Guru chandal yog; को योग क्यों कहा गया ? पित्र दोष,काल सर्प दोष, मांगलिक दोष, जैसे दोषों की तरह गुरु चांडाल दोष क्यों नहीं कहा गया ? सबसे पहले आप इस योग को ले कर डर निकाल दें। मेरा मानना है जहां गुरु होता है वहाँ कोई दोष हो ही नहीं सकता । मैं इस के प्रभाव को खारिज नहीं कर रहा बस ये कह रहा हूँ यह सब के लिए नुकसान देह नहीं हो सकता । आगे इसके बारे में बिन्दुवार लिखूंगा । आगे बढ्ने से पहले सभी sanatani, धार्मिक पाठकों का sanaatanmandir.com पर बहुत बहुत स्वागत है ।
गुरु चांडाल योग क्या है : What is guru chandal yog ?
प्रत्येक गृह चलायमान है । सभी गृह आपनी अपनी गति से ब्रह्मांड में लगातार घूम रहें हैं । इस यात्रा के दौरान वो एक दूसरे ग्रहों से मिलते रहते हैं अपने नियति समय के लिए । ग्रहों का आपस में मिलना या युग्म बनाने को ही योग कहते हैं । राहू देव को असुर या चांडाल कहा गया है । देव गुरु ब्रहस्पति और राहू जब गोचर वश मिलते हैं तब यह योग बनता है । इस योग को ही Guru Chandal Yog : का नाम दिया गया है । गुरु सर्वाधिक शुभ गृह माने गए हैं । राहू देव को सर्वाधिक अशुभ गृह की उपाधि प्राप्त है । ये इनका समान्य स्वभाव बताया गया है । एक बात सोचिए अगर कोई दुष्ट प्रकृति का इंसान मंदिर में जाता है तो भी क्या वह दुष्टता दिखाता है ? कहने का मतलब ये है कि अगर राहू देव भी आपकी कुंडली में अच्छे स्थान में अच्छे ग्रहों के साथ बैठे हैं तो वह बहुत बुरा नहीं करेंगे बल्कि अच्छा भी करेंगे ।
यह योग आपकी कुंडली में किस भाव में बन रहा है बहुत कुछ इसका प्रभाव इस बात पर निर्भर करेगा । आपके उस घर में जन्म कुंडली में और कौन से गृह बैठे हैं इस बात पर भी निर्भर करेगा । यहाँ इस लेख में आपको सामान्य नियम और जानकारी जरूर मिलेगी, जिस से इस योग के संकेतो को समझ आप लाभ उठा सकते हैं ।
Guru Chandal Yog 2023 :
इसी साल जब 22 अप्रेल को गुरु देव अपनी स्व राशि मीन को छोड़कर विचरण करते हुए मेष राशि में पहुचे थे तो Guru Chandal Yog; का निर्माण हो गया था । राहू देव पहले से मेष राशि में उपस्थित थे इसलिए गुरु के उसी घर में पहुचते ही यह गुरु चांडाल योग प्रभावी हो गया । यह योग 30 अक्टूबर 2023 तक प्रभावी रहेगा । 30 अक्टूबर के बाद जब राहू देव मेष राशि से निकल अपनी पिछली राशि मीन में प्रवेश करेंगे तब यह Guru chandal yog; समाप्त होगा ।
एक बात जो बहुत चुभ रही है,सोचा था उस पर चुप रहूँगा लेकिन जन मानस के हित में खुद को रोक नही पा रहा हूँ इसलिए लिख रहा हूँ ।
