बुध गृह का उदय : किसका है 26 मार्च तक Best Business Time ?

बुध गृह 15 मार्च से उदित हो चुके हैं जो कि 8 फरवरी को अस्त हो गए थे । किसी भी गृह का अस्त होना उसके प्रभाव में कमी लाता है इसलिए बुध गृह अपनी अस्त अवस्था में अपना पूर्ण प्रभाव नहीं दिखा पा रहे थे जिसके कारण बुद्धि,वाणी और व्यापार सभी प्रभावित हो रहे थे । अब यह उदय हो चुके हैं तो अपने पूरे प्रभाव में होंगे जिनके लिए शुभ होंगे उनको अपना पूरा शुभ प्रभाव देंगे । इस लेख में हम जानेगे कि किन किन राशियों को शुभ प्रभाव मिलने जा रहा है ।

नमस्कार,राम राम !!!

मैं पंडित योगेश वत्स सभी सनातनी भाई बहनों का अपने ब्लॉग में स्वागत करता हूँ । जिन भी भाई बहनो को वैदिक ज्योतिष,धर्म अध्यात्म में रुचि है,जो नियमित इस विषय पर लेख पढ़ना चाहते हैं वो पेज के Subscription Bell को दबा कर Notification को Allow कर सकते हैं,जिससे उन्हें समय से सूचना मिलती रहे ।

लेख अगर पसंद आए तो पढ़ने के बाद Like कर सकते हैं Share कर सकते हैं लेख के आखिर में दी गई Star Rating भी दे सकते हैं ।

जो भी सनातनी भाई बहन पेज के प्रचार प्रसार हेतु आर्थिक सहयोग या दान करना चाहे वो यहाँ Click कर अंश दान वाले पेज पर जा सकते हैं वहाँ से आप सहयोग कर सकते हैं ।

बुध गृह उदय का प्रभाव :

आइये जानते हैं कौन कौन सी राशियों को बुध गृह के उदय होने का सबसे ज्यादा लाभ होने जा रहा है,लेकिन एक बात हमेशा ध्यान रखने वाली होती है कि आपकी जन्म कुंडली में बुध गृह की स्थित भी शुभ और मजबूत होनी चाहिए । अगर जन्म कालीन कुंडली में गृह की स्थित कमजोर है तो आप को लाभ तो मिलेगा लेकिन प्रभाव में थोड़ी कमी आ सकती है ।

वृष राशि पर बुध गृह का प्रभाव :

बुध गृह गोचर प्रभाव

वृष राशि के लिए बुध गृह एक योगकारक गृह है,यह आपके लिए धन भाव और संतान भाव के स्वामी हैं ।

आपके Bank Balance के मालिक बुध गृह हैं,जब जब बुध गृह शुभ प्रभाव में होंगे और शुभ स्थान में होंगे तो आपके Bank Balance में बढ़ोत्तरी होगी । वर्तमान में बुध देव नीच राशि में गोचर कर रहे हैं और अब उदित हो गए है ऐसे में आपको धन लाभ तो निश्चित होगा लेकिन हो सकता है उसका Source उचित या नैतिक न हो ।

वर्तमान में बुध देव आपके लाभ भाव में गोचर कर रहे हैं इसलिए यह आपको अपनी वाणी से लाभ दिलवाएँगे,जो लोग teaching,Brokerage,Consultancy जैसे कामों से जुड़े हुए हैं उनके लिए 26 मार्च तक का समय लाभ कमाने का बहुत अच्छा समय है,जो लोग Facebook,Instagram या अन्य Social Media से Business के रूप मे जुड़े हुए हैं उनके लिए अचानक से धन लाभ की संभावनाएं बन रही हैं ।

बुध अस्त होने की वजह से आपको Share Market,Mutual Fund से अभी तक उतना लाभ नहीं मिल पा रहा होगा जितना मिलना चाहिए लेकिन अब 26 मार्च तक Stock Market से भी आपको आमदनी होती दिख रही है । 26 मार्च के बाद किसी भी Investment के लिए सोच विचार और उस समय के गृह गोचर के अनुसार ही निर्णय लेने की सलाह दी जाती है ।

मिथुन राशि पर बुध गृह का प्रभाव :

बुध गृह गोचर प्रभाव
मिथुन राशि पर बुध गोचर प्रभाव

मिथुन राशि के लिए भी बुध गृह एक योगकारक गृह है क्योंकि यह मिथुन राशि के लग्नेश हैं मतलब इस राशि के मालिक भी हैं ।

वर्तमान में यह मिथुन राशि के दसवें भाव में गोचर कर रहे हैं और इसी राशि में अब उदय हो गए हैं । अभी तक ये अस्त अवस्था में चल रहे थे जिसके कारण आपको अपने कार्यस्थल पर अपने किए गए कामों का समुचित परिणाम नहीं मिल रहा था आप अपने हिसाब से अच्छे से काम कर रहे थे लेकिन आप के बॉस द्वारा ना तो सराहा जा रहा था ना ही आपको अपने सहकर्मियों का सहयोग मिल रहा था ।

