2024 में सरकारी नौकरी कैसे मिले : Simple and Best ज्योतिषीय उपाय

सरकारी नौकरी कैसे मिले,ये सवाल हर युवा के दिमाग में नौकरी की उम्र आते ही सबसे पहले आता है । आज मैं इस लेख में इसी बारे में बात करूंगा । ज्योतिष आपके इस सवाल का कैसे जबाब दे सकती है पहले इस बात पर चर्चा करूंगा और अंत में सरकारी नौकरी के लिए सरल उपाय भी बताऊंगा धैर्य से लेख पर अंत तक बने रहिएगा ।

सभी सनातनी हिन्दू युवक युवतियों को पंडित योगेश वत्स का राम राम,नमस्कार ।

सबसे पहले कुछ बातें आप को समझनी भी होंगी और स्वीकारिनी भी होंगी । आप इस लेख पर आए हैं तो मैं यह मान कर चल रहा हूँ कि आप ज्योतिष में विश्वास करते हों या ना करते हों लेकिन ज्योतिष में रुचि जरूर रखते हैं । अक्सर जब मेरे पास कोई माँ बाप बच्चे की कुंडली ले कर आते हैं तो उनका पहला सवाल यही होता है कि मेरे बच्चे की किस्मत में सरकारी नौकरी है कि नहीं,दूसरा सवाल भले ही बच्चो की शादी को लेकर हो ।

पहली बात क्या सभी की किस्मत में सरकारी नौकरी होती है ? या फिर कोई भी नौकरी किसी की भी किस्मत में होती है ? मेरा स्पष्ट जबाब होगा कि आपके जन्म से पहले आपकी कुंडली बन जाती है और आप अपने जीवन में क्या करेंगे यह आप के प्रारब्ध से या पूर्व जन्मों के कर्मो से निर्धारित होता है । आप अपना जीवन यापन कैसे करेंगे यह पूर्व निर्धारित होता है, इसलिए पहली सलाह यह है कि आप किसी भी योग्य ज्योतिष को अपनी कुंडली दिखा कर यह दिशा निर्देश जरूर ले लें कि आपकी प्रगति किस रास्ते पर चल कर होगी नौकरी से या व्यापार से ।

यहाँ मैं लेख में कुछ उपायों के बारे में बताऊंगा जिस से अगर आप के भाग्य में किन्ही गृह दशाओं की वजह से सरकारी नौकरी में बाधा आ रही हो तो उसे दूर किया जा सके और आप अपने उद्देश्य में सफल हो सकें ।

नौकरी के देवता :

सबसे पहला सवाल आता है कि नौकरी के देवता कौन हैं ? हमारी कुंडली में नौ गृह होते हैं और हर गृह के पास अपने विभाग होते हैं । हर गृह अपने विभाग के हिसाब से ही फल देता है और अगर आपको फल नहीं देना है तो उसमें बाधा उत्पन्न करता है ।

हर गृह का अपना अलग देवता होता है जो उस गृह को रूल करता है या गवर्न करता है ।

किसी भी मनुष्य के कर्म या कार्य का विभाग शनि गृह के पास है जिसके देवता खुद शनि देव है । कोई भी जीव क्या कार्य करेगा उसके कार्य की प्रकृति क्या होगी वह निम्न स्तर का कार्य करेगा या उच्च स्तर का यह शनि देव ही निर्धारित करते हैं ।

सरकारी नौकरी कैसे मिले नौकरी के देवता शनि देव

सरकारी नौकरी के देवता कौन होते हैं ?

जैसा कि ऊपर बताया कर्म के देवता या नौकरी के देवता शनि देव होते हैं लेकिन सरकार से जुड़े कामों का विभाग सूर्य देव के पास है । इस तरह से कहें तो सरकारी नौकरी के देवता सूर्य देव हैं । शास्त्रों के अनुसार शनि देव को सूर्य पुत्र माना गया है इस तरह से नौकरी के विभाग पिता और पुत्र के पास हैं ।

सरकारी नौकरी के लिए आपकी कुंडली में सूर्य और शनि दोनों ही शुभ स्थित में और मजबूत होने चाहिए । अगर सूर्य और शनि में से कोई भी कमजोर या अशुभ स्थित में होंगे तो सरकारी नौकरी मिलने में परेशानी होगी । ऐसी स्थित में आपको धैर्य के साथ ज्योतिष के उपाय करके देखने चाहिए ।

आप सभी को एक बात उपाय बताने से पहले अवश्य कहना चाहूँगा कि ऐसी कोई कुंडली नहीं होती जिसमें सभी गृह कमजोर हों । आप सभी को उन ग्रहों के अनुसार अपने आप को ढालना चाहिए जो गृह आपके मजबूत हैं और इस जीवन में आपको वरदान देने आए हैं ।

सरकारी नौकरी के गृह देवता

नौकरी के लिए उपाय

  • सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले जातकों को सूर्योदय से पहले जागना चाहिए,देर तक सोने से सूर्य कमजोर होता है ।
  • किसी भी रविवार से प्रारम्भ करके तांबे के पात्र मे जल लेकर उसमें थोड़ा गुड,रोली,और लाल पुष्प डाल कर सूर्य देव को प्रतिदिन उगते सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए ।
  • किसी भी रविवार से प्रारम्भ कर आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ नियमित करना चाहिए ।
  • अगर सूर्य नीच हो तो नौकरी के लिए जाते समय गुड खाकर पानी पी कर जाना चाहिए ।
  • 800 ग्राम गेंहू और 800 ग्राम गुड़ रविवार से प्रारम्भ कर लगातार आठ दिन तक मंदिर में दान करना चाहिए ।
  • तांबे के सिक्के या तांबे के टुकड़े को आग में तपा कर नदी में प्रवाहित करें ।
  • रात में पाँच मूली सिरहाने रख कर सुबह मंदिर में दान कर दें ।
  • सर में कड़वा तेल लगाने से परहेज करें ।
  • फटे पुराने कपड़े और जूते चप्पल ना पहनें ।
  • शनिवार के दिन शनि देव के दर्शन कर छाया दान करें ।
  • पिता से संबंध अच्छे रखें और बुजुर्गों का सम्मान करें नहीं तो शनि और कमजोर होगा ।
  • दिन में संभोग बिलकुल ना करें ।
  • मांस मदिरा से परहेज करें ।

सरकारी नौकरी कैसे मिले : निष्कर्ष और सलाह :

निष्कर्ष यही है कि सरकारी नौकरी मिलने में मेहनत के साथ साथ भाग्य का भी बहुत हाथ होता है । आप को जो उपाय और सावधानियाँ बताई हैं उनमें से जो भी उपाय आप ज्यादा से ज्यादा कर सकते हैं वो पूरे विश्वास के साथ जरूर करते रहें । अपनी मेहनत और प्रयास लगातार जारी रखें । ईश्वर भी उन्ही का साथ देता है जिनमें सच्ची लगन और चाह होती है ।

अपनी बात :

लेख अगर पसंद आया हो तो लाइक करें,शेयर करें,कोई सवाल हो तो कमेन्ट सेक्सन में या मेल कर के पूछ सकते हैं । पेज से लगातार जुड़े रहने के लिए Bell Icon को दबा कर Notification को Allow करना ना भूलें ।

ये लेख भी पसंद कर सकते हैं :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top