16 सितंबर को हो रहे बुध गृह ( Budh Grah ) मार्गी : किन 5 राशियों की होने जा रही बुद्धि और व्यापार में वृद्धि ?

बुद्धि और व्यापार के कारक बुध गृह Budh Grah होने जा रहे हैं मार्गी अभी तक बुध गृह उल्टी चाल चल रहे थे । 16 सितंबर से सीधी चाल चलेंगे बुध गृह । इस दौरान वह सिंह राशि में ही रहेंगे । सिंह राशि में बैठे बुध गृह किन किन राशियों को लाभ पहुचाने जा रहे इसी बात पर इस लेख में चर्चा करूंगा ।

सभी सनातनी हिन्दू भाई बहनों को पंडित योगेश वत्स का नमस्कार और बहुत बहुत स्वागत ।

बुध गृह का स्वभाव :

बुध गृह बहुत तेज चलने वाला गृह है,इसको ग्रहों में राजकुमार की संज्ञा दी गई है । इसको बाल ग्रह भी बोला जाता है इसका स्वभाव चंचल होता है । बुध ग्रह से प्रभावित लोग चंचल स्वभाव के होते हैं ये बड़ी उम्र में भी अपनी उम्र से कम दिखते हैं । बुध से नियंत्रित होने वाले लोगों में ज्यादा गंभीरता नहीं होती ये हमेशा बच्चों की तरह व्यवहार करते हैं ।

मिथुन राशि और कन्या राशि बुध ग्रह से प्रभावित राशि मानी जाती है । इन दोनो राशियों के स्वामी बुध ग्रह हैं । इसीलिए मिथुन और कन्या राशि वाले लोग बुद्धिमान होते हैं । ये लोग लिखने पढ़ने वाले होते हैं रोजगार के रूप में ये व्यापार को पसंद करते हैं या फिर लेखाकार,अकाउंटिंग, पब्लिशिंग जैसे क्षेत्रों से जुड़े होते हैं ।

और ज्यादा जानने के लिए आप पेज पर उपलब्ध मिथुन राशि और कन्या राशि वाले लेख अपनी राशि पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं ।

अब बुध ग्रह के वर्तमान गोचर पर बात करता हूं । किन किन राशियों पर बुध ग्रह के मार्गी होने का शुभ प्रभाव पड़ने जा रहा है ।

मेष राशि पर मार्गी बुध ग्रह का प्रभाव :

मेष राशि पर मार्गी बुध गृह का प्रभाव

बुध ग्रह आपके लिए पंचमेश बनते हैं मतलब पांचवे भाव के स्वामी जो कि बहुत ही शुभ भाव है । इसी त्रिकोण भाव में बुध ग्रह मार्गी होने जा रहे हैं इस भाव को संतान भाव भी कहा जाता है । बुध ग्रह के मार्गी होने का शुभ प्रभाव आपके संतान पर पड़ेगा । संतान को लेकर जो भी दुविधा थी उसमें एक सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा । संतान की चिंता से मुक्ति मिलेगी ।

यहां से बैठ कर बुध ग्रह लाभ भाव को देख रहा है इसलिए आपको संतान से लाभ मिलता दिखाई दे रहा है । जो लोग शेयर मार्केट से जुड़े हुए हैं वो दूसरों की सलाह से ज्यादा खुद से निर्णय लेकर सौदे करेंगे तो अच्छा लाभ कमाएंगे । जो लोग मनोरंजन के क्षेत्र से जुड़े हैं,गीत संगीत से जुड़े हैं या जो सलाहकार consultancy के क्षेत्र से जुड़े है, उनके लिए मार्गी बुध देव खुसखबरी ले कर आ रहे हैं और निश्चित रूप से लाभ दिलवाएंगे ।

मिथुन राशि पर मार्गी Budh grah का प्रभाव :

