वृषभ राशि के दिन कैसे चल रहे हैं : 2024 is Super ?

वृषभ राशि के दिन कैसे चल रहे हैं ? आज इस लेख में इसी सवाल का ज्योतिषीय विश्लेषण करने जा रहा हूँ ? लेख पूरा पढ़ेंगे तो इस सवाल का जबाब जरूर मिलेगा ।

नमस्कार,राम राम !!! मैं पंडित योगेश वत्स सभी सनातनी भाई बहनों का अपने ब्लॉग में स्वागत करता हूँ । जिन भी भाई बहनो को वैदिक ज्योतिष,धर्म अध्यात्म में रुचि है,जो नियमित इस पर लेख पढ़ना चाहते हैं वो पेज के Subscription Bell को दबा कर Notification को Allow कर सकते हैं ।

लेख अगर पसंद आए तो पढ़ने के बाद Like कर सकते हैं Share कर सकते हैं Star Rating भी दे सकते हैं ।

जो भी सनातनी भाई बहन पेज के प्रचार प्रसार हेतु आर्थिक सहयोग या दान करना चाहे वो यहाँ Click कर अंश दान वाले पेज पर जा सकते हैं वहाँ से आप सहयोग कर सकते हैं ।

Know Taurus Sign : वृषभ राशि के बारे में –

वृषभ राशि एक स्थिर श्रेणी की राशि है,मतलब इस राशि के लोग अपनी सोच में,अपने विचारों में स्थिर रहते हैं,वो अपने विचारों को जल्दी नहीं बदलते,इस राशि के लोग जो एक बार ठान लेते हैं वह पूरा कर के ही दम लेते हैं । इस राशि का चिन्ह बैल या सांड होता है,यह लोग बहुत मेहनती और अपनी ही धुन में मस्त रहते हैं,यह अपनी तरफ से किसी को छेड़ते नहीं और अगर इन्हें छेड़ा जाये तो फिर यह छोड़ते भी नहीं ।

यह राशि पृथ्वी तत्व वाली राशि है इसलिए इस राशि के लोग गंभीर पृकृति के होते हैं जल्दी किसी के साथ खुलते नहीं बहुत कम लोगों को अपना मित्र बनाते हैं । इनको दुख हो या खुशी यह जल्दी जाहिर नहीं करते । इनके पेट की बात बाहर निकाल पाना बहुत मुश्किल होता है चाहे वो बात इनकी हो या दूसरे की । यह गुण पृथ्वी तत्व के कारण आता है ।

इस राशि के मालिक शुक्र देव होते हैं ।

चलिये अब लेख के मुख्य विषय पर चलते हैं । अगर ऊपर बताए हुए गुण आपसे मिलते हैं तो या तो आपकी राशि वृषभ होगी या लगन वृषभ होगी,आइये जानते हैं वृषभ राशि वृषभ राशि के दिन कैसे चल रहे हैं ? आपकी राशि वृषभ  हो अथवा आपकी लगन वृषभ हो यह लेख आप दोनों के लिए है ।

वृषभ राशि के दिन कैसे चल रहे हैं ?

किसी भी राशि के दिन या वर्तमान की स्थित को समझने के लिए तीन ग्रहों को समझना और उनकी स्थित को समझना बहुत आवश्यक होता क्योंकि यह तीन गृह होते हैं शनि देव,गुरु देव और राहू देव  यह तीनों गृह लंबे समय तक एक ही राशि में रहते हैं,शनि देव ढाई साल तक,राहू देव डेढ़ साल तक और गुरु देव बृहस्पति एक साल तक एक ही राशि में रहते हैं और यही गृह मुख्य रूप से अच्छे बुरे दिनों के लिए जिम्मेदार होते हैं ।

वैसे तो राशि के मालिक शुक्र देव की स्थित पर भी विचार करना आवश्यक होता हैं क्योंकि अच्छे या बुरे दिन भोगने तो लगन को ही पड़ते हैं । लेकिन यह ज्यादा दिन तक एक राशि में नहीं रहते तो इनका प्रभाव बदलता रहता है ।

