8 मूलांक वाले व्यक्ति इन व्यक्तियों और इन तारीखों से रहें सावधान ।

8 मूलांक वाले व्यक्ति कौन होते हैं ? मूलांक 8 की विशेषताएँ क्या होती हैं और 8 मूलांक वाले लोगों को किन लोगों से किसी भी तरह का रिश्ता बनाने से पहले थोड़ा सतर्क रहना चाहिए इसके साथ ही महीने की किन तारीखों को इन लोगों को सावधान रहना चाहिए । इन सब बातों का जबाब आपको इस लेख में मिलेगा ।

कौन होते हैं 8 मूलांक वाले व्यक्ति ?

किसी के भी जन्म दिन का 1 नंबर उसका मूलांक होता है । 1 से लेकर 9 तारीख तक तो सबको मालूम ही होता है कि उनका नंबर क्या है और उनका मूलांक क्या है । जिनका जन्म दो अंको ( Double Digit ) वाली तारीख को होता है उनका मूलांक निकालने का तरीका यह है कि वो अपनी जन्म तारीख के दोनों अंको को जोड़ दें उसके बाद जो एक नंबर आएगा वही उनका मूलांक होगा ।

8 मूलांक वाले व्यक्ति वो होते हैं जिनका जन्म किसी भी साल के किसी भी महीने की  8 तारीख 17 या 26 तारीख को हुआ होता है ।

मूलांक 8 की विशेषताएँ

8 मूलांक वाले व्यक्ति सामान्य कद काठी के होते हैं, ये लोग दुबले या लंबे तो हो सकते हैं लेकिन मोटे नहीं होते । इनका सामान्यतः रंग गेंहुया या सांवला होता है । ये लोग बहुत मेहनती और अपनी लगन के पक्के होते हैं । 8 मूलांक वाले व्यक्ति कोई भी काम जल्दबाज़ी या हड़बड़ी में नहीं करते हैं । यह किसी भी काम को सोच विचार कर करते हैं और एक बार कार्य प्रारम्भ करने के बाद पूरा होने पर ही छोड़ते हैं ।

8 मूलांक वाले लोग ज़्यादातर अकेले रहना पसंद करते हैं और इनको ज्यादा बोलना भी पसंद नहीं होता है । इन लोगों को सामाजिक कार्यक्रमों में विशेष रुचि नहीं होती है । प्रेम के मामले में भी इन्हे बहुत रोमांटिक नहीं कहा जा सकता है ।

8 मूलांक वाले व्यक्ति किन व्यक्तियों से रहें सावधान ?

हर मूलांक के अपने कुछ विरोधी मूलांक होते हैं और कुछ उनके मित्र मूलांक होते हैं । 8 मूलांक वाले लोगों को किन मूलांक वाले लोगों और किन तारीखों को सावधान रहना चाहिए,आइये उनको जानते हैं

1,2,6 और 9 मूलांक वाले लोगों से रहें सावधान

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 1,10,19 या 28 तारीख को हुआ हो उनसे कोई भी रिश्ता बनाने से पहले सोच विचार कर लेना चाहिए

जिन लोगों की जन्म तारीख 2,11 या 20 हो उनसे भी दोस्ती करते समय उनके बारे में जानकारी कर लेनी चाहिए ।

6,15, और 24 जन्म दिनांक वाले लोग भी उनके Natural Partner नहीं होते हैं ।

8 मूलांक वाले व्यक्ति 9 नंबर से हर हाल में दूरी बना कर रखें । 9 मूलांक वाले लोग 8 मूलांक वाले व्यक्तियों के लिए विध्वंष्कारी साबित हो सकते हैं, इसलिए 8 मूलांक वाले लोगों को 9,18,27 तारीख को जन्मे लोगों से दूरी बना कर रखनी चाहिए ।

1,2,6,9 की जोड़ वाली तारीखों का रखें विशेष ध्यान :

8 मूलांक वाले व्यक्ति अपना कोई भी महत्वपूर्ण कार्य करते समय या कोई विशेष निर्णय लेते समय महीने की इन तारीखों का भी विशेष ध्यान रखें क्योंकि ये तारीखें उनके लिए नैचुरल सहयोगी नहीं हैं, इन तारीखों से जहां तक संभव हो बचा जाना चाहिए ।

किसी भी महीने की निम्न तारेखों को सावधानी विशेष जरूरी है ।

1,10,19,28,2,11,20,6,15,24,9,18 और 27 

मूलांक 8 वालों का भविष्य 2024

अगर सिर्फ 2024 के बचे हुए महीनों की बात करें तो यह साल 8 मूलांक वाले लोगों के लिए विशेष है क्योंकि इस साल का नंबर भी 8 ही है जो कि 8 नंबर वाले व्यक्तियों के लिए एक सहयोगी नंबर है । इस साल 8 मूलांक वाले व्यक्ति जो भी सोच समझकर निर्णय लेंगे उसमें उन्हें सफलता मिलेगी ।

8 नंबर शनि देव का नंबर है इस लिए 8 मूलांक वाले व्यक्ति मेहनत करेंगे तो फल निश्चित मिलेगा । शनि देव बिना मेहनत के किसी को भी फल नहीं देते हैं,इसलिए शनि देव की कृपा के लिए मेहनत जरूरी है ।

यह भी पढ़ कर देखें :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top