अब 15 तारीख से बुध गृह के उदित होते ही आपको अपने द्वारा किए गए कामों का उम्मीद से अधिक परिणाम भी मिलेगा और आपके बॉस के द्वारा सराहना भी मिलेगी लेकिन हो सकता है इसके लिए आप कुछ शॉर्ट कट भी अपनाएं क्योंकि बुध अपनी नीच राशि में है इसलिए आप खुद को आगे बढ़ाने के लिए ऐसा कर सकते हैं ।

बुध गृह के उदित होते ही आप New Home,New Property,New Car,Bike या फिर अन्य House Hold Items,Luxury Items के खरीदने के बारे में सोचने लगें हैं, आप अपनी माँ के लिए कुछ Gift का भी Plane बना सकते हैं । और इस समय अगर आप पूरी लगन से इस बारे में प्रयास करते हैं तो बुध गृह आपको अपना आशीर्वाद भी दे सकते हैं और आप अपनी इच्छाये पूरी कर सकते हैं ।

कर्क राशि पर बुध गृह का प्रभाव :

कर्क राशि पर बुध गृह गोचर प्रभाव
कर्क राशि पर बुध गृह गोचर प्रभाव

कर्क राशि के लिए बुध देव योगकारक तो नहीं हैं लेकिन उनकी  वर्तमान स्थित आपके भाग्य भाव में बनी हुई है,एक शुभ गृह का भाग्य भाव में होना हमेशा शुभ फलकारी होता है । अभी तक बुध गृह अस्त अवस्था में थे इसलिए आपको भी आपके जाग्रत भाग्य का साथ नहीं मिल पा रहा था लेकिन 15 मार्च से ही आप को भाग्य का साथ मिलने लगेगा ।

15 मार्च से 26 मार्च तक आपको छोटी और लंबी दूरी की यात्राएं लाभदायक होंगी,आपके लिए बुध देव व्यय भाव के मालिक भी हैं इसलिए यह आप का खर्चा भी करवाएँगे लेकिन यह खर्चा आपका धर्म कर्म में होगा,तीर्थ यात्रा में हो सकता है,आपको गुरु या गुरु स्थान के दर्शन का लाभ प्राप्त हो सकता है । जिन लोगों के पिता से मतभेद चल रहे थे उनका मनमुटाव समाप्त हो सकता है पिता का सहयोग मिल सकता है ।

Tour & Travels से जुड़े लोगों को इन 10 दिनों में व्यापार से लाभ मिलने की पूरी संभावना है । जो लोग लेखन कार्य से जुड़े हैं वो अपनी कोई किताब या किसी प्रोजेक्ट का अधूरा काम इस समय में निबटा सकते हैं ।

इन दिनों में आपकी छोटे भाई बहनों से मुलाक़ात हो सकती है उनसे प्रेम बढ़ेगा ।

इन दिनो का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिए नियमित पूजा पाठ से जुड़े रहें,समय निकाल कर मंदिर जरूर जाएँ इससे आपके व्यापार में उन्नति होगी भाग्य का और भी भरपूर साथ मिलेगा ।

कन्या राशि पर बुध गृह का प्रभाव :

कन्या पर बुध गृह गोचर प्रभाव
कन्या पर बुध गृह गोचर प्रभाव

कन्या राशि के लिए बुध गृह,राशि के स्वामी बनते हैं जिसके कारण कन्या राशि के लिए बुध देव बहुत ही योगकारक गृह हैं,इसलिए कन्या राशि वाले लोगों को हमेशा ऐसे काम करने चाहिए जिस से बुध गृह मजबूत होता है,उन्हे कभी भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे बुध रुष्ट हो और वो कमजोर हो कर आपके शरीर और आप के काम काज में नुकसान देने लगे ।

वर्तमान में बुध गृह आपके सप्तम भाव में गोचर कर रहे हैं जिसके कारण आपके वैवाहिक जीवन पर इनका असर पड़ रहा है,अभी तक यह अस्त अवस्था में भी थे और नीच राशि में भी थे जिसके कारण आपके अपने जीवन साथी के साथ संबंध ठंडे चल रहे थे । 15 मार्च से आपके सम्बन्धों में मधुरता आएगी बीच में जो गलतफहमी उत्पन्न हुई थी वह दूर हो जाएगी ।