वृषभ राशि के दिन कैसे चल रहे हैं ? इसको समझने के लिए पहले तीनों ग्रहों को समझते हैं जिससे काफी सवालों के जबाब आप को मिल जाएँगे

शनि देव :

वृषभ राशि के दिन कैसे चल रहे हैं : शनि देव का प्रभाव

कर्म फल दाता और न्याय के देवता शनि देव वृषभ राशि के दसम स्थान में 17 जनवरी 2023 से विराजमान हैं जो अभी डेढ़ साल तक यहीं पर विराजमान रहने वाले हैं ।

वृषभ राशि वाले लोगों के लिए शनि देव सबसे योगकारक गृह हैं क्योंकि ये आपकी राशि के नवं और दसम भाव के मालिक बनते हैं,नवां भाव भाग्य का और दसम भाव कर्म का होता है इसलिए शनि देव वृषभ राशि के लिए भाग्य और कर्म के मालिक हैं ।

इनका दसम भाव में विराजित होना हर लिहाज से अच्छा है क्योंकि आपके भाग्य के मालिक आपके कर्म स्थान में बैठकर आपको भाग्य का सहारा दे रहे हैं,इस लिहाज से आप जो भी काम कर रहे हैं उसमें आपको भाग्य का साथ मिल रहा होगा । आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा को शनि देव बढ़ाएँगे इस लिहाज से आपका वर्तमान समय और आने वाला डेढ़ साल आपको  एक अलग मुकाम पर ले जाने वाला साबित होगा ।

आपको ध्यान रखना होगा शनि देव लगभग 30 साल बाद इस घर में आए हैं तो आप को ज्यादा से ज्यादा मेहनत करके इसका लाभ उठाना चाहिए क्योंकि शनि कर्म के देवता हैं आप जितना काम करेंगे उतना वो खुश होंगे ।

राहू देव :

वृषभ राशि के दिन कैसे चल रहे हैं : राहू देव का प्रभाव

वृषभ राशि वाले लोगों के लिए राहू देव भी बहुत महत्वपूर्ण गृह हैं ज़्यादातर लोग राहू का नाम सुन कर ही डर जाते हैं लेकिन वृषभ राशि वाले लोगों को राहू देवता से बिलकुल भी नहीं घबड़ाना चाहिए उसके आपको दो कारण बता रहा हूँ जिससे आप बिलकुल मेरी बात से संतुष्ट हो जाएँगे

पहली बात : आपकी राशि के मालिक असुरों के,दैत्यों के या राक्षसों के गुरु शुक्राचार्य हैं । राहू कौन है ? राहू को देवता की उपाधि तो बाद में मिली है तो वो राक्षस ही …… और आपके राशि के मालिक उनके गुरु शुक्र देव हैं तो वह शुक्र देव को पीड़ा कैसे दे सकते हैं ?

दूसरी बात : राहू को शास्त्रों में शनिवत बताया गया है मतलब शनि की तरह फल देने वाला । शनि देव तो वृषभ राशि वालों के लिए सबसे शुभ गृह हैं तो फिर राहू देव भी आपके लिए शुभ ही हुए ।

राहू देव की वर्तमान स्थित :  राहू देव वर्तमान में आपके 11 वें भाव में विराजमान हैं और यह लगभग आने वाले 1 साल तक यहीं रहने वाले हैं ।

राहू देवता के 12 घरों में से सबसे शुभ घर तीन होते हैं तीन,छह और ग्यारह,इन्हीं तीन शुभ घरों में से एक शुभ घर 11वें में राहू देव विराजमान हैं इस तरह से राहू का लाभ भाव में विराजमान होना आपको अचानक से आर्थिक लाभ कराएगा,11वां घर सामाजिक कार्यों से भी लाभ को दिखाता है जो लोग राजनीत की फील्ड से जुड़े हैं उनको राहू बहुत बड़ा फायदा कराएगा ।