Google; के First Page, पर ज़्यादातर websites जिनकी प्रतिष्ठा है, तभी वो First page; पर हैं उन्होने राहू के बारे में लिखा है की राहू देव 30 अक्टूबर 2023 को मेष से निकाल कर वृष राशि में पहुँच जाएँगे तब चांडाल योग खत्म होगा । ये सही है 30 अक्तूबर को राहू अपना घर बदलेंगे क्या वो व्रष राशि में जाएँगे ? ऐसा उन websites, ने लिखा है की 30 अक्टूबर राहू देव वृष में गोचर कर जाएँगे । क्या उनको नहीं मालूम अप्रेल 2022 में राहू मेष राशि में वृष से ही आए थे तो क्या दोबारा वृष राशि में चले जाएँगे तब तो फिर एक साल बाद गुरु चांडाल योग फिर से बन जाएगा । पहले सोचा भूल वश लिख गया होगा फिर देखा दूसरे लेख में भी लिखा है । दूसरी साइट पर भी यही हाल था लगता है सब बस लिख रहे हैं एक दूसरे को देख । चूंकि वो पहले पेज पर Rank हैं तो सही गलत कुछ भी लिखें वो सही ही माना जाएगा । हमारी जैसी नयी साइट जल्दी rank, होती नहीं तो बात भी दबी रह जाती है,और आम जन मानस को सही सूचना भी नाही पाहुच पाती ।
माफ करिएगा मैं मुद्दे से भटक गया था लेकिन जरूरी था इसलिए बताया ,आगे बढ़ता हूँ ।
कब खत्म होगा गुरु चांडाल योग :
30 अक्टूबर को जब राहू देव मेष राशि से निकलकर, काल पुरुष कुंडली की बाहरवीं राशि यानि मीन राशि में प्रवेश करेंगे तब गुरु चांडाल योग खत्म होगा । नव गृह में से दो गृह हमेशा उल्टे चलते हैं राहू और केतू । इसलिए राहू आगे वृष में ना जाकर पीछे लौटेंगे और मीन राशि में आते ही सभी को गुरु चांडाल दोष से मुक्ति मिलेगी ।
क्या हैं गुरु देव :
मेरा पिछला लेख गुरु पर ही था जो मैंने Guru Purnima : विषय पर लिखा था जो लोग पढ़ने के इच्छुक हों वो इस लेख के नीचे दिये हुए लिंक पर जा कर पढ़ सकते हैं । गुरु नव गृह में सबसे शुभ गृह माने गए हैं । जिसकी कुंडली में गुरु शुभ स्थित में और मजबूत होते हैं उसकी कुंडली के बाकी दोषों में काफी न्यूनता आ जाती है या फिर दोष पूरी तरह प्रभावी नहीं रहते । गुरु ज्ञान,विध्या ,संतान,संपत्ति,पद,प्रतिष्ठा का कारक है,ज्योतिष में सबसे ज्यादा विभाग गुरु ही के पास हैं । जिसका गुरु खराब होता है उसको पूरे जीवन अभाव,दुख,दरिद्रता का सामना करना पड़ता है । उसको यश की प्राप्ति नहीं होती । वो किसी का भी भला करे तो उसको श्रेय नहीं मिलता, ये पिछले जन्म में गुरु का, पंडित का अपमान का प्रभाव होता है जो इस जन्म में खराब गुरु के रूप में मिलता है । पुखराज गुरु देव का रत्न है,पीला रंग गुरु को प्रिय है । भगवान विष्णु आराध्य देव हैं । गुरु एक राशि में एक साल तक रहते हैं ।
क्या हैं राहू देव :
राहू सिर्फ सर हैं । धड़ केतू के पास है । राहू धुंवा है,भ्रम है,ना दिखने वाली चीजें राहू हैं, इंटरनेंट को भी राहू प्रतिनिधित्व करता है,विदेश को भी राहू ही दर्शाता है । राहू से प्रभावित व्यक्ति कभी छोटा नहीं सोचता उसे जल्दी संतुष्टि नहीं मिलती । जुआ,शराब,नशाखोरी ये सब राहू के विभाग हैं । राहू को पापी गृह माना गया है लेकिन कलयुग में जिसका राहू अच्छा और मजबूत होता है उसको वो फर्श से अर्श तक पाहुचा सकता है । राहू अपने रिजल्ट चाहे वो अच्छे हों या बुरे बहुत तेजी से और अचानक से देता है । यह एक राशि में लगभग 18 माह तक रहता है । इसका रत्न गोमेद है ।
