Gau Mata और उनके Best 11 ज्योतिष के चमत्कारिक सूत्र

Gau Mata
गौ माता

Gau Mata को सनातन धर्म में बहुत ही पूज्य माना जाता है । धर्म ग्रन्थों के अनुसार Gau Mata में सभी देवताओं का वास माना गया है । ज्योतिष शास्त्र में भी बहुत से दोषों के निवारण हेतु Gau Mata की सेवा और पूजा बताई गई है । आज मैं ज्योतिष के बहुत ही सरल मगर चमत्कारिक सूत्र इस लेख में बताऊंगा । आप लेख के अंत तक बने रहिए लेख ज्यादा बड़ा नहीं होगा लेकिन उपयोगी होगा ।

नमस्कार दोस्तो ! मैं पंडित योगेश वत्स आप सभी सनातनी भाई बहनों का अपने धर्म अध्यात्म और ज्योतिष के ब्लॉग पर बहुत बहुत स्वागत करता हूँ ।

Gau Mata का पहला ज्योतिष सूत्र : अशुभ शुक्र गृह का उपाय

जन्मकुंडली में अगर शुक्र अपनी नीच राशि कन्या में हो ( कुंडली में जहां शुक्र बैठा हो उस भाव या घर में अगर 6 नंबर लिखा हो ) शुक्र की महादशा या अंतर्दशा चल रही हो, शुक्र 6thया 8Th भाव में हो तो प्रातः काल गाय को रोटी खिलाने से शुक्र का नीचत्व का प्रभाव और अशुभ प्रभाव समाप्त होता है ।

दूसरा ज्योतिष सूत्र : वास्तु दोष का उपाय

शास्त्रों में कहा गया है कि जिस घर में गाय पली होती है उस घर में वास्तु दोष स्वतः समाप्त हो जाता है । आज के दौर में घर में गाय पालना सभी के लिए संभव नहीं है जो लोग पाल सकते हैं वो जरूर पालें लेकिन जो लोग नहीं पाल सकते वो एक सुंदर सा मढ़ा हुआ गाय का चित्र घर की पूर्व या उत्तर की दीवाल पर लगाएँ । अगर Gau Mata की कोई सुंदर सी मूर्ति मिल जाती है तो उसको अपने घर के ड्राइंग रूम में रखें, हम लोग अगर कछुआ,Laughing Budha जैसी वस्तुएँ घर में रख सकते हैं तो जो सनातन धर्म में बताया गया है उसको मानकर Gau Mata को क्यों नहीं रख सकते ।

इस उपाय को करने से वास्तुदोष से राहत जरूर मिलेगी ।

तीसरा ज्योतिष उपाय : पित्र दोष शांति

सूर्य,चंद्र,मंगल या शुक्र की युति राहू से हो तो पित्र दोष होता है । यह भी मान्यता है कि सूर्य पिता का और मंगल रक्त का प्रतिनिधित्व करता है । सूर्य शनि,राहू या केतू के साथ कुंडली में स्थित हो या फिर दृष्टि से संबंध बना रहा हो तथा मंगल राहू या केतू के साथ हो तो पित्र दोष माना जाता है । जिस किसी की कुंडली में भी पित्र दोष होता है वो जातक जातिका अपने पूरे जीवन संघर्ष करती है । पित्र दोष इतना खतरनाक है कि अगर उसका उपाय ना किया जाये तो यह पीढ़ी दर पीढ़ी चलता ही जाता है जितना यह खुद को नुकसान देता है उस से ज्यादा संतान को नुकसान देता है ।

पित्र दोष वाले जातक जातिका अगर प्रतिदिन Gau Mata को रोटी,गुड,और चारा खिलाते हैं या अमावस्या को भी विशेष रूप से खिलाते हैं तो उनका धीरे धीरे पित्र दोष शांत होने लगता है ।

चौथा ज्योतिष उपाय : यात्रा पर जाते समय का उपाय

अगर यात्रा पर जाते समय Gau Mata सामने से आती हुई दिखाई पड़े तो उसे अपने दाहिने से होकर जाने देना चाहिए ऐसा करने से आपकी यात्रा सफल होगी ।

पाँचवाँ ज्योतिष उपाय : बुरे सपने के लिए उपाय

यदि रात को बुरे सपने दिखाई दें तो जातक जातिका को Gau Mata का नाम ले कर उन्हें मन ही मन प्रणाम करना चाहिए ।

छठा ज्योतिष उपाय : लंबी आयु के लिए उपाय

गाय के घी को शास्त्रों में आयु भी कहा गया है । जिन जातक जातिकाओं के हाथ में जीवन रेखा टूटी हुई हो उन्हें लंबी आयु के लिए तो वह गाय का घी ही दैनिक उपयोग में लें और गाय की पूजा करें ।