मिथुन राशि पर बुध गृह गोचर प्रभाव

मिथुन राशि वालों के लिए बुध ग्रह बहुत ही महत्वपूर्ण ग्रह हैं क्योंकि आपके लग्नेश बुध ग्रह हैं मतलब आप का शरीर खुद बुध ग्रह है आप को चलाने वाला भी बुध ग्रह है इसलिए बुध का हर गोचर आपके लिए महत्वपूर्ण होता है ।

अभी तक तीसरे भाव में ही बुध ग्रह वक्री थे इसीलिए इस दौरान आप की जो भी छोटी यात्राएं रही होंगी वो व्यर्थ की भाग दौड़ वाली रही होंगी, बुध ग्रह के मार्गी होने के बाद जो भी यात्राएं होंगी वो आप को लाभ दिलाएंगी । इस दौरान जो लोग भी धार्मिक यात्राओं का प्लान कर रहे हैं वो जरूर जाएंगे,और उन्हें जाना भी चाहिए इस से उनकी भाग्य वृद्धि होगी,अभी तक उन्हें अगर भाग्य का साथ नहीं मिल रहा था तो उन्हें भाग्य का साथ मिलेगा ।

मेरी तरफ से यह सलाह भी है और उपाय भी कि आप अपने आस पास के धार्मिक स्थान पर जा कर वहां से आशीर्वाद ले कर आएं। दिल्ली वाले लोग वृंदावन मथुरा जा सकते हैं क्योंकि वहां पर भगवान का बाल स्वरूप है । मुंबई वाले लोग सिद्धिविनायक के दर्शन जरूर करें । इंदौर वाले लोग महाकाल जा सकते हैं ऐसे ही सभी लोग अपने आस पास के देव स्थान के दर्शन करें आप को निश्चित फायदा होगा ।

जो लोग कंप्यूटर, नेट,account,social media से जुड़े हुए कार्य कर रहे हैं उनके लिए बुध ग्रह का मार्गी होना बहुत लाभदायक होने जा रहा है ।

जो लोग लेखन के कार्य से जुड़े हुए हैं और अभी काम नहीं कर पा रहे या जिनका काम रुका हुआ है उनका लेखन कार्य बुध ग्रह के मार्गी होते ही प्रारंभ हो जाएगा ।

सिंह राशि पर Budh Grah के मार्गी होने का प्रभाव ।

सिंह राशि पर बुध गृह गोचर का प्रभाव

सिंह राशि वालों की तो बल्ले बल्ले है बुध के मार्गी होते ही उनके दिमाग में नए नए विचार आयेंगे चुंकि बुध ग्रह उनकी लगन में ही मार्गी हो रहे हैं और आपके लग्नेश भी अभी आपकी राशि में ही हैं तो यह बुध आदित्य योग आपकी लगन में ही बना हुआ है इसलिए बुध के मार्गी होते ही आपकी छोटी मोटी बीमारी भी दूर होगी,मन प्रसन्न रहेगा,प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी ।

लगन से बुध देव आपके सातवें भाव को देख रहे हैं इसलिए अगर आपके जीवनसाथी से कोई गलतफहमियां पैदा हो गईं थी तो वह दूर होंगी । जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा ।

जो लोग साझेदारी में व्यापार कर रहे हैं या जो व्यापार से जुड़े हुए हैं उनके लिए भी बुध ग्रह बहुत सकारात्मक प्रभाव ले कर आ रहा है । व्यापार में कोई रुकावट आ रही थी तो वह अब दूर होगी ।

तुला राशि पर मार्गी budh grah का प्रभाव :

तुला राशि पर बुध गृह का प्रभाव

तुला राशि वालों के लिए बुध देव योग कारक ग्रह हैं भले ही वो द्वादेश भी हों, इसलिए तुला राशि वालों को बुध के गोचर पर हमेशा ध्यान रखना चाहिए ।