Guru Chandal Yog Effects : विभिन्न राशियों पर प्रभाव
मैंने ऊपर गुरु और राहू के बारे में थोड़ा थोड़ा पहले इसलिए बताया कि जिससे आप समझ सकें कि विभिन्न गुण धर्म वाले गृह जब मिलते हैं तो क्या और कैसे वरताव करेंगे । आगे मैं प्रत्येक राशि के बारे में कुछ संकेत दूँगा जिससे आप समझ सकेंगे कि आप की लाइफ के कौन से भाव इस दौरान प्रभावित रहेंगे । आपके राहू और गुरु अगर शुभ प्रभाव में होंगे तो आपको उन भावों के शुभ प्रभाव मिलेंगे जहां पर यह योग बन रहा है । अगर आपकी जन्मकालीन कुंडली में गुरु और राहू अशुभ प्रभाव में होंगे और यह गोचर भी अगर आपके अशुभ भाव में हो रहा होगा तो Guru Chandal yog,का प्रभाव आपको अक्तूबर तक दुखी कर देगा ।
मेष राशि 2023 : Guru Chandal Yog :
आपके प्रथम भाव में ही योग बन रहा है । आपकी लगन जो आप स्वयं हैं। आपके शरीर का ऊपरी भाग । आपको अपने भाग्य का साथ मिलेगा,पिता से सहयोग मिलेगा । लंबी दूरी की यात्राएं होंगी। यात्राएं धार्मिक भी हो सकती हैं,गंगा स्नान का सौभाग्य प्राप्त हो सकता है । आप बड़ी बड़ी योजनाएँ बनाएँगे बड़े बड़े सपने आपको सोने नहीं देंगे । विदेश से आपको लाभ प्राप्त हो सकता है । ये फल आपको तभी मिलेंगे जब आप के गुरु शुभ हों और राहू देव भी सपोर्ट कर रहे हों नहीं तो यही विभाग आपके लिए निगेटिव होंगे ।
वृषभ राशि 2023: Guru Chandal Yog :
इस राशि वालों को सबसे पहले एक चेतावनी देना चाहूँगा जिनके भी गुरु देव अशुभ स्थित में हैं और राहू भी निगेटिव हैं और जो लोग सरकारी सेवाओं में हैं वो लोग घूसख़ोरी से बचें । यह योग आपको फंसा सकता है आपका कोई विरोधी ही आप को जाल में फंसा के जेल यात्रा तक करा सकता है । जिन जातकों के यह गृह शुभ हैं तो वह आपको विदेश से धन लाभ करा सकते हैं । जो लोग इन्टरनेट के माध्यम से व्यापार कर रहे हैं और उनके क्लाइंट विदेश से हैं तो उनको अचानक से धन लाभ हो सकता है । इस दौरान राहू आपको बेडरूम प्लेजर भी दिलवा सकता है लेकिन ध्यान रहे आप पकड़े भी जा सकते हैं ।
मिथुन राशि 2023 ; Guru Chandal Yog ;
मिथुन राशि वाले जातकों के जिनके गुरु जन्मकालीन कुंडली में शुभ हैं उनके लिए यह समय बहुत अच्छा है । जिनकी अभी तक शादी नहीं हुई थी उनकी शादी इसी योग में हो जानी चाहिए । जिनकी शादी हो चुकी है उनके पति या पत्नी को एक दूसरे के द्वारा लाभ मिलेगा । आप अगर कारोबार से जुड़े हैं तो आपके लिए यह लाभ का समय है । सामाजिक दायरा बढ़ेगा । जो लोग सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं वो जम कर काम करें अक्टूबर तक का समय उन्हें पैसा दे सकता है । जिनको अप्रेल से निगेटिव रिजल्ट मिल रहे हैं वो समझ लें कि उनकी कुंडली में इन दो ग्रहों में से कोई ना कोई गृह खराब स्थित में है । वो ज्योतिष से सलाह ले कर उपाय करें लाभ मिलेगा ।