सातवाँ ज्योतिष उपाय : गुरु ब्रहस्पति का उपाय

यदि जन्मकालीन पत्रिका में गुरु नीच अवस्था में होता है,पाप गृह के प्रभाव से पीड़ित होता है या फिर बुरे भाव जैसे 6,8,12वें घर में बैठा होता है तो वह शुभ प्रभाव नही दे पाता है । किसी के भी सुखी जीवन के लिए गुरु का स्वस्थ और शुभ होना जरूरी है क्योंकि गुरु ही संतान का,शादी ब्याह का,धन का और ज्ञान का कारक होता है गुरु का पीड़ित होना मनुष्य का जीवन नर्क बना देता है ।

गाय के पीठ पर जो कूबड़ ( उठा हुआ भाग ) होता है वह गुरुदेव ब्राहस्पति होते हैं,पीड़ित गुरु वाले जातकों को नित्य Gau Mata के शिवलिंग रूपी कूबड़ के दर्शन करने चाहिए और गौ माता को गुड़ तथा चने की की दाल रख कर आटे की लोई खिलानी चाहिए ।

आठवाँ ज्योतिष उपाय : कमजोर सूर्य गृह और चंद्र गृह के लिए

जिस किसी की कुंडली में सूर्य गृह और चंद्र गृह कमजोर या पीड़ित अवस्था में हो उनको यह उपाय करना चाहिए । सूर्य के कमजोर होने सरकारी नौकरी में बाधा होती है और चंद्रमा के पीड़ित होने पर मन खराब रहता है और अवसाद की भी समस्या होती है । इसलिए सूर्य और चंद्र का कुंडली मे शुभ होना बहुत जरूरी होता है ।

गौ माता के नेत्रों में प्रकाश स्वरूप सूर्य और चंद्रमा का वाश होता है इसलिए जिन भी लोगों के सूर्य और चंद्रमा कमजोर होते हैं उनको Gau Mata के नेत्रों के दर्शन करने चाहिए ।

नवां ज्योतिष उपाय : नीच सूर्य का उपाय

अगर जन्म कालीन कुंडली में सूर्य नीच अवस्था में हो मतलब अगर तुला राशि मे सूर्य हो ( जिस घर मे सूर्य स्थित हो अगर वहाँ 7 नंबर लिखा हो ) तब भी उपाय के रूप में गौ सेवा करनी चाहिए और रविवार के दिन गाय को गुड़ खिलाना चाहिए ।

दसवां ज्योतिष उपाय : यात्रा पर जाते समय

अगर यात्रा पर जाते समय गौ माता अपने बछड़े को दूध पिलाती हुई दिख जाएँ तो दो मिनट रुक कर Gau Mata को प्रणाम करते हुए ही आगे बढ़ना चाहिए इस से यात्रा फलीभूत और सफल होती है ।

11 वां ज्योतिष उपाय : शादी को सफल बनाने का उपाय

शादी के महूर्त के लिए गौ धूलि बेला को बहुत शुभ माना गया है, जब दिन और रात मिल रही होती है उस समय को गौ धूलि बेला बोला जाता है । आज के समय में उस समय शादी होना बहुत मुश्किल होता है लेकिन जो लोग इस समय शादी करते हैं उनके लिए यह शुभ रहती है । जो लोग मंदिर में जा कर शादी करते हैं वो गौ धूलि बेला का चयन कर सकते हैं ।

चलते चलते अपनी बात :

Gau Mata को यूं ही माता नहीं कहा गया है वो हमारी पालनहार भी है पूज्य भी है । ज्योतिष के हिसाब से किसी भी कुंडली में सभी नौ गृह शुभ और बलवान नहीं हो सकते हैं,सिर्फ गौ माता की पूजा,सेवा और उनकी रक्षा करने से ही हमें पीड़ित ग्रहों के दुष्प्रभाव से छुटकारा मिल जाता है इसलिए सभी को गौ माता की सेवा और सम्मान जरूर करना चाहिए ।

लेख अगर आप को पसंद आया हो तो लाइक करें और गौ संदेश को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ।

अपने धर्म अध्यात्म और ज्योतिष के ब्लॉग से जुड़े रहने के लिए पेज को subscribe करना ना भूलें जिस से आप को लेखों की सूचना मिलती रहे इसके लिए लेफ्ट साइड में बने Bell Icon को दबा कर Notification को Allow कर दें ।

सनातन धर्म की जय हो ! गौ माता की जय हो !!

आप निम्न लेखों को भी पसंद कर सकते हैं :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top