15 मार्च से 26 मार्च के मध्य व्यापार की कोई नई योजना बन सकती है और योजना फलीभूत भी हो सकती है । जो लोग अपने व्यापार के लिए नई साझीदारी की तलाश कर रहे थे उनको नए साझीदार मिल सकते हैं । जिन लोगों के अपने साझीदारों से कोई वाद विवाद चल रहा था वो आपसी बातचीत से सुलझ सकता है यह समय कोई भी व्यावसायिक मसले सुलझाने के लिहाज से सर्व श्रेष्ठ है ।

जिन लोगों की भी शादी की बात चल रही थी लेकिन बातचीत अंतिम परिणाम तक नहीं पहुँच रही थी वो फिर से प्रयास करें 10 दिनों के अंदर बातचीत से सुखद परिणाम निकलने की पूरी उम्मीद है ।

वृश्चिक राशि पर बुध गृह का प्रभाव :

वृश्चिक राशि पर बुध गृह गोचर प्रभाव
वृश्चिक राशि पर बुध गृह गोचर प्रभाव

वृश्चिक राशि के लिए भी बुध गृह कोई योगकारक गृह नहीं हैं लेकिन ये आप के लिए अचानक होने वाली घटनाओं और दुर्घटनाओं के लिए एक कारक गृह हैं । अगर आप के जीवन में अचानक घटनाएँ होती हैं,अचानक से होने वाला लाभ अचानक से हानि में बदल जाता है तो आप जान लीजिये आप के ऊपर बुध गृह प्रभावी है और आप को बुध गृह शांति के उपाय जरूर करने चाहिए ।

वर्तमान में बुध गृह आपके पंचम भाव में गोचर कर रहे हैं । वर्तमान में आप अपनी संतान को लेकर बहुत असमंजस में हैं,आपकी सोच आपके संतान के आसपास ही सिमट कर रह गई है । 15 मार्च से 26 मार्च के बीच आपको इसमें कुछ शुभ प्रभाव देखने को मिल सकते हैं अगर आप बुध देव के कुछ उपाय करते हैं तो संतान को लेकर जो चिंताएँ बनी हुई हैं वो समाप्त हो सकती हैं ।

जो लोग Share Market से जुड़े हुए हैं उनके लिए 8 फरवरी से बुरे दिन ही चल रहे होंगे लेकिन 15 मार्च के बाद Stock Exchange से जुड़ी हुई आपको कोई अच्छी खबर आ सकती है । 15 मार्च से 26 मार्च के बीच आप को Share Trading से Gain हो सकता है । इन्ही 10 दिनों में आप Long Term Investment की Planning कर सकते हैं ।

26 मार्च के बाद Investment से पहले आपको अच्छी तरह से सोच विचार कर लेना चाहिए । आपको Insurance Sector ज्यादा फायदे का सौदा है अगर वहाँ पैसा लगाएंगे तो बेहतर Return की उम्मीद कर सकते हैं ।

मीन राशि पर बुध गृह का प्रभाव :

मीन राशि पर बुध गृह गोचर प्रभाव
मीन राशि पर बुध गृह गोचर प्रभाव

वर्तमान में आपकी राशि में ही बुध देव विराजमान हैं । आपकी राशि में आकर बुध गृह नीच के हो जाते हैं इसका व्यवहारिक अर्थ यह निकलता है कि जब भी बुध गृह आपकी राशि में आते हैं आपका दिमाग नकारात्मक ज्यादा सोचने लगता है आप खुद यह महसूस कर रहे होंगे कि पिछले एक सप्ताह से आपके दिमाग में नकारात्मक विचार ज्यादा आ रहे होंगे । आप सिर्फ बुरा होने के बारे में ही विचार कर रहे होंगे ।

15 मार्च से अब स्थितियाँ सुधर जाएंगी क्योंकि अभी बुध देव नीच अवस्था के साथ साथ अस्त भी थे अब वह उदय हो गए हैं इसलिए आधी परेशानी तो आप की दूर हो जाएगी ।

अगर आप वैवाहिक जीवन को लेकर परेशानी महसूस कर रहे थे तो उसमें अब सुधार होगा । आपस में पति पत्नी में सामंजस्य बढ़ेगा,प्रेम बढ़ेगा ,कटुता दूर होगी । अभी तक आप की वाणी में भी जो तीखापन था जो आपको महसूस नहीं हो रहा था,या तो आप बोलते नहीं थे या बोलते थे तो अंजाने में ही कड़ुवा बोल जाते थे वो अब नहीं होगा अब वाणी में सुधार होगा ।

व्यापारिक स्थितियाँ भी अब अचानक से सुधर जाएंगी कभी कभी आप कुछ गलत नहीं कर रहे होते फिर भी व्यापार में नुकसान होने लगता है यह सिर्फ ग्रहों का फेर होता है अगर आप के साथ भी ऐसा हो रहा था तो 15 मार्च के बाद अचानक से स्थितियों में सुधार होने लगेगा ।

आप निम्न लेख भी पसंद कर सकते हैं :

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top