कर्क राशि 2023; Guru Chandal Yog :
कर्क राशि वाले लोगों के लिए यह योग सबसे ज्यादा उनके कार्य क्षेत्र में प्रभाव डालेगा । उनका कार्य छेत्र का दायरा बढ़ सकता है । नये दरवाजे कार्य के लिए खुल सकते हैं । सामाजिक पहचान मिल सकती है । जिनको नौकरी की तलाश थी उनको नौकरी मिल सकती है । पिता के सहयोग से उन्नति हो सकती है । अगर आपके गुरु आपके साथ नहीं मतलब सहयोग नहीं कर रहे तो आप को जो छेत्र बताए हैं उन्ही में आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है,आप कुंडली दिखा उपाय करेंगे तो आराम मिलेगा । और लाभ भी हो सकता है।
सिंह राशि 2023: Guru Chandal Yog :
सिंह राशि वाले लोगों के लिए यह समय धार्मिक कारों में संलग्न हो कर अपना भाग्य बनाने का है । आप इस दौरान लंबी तीर्थ यात्रा पर जा सकते । गुरु के दरबार में जा सकते हैं । धार्मिक आयोजन में भाग ले सकते हैं । ये वो समय है जब आप अपने वर्तमान कर्म से पिछले कर्मों का हिसाब चुकता कर सकते हैं अगर कोई पिछले जन्म में कमी रही है तो इस जनम में सुधार सकते हैं । आप जो भी करेंगे उसका लाभ आप को मिलेगा और आप की संतान को भी मिलेगा । इस दौरान आप को परलौकिक विज्ञान में रुचि बढ़ेगी । तंत्र मंत्र में रुचि बढ़ेगी । इस दौरान आपकी लाइफ में घटनाएँ अचानक से होंगी ये लाभ दायक भी हो सकती हैं और हानी कारक भी यह आपकी जन्म कुंडली पर निर्भर करेगा ।
कन्या राशि 2023 : Guru Chandal Yog :
कन्या राशि वालों के लिए यह समय अच्छा नहीं । माता को कष्ट हो सकता है इस दौरान उनके स्वास्थ का विशेष ध्यान रखें । वाहन चलाते समय सावधानी रखें । जो लोग रिसर्च की फील्ड या इंश्योरेश फील्ड से जुड़े हैं उनको कुछ फायदा हो सकता है । इस दौरान घर का वातावरण अच्छा नहीं रहेगा अगर राहू आपका निगेटिव है तो बहुत ध्यान देने की जरूरत है । आप को इस दौरान मौका लगे तो गंगा स्नान को जरूर जाना चाहिए । राहू शांति के और भी उपाय जरूर करें ।
तुला राशि 2023 : Guru Chandal Yog :
तुला राशि शुक्र के स्वामित्व वाली राशि है । इसके मालिक असुरों के देव शुक्राचार्य हैं । इस राशि के लोगों के ऊपर जब राहू का समय आता है तो वह गलत आदतों में पड़ जाते हैं । लेकिन आर्थिक रूप से यह समय उनके लिए नुकसानदायक नहीं होता है । अगर गुरु और राहू की स्थित जन्मकालीन अच्छी है तो यह समय छोटी छोटी यात्राओं से फायदा उठाने का है । जो लोग व्यापार में हैं उनका व्यापार इस समय बढ़ सकता है । जिनकी शादी की उम्र है उनकी इस दौरान शादी भी हो सकती है । जिनकी कुंडली में राहू और गुरु निगेटिव हैं वो मेरिड लाइफ में छोटी छोटी बातों को लेकर विवाद में उलझे रह सकते हैं । अगर ध्यान ना दिया तो स्थित खराब भी हो सकती है ।
वृश्चिक राशि 2023 ; Guru Chandal Yog :