जो लोग सोशल मीडिया से जुड़कर काम कर रहे हैं उनके लिए आने वाला एक साल बहुत बदलाव लेकर आने वाला है उनको सोशल मीडिया से बहुत लाभ हो सकता है ।

एक बात हमेशा ध्यान रखे राहू कभी छोटा नहीं देता हमेशा बड़ा देता है ,चाहे वो फायदा हो या नुकसान इसीलिए राहू के रिजल्ट हमेशा बड़े आते हैं राहू ही एक गृह है जो आदमी को फर्श से अर्श तक और अर्श से फर्श तक पहुंचा सकता है ।

राहू देव का लाभ स्थान में होना आप के लिए हर लिहाज से लाभकारी है ।

गुरु देव बृहस्पति :

वृषभ राशि के दिन कैसे चल रहे हैं : गुरु का प्रभाव

वृष राशि वाले लोगों के लिए गुरु देव एक योगकारक गृह तो नहीं लेकिन लाभ भाव के स्वामी होने कारण एक महत्वपूर्ण गृह हैं वैसे भी गुरु देव ज्ञान,संपत्ति और संतान के कारक गृह हैं इसलिए इनकी स्थित का विचार करना बहुत महत्वपूर्ण है,इसके साथ ही यह एक साल तक एक राशि में रहते हैं जिसके कारण इनका प्रभाव हर जातक पर पड़ता है ।

गुरु देव पिछले अप्रेल से आपके 12वें घर में गोचर कर रहे हैं और 1 मई 2024 तक यहीं रहने वाले हैं । 12वां भाव व्यय भाव बोला जाता है जिसे शुभ भाव नहीं माना जाता है । सबसे शुभ गृह का सबसे अशुभ स्थान में होना आपको परेशान कर रहा है ।

आपको कहीं से भी जो लाभ होता है वह खर्च हो जाता है,संतान को लेकर भी चिंताएँ रहती हैं उसके ऊपर खर्च भी हो रहा होगा । जो लोग पढ़ाई कर रहे हैं उनको भी ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही होगी ज्यादा मेहनत के बाद भी जो याद करते होंगे वो याद नहीं रहता होगा ।

अभी यही स्थित 30 अप्रेल तक रहने वाली है 1 मई से स्थितियों में बदलाव आना प्रारम्भ होगा जो अगले साल तक जारी रहेगा ।

वृषभ राशि वाले कब तक परेशान रहेंगे ?

वर्तमान में गुरु गृह को छोड़कर बाकी मुख्य गृह शनि और राहू शुभ स्थान में गोचर कर रहे हैं । गुरु देव बृहस्पति भी 1 मई से आपकी ही राशि में आ जाएँगे जिसके बाद आपकी परेशानी लगभग समाप्त हो जाएगी ।

जिन लोगों की जन्म कालीन कुंडली में शनि और राहू की स्थित मजबूत नहीं है उन लोगों को वर्तमान में भी परेशानी हो सकती है । जिन लोगों की परेशानी लंबे समय से चल रही है वो अपनी कुंडली किसी योग्य ज्योतिष को दिखा कर उस गृह के उपाय जरूर करें जिस से उन्हे राहत मिलेगी

जिन जातकों की वर्तमान में किसी ऐसे गृह की महादशा या अंतर्दशा चल रही है जो उनकी कुंडली के लिए योगकारक नहीं उस स्थित में भी आपको परेशानी हो सकती है । जिन जातकों की मंगल की महादशा चल रही है उन लोगों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है वो मंगल के उपाय जरूर करें । वृषभ राशि वाले लोगों के लिए मंगल की महादशा या अंतर्दशा विशेष कष्टकारी होती है । ऐसे जातकों को ज्योतिषीय सलाह जरूर लेनी चाहिए ।

वृषभ राशि के दिन कैसे चल रहे हैं ? लेख पर कोई सवाल हों तो आप Comment कर पूछ सकते हैं ।

संबन्धित लेख : लिंक पर Click करें 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top