क्या आप का भी अचानक बढ़ रहा है मोटापा ? आप भी मोटापा बढ्ने से परेशान हैं ? क्या कोई दवा,कोई डाइटिंग,कोई एक्सर्साइज़ काम नहीं कर रही है ?
क्या आप ने कभी सोचा है कि इसका कोई ज्योतिषीय कारण भी हो सकता है ? अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं कि अचानक मोटापा बढ्ने का कारण ज्योतिषीय भी होता है । आगे हम जानेंगे कि कौन सा गृह इसके लिए जिम्मेदार होता है और अचानक से मोटापा क्यों बढ्ने लगता है । मोटापा कम करने के उपाय ज्योतिष में क्या हो सकते हैं ? 3 Best उपाय भी आप को बताऊंगा आप अंत तक साथ में रहें ।
क्यों बढ़ता है मोटापा ज्योतिषीय कारण ?
ज्योतिष में हर ग्रह के अपने कारकत्व होते हैं मतलब हर ग्रह के अपने विभाग है जिसकी ज़िम्मेदारी उनकी होती है । एक समय में सभी नौ ग्रह अपनी पूरी क्षमता के साथ आपके जीवन में सक्रिय नहीं होते हैं । सभी ग्रहों का समय निर्धारित होता है कौन कितने समय तक सक्रिय रहेगा । जब मोटापे के लिए जिम्मेदार ग्रह आपकी कुंडली के अनुसार सक्रिय हो जाता है या गोचर में वह आपके अशुभ स्थान में आ जाता है तो मोटापा बढ्ने लगता है ।
आप मेडिकल उपाय,खान पान में सुधार,योगा या व्यायाम तो प्रारम्भ कर देते हैं लेकिन लाभ ना मिलने पर कभी यह विचार नहीं करते कि कहीं इसका कारण कोई ग्रह तो नहीं, कहीं किसी ग्रह की पीड़ा से तो नहीं बढ़ रहा आपका मोटापा ?
मोटापे के लिए कौन सा ग्रह है जिम्मेदार ?
आइये जानते हैं मोटापे के लिए कौन सा ग्रह जिम्मेदार होता है ? ऐसा देखा गया है जिनकी भी कुंडली में गुरु ग्रह पीड़ित अवस्था में होता है चाहे वो किसी अशुभ स्थान में बैठने से पीड़ित हो,किसी पाप ग्रह के साथ होने से या फिर उसकी दृष्टि से पीड़ित हो उनमें जन्मजात मोटापे के लक्षण हो सकते हैं ।
अचानक से मोटापा बढ्ने का कारण ऐसे ही गुरु ग्रह का अचानक सक्रिय होना हो सकता है,जिनका अचानक से मोटापा बढ़ना शुरू हुआ है उनका कहीं ना कहीं गुरु ग्रह सक्रिय हुआ होगा चाहे गुरु की महादशा या अंतर्दशा प्रारम्भ हुई होगी या फिर गुरु ग्रह उनकी कुंडली में ऐसे स्थान से गोचर कर रहा होगा जो उनके स्वास्थ के लिए शुभ नहीं होगा ।
मोटापा कैसे कम करें ? 3 Best उपाय
सबसे पहले आप को बता दूँ कि आप जो भी मेडिकल या फिटनेस के उपाय कर रहे हैं वो आप अपने हिसाब या अपने चिकत्सक के हिसाब से कर सकते हैं,मैं यहाँ जो उपाय बता रहा हूँ वो ज्योतिषीय उपाय हैं,ये आप जरूर करें आप को निश्चित लाभ होगा ।
अभी तक आप यह जान चुके हैं कि आपके मोटापे का कारण गुरु ग्रह हो सकता है तो हमें गुरु ग्रह के ही उपाय करने हैं । एक बात और बताना चाहूँगा कि धनु राशि वालों या मीन राशि वालों पर गुरु ग्रह की विशेष कृपा रहती है कहीं इन लोगों का अगर गुरु ग्रह सक्रिय हुआ तो बाकी तो वह अच्छा कर सकता है क्योंकि गुरु एक शुभ ग्रह है लेकिन मोटापा जरूर बढ़ा देगा इसलिए इन लोगों को भी ध्यान देना है कि कहीं इनका मोटापा तो अचानक नहीं बढ्ने लगा है ।
चलिये अब उपायों पर बात करते हैं ….
- सबसे पहले उन लोगों के लिए बता दूँ जो पुखराज धारण किए हुए हैं अगर उन्हे पुखराज धारण किए बहुत समय हो गया है तो अपने ज्योतिष को एक बार जरूर पूछ लें कि उनके लिए इसे धारण करना अभी शुभ है या नहीं ।
- किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष से गुरुवार का व्रत प्रारम्भ करें । गुरुवार के दिन व्रत में हल्दी का प्रयोग ना करें बाकी फलाहार करें ।
- गुरुवार को किसी ऐसे पंडित को जो शरीर से भारी या मोटा हो उसे चने की दाल और यथाशक्ति दक्षिणा सात गुरुवार तक दें ।
- प्रतिदिन पूजा करते समय एक पात्र में जल रखें उसे गुरु के मंत्र ( ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नम )से अभिमंत्रित करें मतलब जितना ज्यादा से ज्यादा बार गुरु का मंत्र बोल सकें वो उसको सुनाएँ और पूजा के बाद वह जल केले की जड़ में डाल दें ।
कोई शंका हो या कोई सवाल हो तो आप कमेन्ट में पूछ सकते हैं आप अगर लेख वेबसाइट पर पढ़ रहे हैं तो पेज को सबस्क्राइब करें अगर YouTube पर सुन रहे हैं तो चैनल को सबस्क्राइब करना ना भूलें ।