इस राशि वाले लोगों के पैसे संपत्ति को लेकर विवाद बढ़ सकते हैं । यह विवाद आपकी बोली बातचीत के कारण और खराब स्थित में पहुँच सकते हैं । अगर प्रेम संबंध में हैं तो प्रेम सम्बन्धों पर असर पड़ेगा । कोई तीसरा आकर इसमें और घी डालेगा,किसी भी तीसरे इंसान से सावधान रहें उसकी नियति आपके प्रति ठीक नहीं होगी । इस राशि के लोगों की संतान के स्वास्थ को लेकर चिंताएँ बढ़ेंगी । डाक्टर भी रोग खोज नहीं पाएंगे वो भी भ्रमित करेंगे इधर उधर अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं । आपके अगर कोई गुरु हैं तो उनकी शरण में जाएँ वहाँ से रास्ता मिलेगा ।
धनु राशि 2023 : Guru Chandal Yog :
धनु राशि के लोगों के लिए यह समय अच्छा है । अगर उनके गुरु किसी दुष्प्रभाव में नहीं हैं । आपके भाग्य से और कर्मों से आपकी संतान को फायदा होने जा रहा है । उनकी शिक्षा को लेकर जो अभी तक चिंता थी उस से राहत मिलेगी उनका अच्छी जगह एडमीशन हो सकता है । इस राशि के लोगों के नये प्रेम संबंध बन सकते हैं, पुराने और मजबूत हो सकते हैं । जो लोग संगीत के छेत्र में हैं उनके कार्य का विस्तार हो सकता है । मनोरंजन के छेत्र के लोगों के लिए भी संभावनाएं बेहतर निकाल के सामने आएंगी । जो लड़कियां शादी चाहती हैं वो किसी सही समय से गुरुवार का व्रत शुरू कर दें एक साल के अंदर फल मिलेगा ।
मकर राशि 2023 ; Guru Chandal Yog :
जो लोग विदेश में रहते हैं उनके लिए यह घर लौटने का अच्छा समय है । जो लोग यहा रहते हैं उनके छोटे भाई बहनो से संबंध खराब हो सकते हैं जिसके कारण घर का माहोल बिगड़ सकता है । छोटी छोटी यात्राएं अचानक से बढ़ जाएंगी । जो लोग लंबी बीमारी के कारण अस्पताल में थे वो घर वापिस आ सकते हैं । मकर राशि वालों के लिए कोई बहुत अच्छा समय नहीं है । इस राशि के लोग लगातार शनि देव की शरण में रहें उनकी पूजा करें दान की अवश्यकता उनको नहीं है बस दर्शन कर के पूजा करें ।
कुम्भ राशि 2023 : Guru Chandal Yog
कुम्भ राशि के लोग इस दौरान घूमने फिरने में ज्यादा रहेंगे यह उनके लिए यह फायदे का भी सौदा हो सकता है । अगर गुरु खराब स्थित में नहीं है तो इस दौरान छोटे भाई बहनो से संबंध प्रगाढ़ होंगे । जो लोग मीडिया से , प्रकाशन से , इन्टरनेट मीडिया से , लेखन से जुड़े हुए हैं उनका इन महीनो में काम का विस्तार होगा । नाम भी मिलेगा बस राहू को थोड़ा साध के रखें अतिउत्साह से बचें इस दौरान आप लोग खुद को ऊर्जा से भरा हुआ पायेंगे । बस अति उत्साह से बचें राहू देव बड़े बड़े सपने एक झटके में तोड़ देते हैं । समय खराब नहीं है बस दिमाग पर सफलता को हावी ना होने दें ।
मीन राशि 2023 : Guru Chandal Yog :
