लड़के की शादी नहीं हो रही क्या करें ? लड़के के विवाह के लिए उपाय !!!

लड़के की शादी नहीं हो रही क्या करें ? यह सवाल आज के दौर में पंडितों,ज्योतिषियों से  सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवालों में से एक है । आज इस लेख में इस सवाल का जबाब देने का प्रयास करूंगा और लेख के अंत में लड़के के विवाह के लिए उपाय भी बताऊंगा ।

सभी सनातनी भाई बहनों को पंडित योगेश वत्स का राम राम !!!

सबसे पहले एक निवेदन, जिन भी सनातनी भाई बहनों को ज्योतिष और धर्म अध्यात्म में रुचि है वो सनातन संवाद के इस पेज को सबस्क्राइब कर के नोटीफिकेशन को Allow कर लें जिस से उन्हे समय से लेखों की सूचना मिलती रहे,यह बिलकुल फ्री है नीचे लाल रंग की बेल दी हुई है आप उसे दबा कर पेज से जुड़े रह सकते हैं ।

चलिये विषय पर चलते हैं …

लड़के की शादी नहीं हो रही क्या करें ?

आज के दौर में यह सवाल इसलिए बड़ा हो जाता है क्योंकि बच्चे शादी की उम्र के समय अपनी रोजी रोटी और कैरियर को लेकर इतने परेशान रहते हैं कि उनको शादी के बारे में सोचने की भी फुर्सत नहीं रहती है माता पिता भी प्रारम्भ में यही सोचते रहते हैं कि पहले बेटा अपने पैरों पर खड़ा हो जाये,जब कभी वो थोड़ा दबाव बनाने की कोशिश भी करते हैं तो बेटा टाल जाता है ।

यह एक सामान्य सी बात है जो हर माँ बाप कभी ना कभी फेस करता है लेकिन इसमें भी शादी के विलंब का एक ज्योतिषीय कारण छिपा है ।

प्रत्येक कुंडली में लड़के की शादी का एक योग होता है जब कुंडली के ग्रह और वर्तमान के गोचर शादी के लिए ज़ोर लगाते हैं,उस समय शादी हो जानी चाहिये  सभी माता पिता को भी यह मालूम चल जाता है क्योंकि ग्रह हमेशा संकेत देते हैं और उस समय अगर किन्ही भी कारणो से  शादी टल जाती है तो फिर अगले योग तक शादी के इंतिज़ार के सिवा और कोई चारा नहीं बचता है । माता पिता भी कुंडली दिखाना तब प्रारम्भ करते हैं जब वो हर प्रकार से थक हार जाते हैं ।

सभी माता पिता को यह सलाह दी जाती है कि वो अपने बेटे की कुंडली को शादी की उम्र के पहले ही ज्योतिष को दिखा लेना चाहिए और जब शादी के लिए शुभ योग हो तभी शादी का प्रयास प्रारम्भ कर देना चाहिए हो सकता है इस से आप बड़ी समस्या से बच जाएँ ।

हालांकि यह भी सर्वविदित है कि आजकल बच्चे अपने माँ बाप की कम सुनते हैं और ज़्यादातर अपनी पसंद की शादी करते हैं और वह कुंडली को प्राथमिकता नहीं देते हैं और कभी कभी इस कारण भी शादी में विलंब होता है क्योंकि वह समय से अपने मन की बात मां बाप को नहीं बता पाते ।

लड़के की शादी नहीं हो रही क्या करें ? ज्योतिषीय कारण

मैं यहाँ पर कुछ सामान्य ज्योतिषीय कारण दे रहा हूँ जिसके कारण आप के लड़के की शादी में विलंब हो रहा होगा । किसी भी कुंडली के विशेष कारण और निवारण उसकी व्यक्तिगत कुंडली से ही ज्यादा स्पष्ट होते हैं । कई बार किसी बच्चे की कुंडली नहीं होती है उनके लिए यह सामान्य कारण ही काम आते हैं और सामान्य उपाय भी उनके लिए लाभदायक सिद्ध हो जाते हैं ।

  • लड़के में मांगलिक दोष होना
  • किसी अशुभ दशा या अंतर्दशा का प्रभावी होना
  • लगन का कमजोर होना या उस पर पापी ग्रहों का प्रभाव होना
  • शुक्र ग्रह का कमजोर होना या पाप प्रभाव में होना
  • गुरु का कमजोर होना या पाप प्रभाव में होना
  • कुंडली में पित्र दोष होना

ये कुछ कारण हैं जिनके कारण आप के लड़के की शादी में विलंब हो रहा होगा,इनमें से कोई एक कारण भी आपके बेटे की शादी में विलंब करा सकता है । किसी भी बच्चे की शादी होना या आपके घर में बहू आना बहुत ही सौभाग्य से ही संभव हो पाता है,बहू के बिना आपका परिवार आपका कुल आगे नहीं बढ़ सकता इसमें आपके पित्रों का भी आशीर्वाद होना बहुत आवश्यक है ।

लड़के के विवाह के लिए उपाय :

  • लड़के के हाथ से 9 मंगलवार को लाल मसूर की दाल किसी बुजुर्ग गरीब को दान कराएं ।
  • लड़के को Perfume और इत्र लगाने से परहेज को कहें ।
  • मां बाप को शनिवार के दिन शनि के दर्शन कर छाया दान करना चाहिये ।
  • घर की छत पर देखें टूटी फूटी लकड़ी और कूड़ा कबाड़ा ना हो ।
  • घर में  पूर्णमासी को सत्यनारान की कथा कराएं और हवन करें ।
  • अगर पित्र दोष हो तो सबसे पहले उसका उपाय करें

यह कुछ सामान्य उपाय बताए हैं जो सभी लोग कर सकते हैं इससे भगवान ने चाहा तो आपकी समस्या का समाधान निकल सकता है । अगर संभव हो तो किसी योग्य ज्योतिष को बच्चे की कुंडली दिखा कर उसके उपाय करें ।

इसे भी पढ़ सकते हैं :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top