बुध देव आप के लाभ भाव में मार्गी हो रहे हैं। इसलिए जिन कामों से आप को लाभ मिलना था लेकिन वो अचानक से किसी कारणवश रुक गया था वो लाभ अब आपको मिल जाएगा ।

जो मित्र अचानक आपके शत्रु हो गए थे उनका भी मन बदलेगा और वो शत्रुता का भाव छोड़ देंगे । कोर्ट कचहरी के अगर कुछ मामले चल रहे हों तो इस समय अगर आप बातचीत करते हैं तो मामले सुलझ जाएंगे ।

जो लोग सर्विस सेक्टर में जुड़े हुए हैं उनके लिए भी यह गोचर लाभ प्रदान करने वाला होगा । जो लोग सोशल मीडिया से जुड़कर काम कर रहे हैं उनको इस दौरान फायदा हो सकता है उनके फोलोवर बढ़ सकते हैं उनकी आमदनी बढ़ सकती है ।

धनु राशि पर मार्गी Budh Grah का प्रभाव :

धनु राशि पर बुध गृह गोचर प्रभाव

बुध के वक्री होने से आपको भाग्य का साथ मिलना कुछ दिनों से बंद था,बुध ग्रह के मार्गी होते ही आपको भाग्य का साथ मिलना प्रारंभ हो जाएगा क्योंकि आपके भाग्य भाव में ही बुध मार्गी हो रहे हैं । आपके भाग्य से छोटे भाई बहनों को भी लाभ मिलेगा

इस दौरान आप पर काम का बोझ बढ़ा हुआ रहेगा लेकिन आप घबड़ाइएगा नहीं यह काम आप का स्टेटस भी बढ़ाएगा और लाभ भी कराएगा इसलिए आप मेहनत से काम करें इसका फल आपको निश्चित मिलेगा ।

जिन लोगों का अपने पिता से मन मुटाव चल रहा था वो भी बुध ग्रह के मार्गी होते ही दूर होगा । पिता का सहयोग मिलेगा । कुछ लोग इसी दौरान खुद भी पिता बन सकते हैं जो लोग इस समय पिता बनेंगे उनके लिए उनकी संतान भाग्य के दरवाजे खोल देगी ।

जिन लोगों ने अपने गुरु बना रखे हैं वो गुरु का दर्शन करके अगर उनका आशीर्वाद लेंगे तो उनका कोई रुका हुआ काम भाग्य से बन जाएगा

Budha graha ke upay : बुध गृह के उपाय

  • भगवान गणेश की आराधना करें
  • कुंडली में अगर बुध नीच का हो तो बुधवार का व्रत करें
  • गाय को हरा चारा नियमित खिलाएँ
  • हरी मूंग की दाल का दान करें
  • किन्नरों को दान दें

चलते चलते अपनी बात :

लेख अगर आप को पसंद आया हो तो लाइक करें अपने दोस्तों और परिवारी जनों को शेयर करें, अगर अपने कोई विचार देने हैं तो कमेन्ट सेक्सन में दे सकते हैं ।

पेज से जुड़े रहने के लिए लेफ्ट साइड में बने Bell Icon को दबाकर Notification को Allow करें ।

आप निम्न लेख भी पसंद कर सकते हैं ।

FAQ

बुध गृह के देवता कौन हैं ?

बुध गृह के देवता गणेश जी हैं

बुध गृह से संबन्धित व्यवसाय कौन से हैं ?

बच्चों का स्कूल,बच्चों के खिलोनों का काम,लेखा कार्य,बैंकिंग कार्य,प्रकाशन का कार्य,लेखन कार्य,हरी सब्जियों से संबन्धित कार्य,सलाहकार का कार्य,Charted Accountant

बुध गृह किस राशि में उच्च का होता है ?

बुध कन्या राशि में उच्च का होता है

बुध गृह किस राशि में नीच का होता है ?

बुध गृह मीन राशि में नीच का होता है

बुध गृह का रत्न कौन सा है ?

बुध गृह का रत्न पन्ना है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top