसी की भी कुंडली में शुक्र देव कमजोर या पाप प्रभाव में होते हैं उन लोगों को इन सभी वस्तुओं के लिए संघर्ष करना पड़ता है,जिन लोगों की कुंडली मे शुक्र शुभ प्रभाव में होते हैं उनको ये सब चीजें आसानी से मिल जाती हैं ।

31 जुलाई शुक्र गोचर प्रभाव :

कोई भी ग्रह जब एक घर से दूसरे घर में जाता है या राशि परिवर्तन करता है तो उसे उस ग्रह का गोचर कहते हैं । 31 जुलाई को शुक्र देव अपना घर बदलते हुए सिंह राशि के घर में प्रवेश कर रहे हैं ।

उनका घर बदलना किन किन राशियों के लिए परेशानी पैदा कर सकता है इस लेख में हम वही जानेंगे ।

मुख्य रूप से तीन राशियाँ है जिनके ऊपर इस गोचर का नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है । जिनकी जन्म कुंडली में शुक्र देव शुभ और मजबूत होंगे उनके ऊपर यह नकारात्मक प्रभाव कम होगा लेकिन जिनकी कुंडली में शुक्र कमजोर होंगे उनके ऊपर यह प्रभाव ज्यादा पड़ सकता है ।

आइये जानते हैं वो तीन राशियाँ कौन सी है जिनको सावधान रहना है ।

कन्या राशि पर शुक्र गोचर प्रभाव :

कन्या राशि वालों के लिए शुक्र देव एक योगकारक ग्रह हैं । शुक्र देव कन्या राशि के लिए भाग्य के मालिक है इसलिए बहुत ही महत्वपूर्ण ग्रह बन जाते हैं । शुक्र का गोचर कन्या राशि के लिए हमेशा ध्यान देने योग्य होता है ।

यह गोचर आपके लिए शुभ भाव में नहीं होने जा रहा है । इस गोचर के दौरान आपकी लंबी दूरी की यात्रा हो सकती है जो अपेक्षा से ज्यादा खर्च वाली साबित हो सकती है । जो लोग विदेश जाना चाहते हैं उनके लिए तो यह एक मौका बन सकता है लेकिन बाकी लोगों के लिए यह गोचर खर्च बढ़ाने वाला ही होगा ।

इस दौरान कन्या राशि वाले भोग विलास के प्रति ज्यादा आकर्षित हो सकते हैं जिसके कारण भी उनका नुकसान हो सकता है यह नुकसान आर्थिक भी हो सकता है और सामाजिक भी हो सकता है । इस दौरान आप लोगों को अवेध समन्धों से बचना होगा नहीं तो पकड़े जा सकते हैं । झूठा लांछन भी लग सकता है ।

शुक्रवार के दिन किसी देवी के मंदिर में दूध से बनी सफ़ेद मिठाई दान करें ।

मकर राशि पर शुक्र गोचर प्रभाव :

मकर राशि वालों के लिए यह गोचर सबसे पहले आपके प्रेम सम्बन्धों को प्रभावित करेगा । आपको अपने Love Partner से अंदरूनी पीड़ा मिल सकती है । हो सकता है इस दौरान अचानक से कोई तीसरा आपके प्रेम सम्बन्धों को प्रभावित करने लगे । किसी तीसरे की दखलंदाज़ी का ध्यान तो रखें लेकिन उसे सावधानी से सुलझाएँ ।

आप दोनों के बीच किसी पुराने मामले को लेकर भी मनमुटाव हो सकता है । कोई दबा हुआ मामला अचानक से उजागर हो सकता है जिसके कारण आपस के संबंध तनावपूर्ण हो सकते हैं ।

आपके लव पार्टनर आप से दूर भी जा सकता है भले ही उसका कहीं दूर नया जॉब लग जाये या फिर किसी दूसरे शहर में ट्रांसफर हो जाये ।

मकर राशि वालों को इस गोचर के दौरान अपना वाहन ध्यान से चलाना चाहिए किसी दूसरे को वाहन ले जाने को ना दें खुद भी ध्यान से चलाएं,दुर्घटना की संभावना बन सकती है ।

जो लोग शेयर मार्केट का काम करते हैं वो बहुत ध्यान से कहीं इनवेस्टमेंट करें या बिलकुल न करें हानि उठानी पड़ सकती है ।

मीन राशि पर शुक्र गोचर प्रभाव :

मीन राशि वालों का कोई जमीन जायदाद का विवाद कोर्ट तक जा सकता है वो आप की अपनी संपत्ति भी हो सकती है या पैतृक संपत्ति भी हो सकती है इसलिए अगर कोई विवाद चल रहा है तो आपस में बैठ कर सुलझाने का प्रयास करें या फिर थोड़े दिन विवाद को टालें ।

इस गोचर के दौरान आपकी छोटी बड़ी यात्राएं भी थकाने वाली होंगी भले वो यात्राएं व्यक्तिगत हों या फिर व्यवसायिक । इस गोचर के दौरान आप जब भी यात्रा करें तो अपने मोबाइल और लेपटोप का विशेष ध्यान रखें खो जाने या चोरी हो जाने का डर बना रहेगा ।

इस दौरान आप सोशल मीडिया पर भी सावधानी बरतें खास तौर पर विपरीत लिंगी व्यक्तियों से, चाहे वो पुरुष हों या महिला आपके साथ फोन पर या सोशल मीडिया से फ़्राड हो सकता है ।

जो लोग Accounts का काम करते हैं वो लोग लिखने पढ़ने में सावधानी रखें कोई भी गलती आप को नुकसान पहुंचा सकती है ।

मीन राशि वाले अगर अपने घर के लिए लोन लेना चाहते हैं तो वह आसानी से मिल सकता है । यह गोचर आपको Loan लेने में खास तौर पर Housing Finance या कार फाइनेंस के लिए सहयोग करता दिख रहा है,अगर आप प्रयास करते हैं तो एक महीने में सफलता मिल सकती है ।

उपाय के रूप में अगर कोई छोटी बहन हो तो उसे सफ़ेद कपड़े गिफ्ट में शुक्रवार के दिन दें ।

संबन्धित लेख :

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top