मीन राशि के लोग अपनी बुद्धि विवेक से इस दौरान पैसा बना सकते हैं । बस जबान पर काबू रखें । इस दौरान आपकी वाणी खराब हो सकती है जिसके कारण आप नुकसान उठा सकते हैं । बाकी धन के मामले में समस्या नहीं होगी । अगर आपका गुरु अच्छा है तो इस दौरान आप अपने कार्य से खूब पैसा बनाएँगे । लेकिन पैसा आपके पास रुकेगा कि नहीं, ये राहू देव की स्थित पर निर्भर करेगा । अगर राहू देव ने भटका दिया तो, या तो पैसा आप गलत जगह लगा सकते हैं या खाने पीने मौज मस्ती में खर्च भी कर सकते हैं ।
गुरु चांडाल योग के उपाय : Guru Chandal Yog Remedies :
अपने गुरु को मजबूत करें,लक्ष्मी नारायण की उपासना करें,भगवान के किसी भी अवतार के सामने विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें ।
Guru Purnima, पर गुरु के स्थान पर जाकर उनका आशीर्वाद लें, उनका विधि विधान से पूजन करें दान करें ।
जब भी मौका मिले किसी तीर्थ स्थान में जा कर गंगा स्नान करें ।
बहती हुई नदी में कच्चा कोयला प्रवाहित करें ।
काले कपड़े में बांध कर काले तिल और जौ भी प्रवाहित कर सकते हैं
शनिवार को किसी भी भैरव मंदिर में जाकर पूजा करें उनका दान करें, मंदिर के पुजारी को अपनी श्रद्धा अनुसार दान कर के जरूर आयें ।
माथे पर हमेशा केसर का या पीला टीका जरूर लगाएँ इस से गुरु मजबूत होते हैं ।
अपने पास के मंदिर में जब भी मौका लगे जरूर जाएँ ।
आखिरी बात :
मैंने लेख को जहां तक हो सका है सरल भाषा में रखा है जो आम जन मानस को समझ आए, जिस से उनका इस योग को लेकर डर निकल सके । मैं यह मान के चला हूँ की आप के जन्म कालीन गुरु और राहू अच्छे हैं उसी के अनुसार फल लिखे हैं । फल ऐसे ही मिलेंगे बस जीतने गृह कमजोर होंगे फल भी उतने कम मिलेंगे अगर गृह बिलकुल निगेटिव है तो फल विपरीत हो जाएंगे लेकिन उसी मामले में फल विपरीत होंगे जो मैंने यहाँ लिखे हैं ।
इस स्थित में आप अपने पास के ज्योतिष से संपर्क कर दिखवा लें की किस गृह के कारण समस्या है उसका उपाय करें भैरव बाबा कल्याण करेंगे ।
हम सभी sanatani, अपनी संस्कृति पर गर्व करें, जाति पांति का भेद भाव छोड़ें,हम सब हिन्दू हैं उस पर गर्व करें । एक दूसरे का सहयोग करें ।
लेख पसंद आया हो और समझते हों की यह दूसरों के लिए भी लाभदायक हो सकता है तो इसे शेयर करने में संकोच ना करें । आपका एक शेयर किसी को रास्ता दिखा सकता है ।
ॐ नमः शिवाय
You May Also Like :
साप्ताहिक राशिफल Click Here
नवधा भक्ति रामायण चौपाई Click Here
बालकांड रामायण चौपाई Click Here
Sade Sati : अब और सावधानी की जरूरत CLICK HERE
Bahut acha lekh , or vistaar se bataya gaya hai.🙏🙏
Dhanyawad 🙏🙏
Useful information.
Pingback: MESH RASHI : आपका साहस ही आपका वरदान है ; - SANATANI HINDU : सभ्यता और समाज
Pingback: Vrishabha Rashi : वृष राशि आपकी जिद ही आपकी जीत का Formula है । - SANATANI HINDU : सभ्यता और समाज
आपने गुरु-चाँडाल योग पर विस्तार से लिखा और समझाया है। ज्ञानवर्धक लेख।
धन्यवाद ।
Pingback: धनु राशि वालों की किस्मत : Luck Of Sagittarius : - सनातनी हिन्दू : सभ्यता और समाज