मंगल गोचर 2023: किसका होगा ? जंगल में मंगल ;

18 August को ग्रहों के सेनापति मंगल देव पहुँच रहे हैं बुद्ध देव की राशि कन्या राशि में। मंगल देव किस किस राशि का करेंगे,जंगल में मंगल ? आने वाले डेढ़ महीने तक देंगे किसको अपना आशीर्वाद ।

मैं पंडित योगेश वत्स सभी सनातनी हिन्दू ; भाई बहनों का अपने ब्लॉग पर बहुत बहुत स्वागत करता हूँ ।

ग्रहों के सेनापति मंगल देव 18 अगस्त को राशि परिवर्तन कर रहे हैं वो 18 अगस्त से 3 अक्तूबर तक बुद्ध देव से शासित राशि कन्या में विराजमान रहेंगे । यह डेढ़ महीने का समय किन किन राशियों के लिए शुभ फलदायक होगा इसी बात की चर्चा मैं अपने इस लेख में करूंगा । पहले संक्षेप में मंगल देव को समझेंगे उसके बाद भाग्यशाली राशियों की चर्चा करूंगा ।

मंगल गृह क्या है ?

ज्योतिष शास्त्र में मंगल गृह को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है । भले मंगल गृह की गिनती पाप गृह या क्रूर गृह में होती हो फिर भी इनको ग्रहों का सेनापति बनाया गया । सेनापति उसी को बनाया जा सकता है जो बहादुर हो,ऊर्जावान हो, जुझारू हो । ये सभी गुण मंगल में हैं तभी मंगल जिन राशियों का मालिक होता है उन राशि वाले लोगों में यह सभी गुण पाये जाते हैं । मंगल का एक नाम भौमाय भी है क्योंकि यह भूमि के पुत्र हैं इसीलिए इनको भूमि का कारक माना गया है, जिन लोगों का भी मंगल शुभ स्थित में होता है उनको जमीन का काम करना लाभदायक रहता है । जो लोग भी सेना या पुलिस में होते हैं या अन्य सुरक्षा सेवाओं में होते हैं उनका मंगल शुभ और मजबूत स्थित में होता है ।

जिन लोगों की कुंडलियों में मंगल, दोष युक्त होता है उनका वैवाहिक जीवन कष्टकारी ही रहता है ।

18 अगस्त से 3 अक्तूबर के बीच जब मंगल कालपुरुष की कुंडली के छठे भाव में गोचर कर रहे होंगे तो किन किन राशियों पर अपना आशीर्वाद बरसाएँगे किस किस का जंगल में मंगल, करेंगे उन राशियों का आगे विश्लेषण करूंगा ।

मेष राशि : Mesh Rashi

मेष राशि

कालपुरुष की कुंडली की प्रथम राशि मेष है । मेष राशि के मालिक मंगल देव हैं और उनके लग्नेश बनते हैं । चूंकि आप लोगों के लग्नेश हैं तो लग्नेश का गोचर हमेशा महत्वपूर्ण होता है,मैं यहाँ चर्चा भी इसीलिए कर रहा हूँ न की इसलिए कि यह गोचर आप को विशेष फल देने जा रहा है । इस गोचर के फल निश्चित रूप से आप के लिए मिश्रित होंगे । जो लोग कोर्ट कचहरी, सेना,पुलिस,स्वास्थ सेवाओं से जुड़े होंगे और जिनकी जन्मकालीन कुंडली में मंगल,शुभ स्थान में मजबूत हो कर बैठे होंगे उनके लिए यह गोचर शुभ फल देने वाला और मंगल कारी होगा ।

आप लोगों को कोर्ट कचहरी,मुकदमे,मे फायदा मिल सकता है किसी केस का निर्णय आप के पक्ष में आ सकता है । जो लोग पुलिस या सेना में हैं उनको इस दौरान अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं अगर कोई प्रमोशन रुका हुआ था तो वह हो सकता है । उच्च अधिकारियों का सहयोग और समर्थन मिलेगा जिस से आप अपने आप को उत्साह से भरा हुआ पाएंगे ।

जो लोग विदेश में जॉब के लिए जाना चाह रहे हैं तो इस दौरान जा सकते हैं या जिनको अभी तक वीजा नहीं मिल रहा था उनको मिल सकता है ।

जिन लोगों का लग्नेश कुंडली मे पीड़ित अवस्था में है मतलब अगर जन्मकालीन कुंडली में मंगल पाप प्रभाव में है तो उन लोगों को इस दौरान सावधान रहने की सलाह दी जाती हैं । अपनी वाणी पर संयम रखें,वाहन सावधानी से चलाएं । जो लोग ब्लड प्रेशर या हार्ट के मरीज है वो नियमित दवा लें और सावधानी बरतें । अपने पिता और ससुराल पक्ष के परिवारी जनों के भी सेहत का खयाल रखें ।

नियमित हनुमान चालीसा का पाठ करें । मंगलवार को मंदिर जाएँ ।

मिथुन राशि ; Mithun Rashi

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए यह गोचर शुभ फल ले कर आ रहा है क्योंकि यह गोचर आप के केंद्र स्थान में होने जा रहा है । जो लोग जमीन के काम काज से जुड़े हुए हैं उनके लिए यह गोचर विशेष फलदायी होगा,अगर कोई सौदा अटक रहा था तो वह अंजाम तक पहुँच सकता है और आप को अच्छा लाभ दिला सकता है । जो लोग अपने लिए घर के लिए जमीन, प्लाट, या खेती की जमीन खरीदने वाले थे वो इस डेढ़ महीने में खरीद सकते हैं ।

जो लोग Work From Home कर रहे हैं वो इस गोचर के दौरान उत्साह से भरे रहेंगे और उनका काम में मन भी लगेगा और उसके लाभदायी परिणाम भी देखने को मिलेंगे । आपके काम को साथियों और उच्च अधिकारियों के द्वारा सराहा जाएगा और अपने अधिकारियों का सहयोग भी मिलेगा बस अपनी वाणी पर संयम रखें और अति उत्साह से बचें ।

जीवन साथी से संबंध मधुर रहेंगे अगर कहीं घूमने का प्रोग्राम बंता है तो जा सकते हैं ।

जो लोग गाड़ी या घर बदलना चाह रहे हैं वो इस समय बदल सकते हैं भले ही वो किराये का ही घर हो इस समय आप नई गाड़ी बुक भी कर सकते हैं दोनों के लिए यह गोचर शुभ है ।

कर्क राशि : Kark Rashi

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए यह गोचर तीसरे स्थान में होने जा रहा है इसलिए विशेष हो जाता है । मंगल देव इस घर में विशेष प्रभावी होते हैं इसलिए कर्क राशि के जातक जातिकाएं इस डेढ़ महीने विशेष उत्साह से भरे हुए रहेंगे और वो हर जोखिम उठाने को तैयार भी रहेंगे ।

कर्क राशि वालों के लिए यह समय छोटी छोटी यात्राओं का है जो कि लाभदायक रहने वाली हैं, इस दौरान वो जिस भी काम से यात्राएं करेंगे उनको अपने भाग्य का साथ मिलेगा । वो किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं अपने गुरु स्थान को जाना चाहते हैं तो वह भी बहुत लाभदायक यात्रा रहने वाली है ।

जो लोग सोशल मीडिया या नेट के माध्यम से किसी व्यापार से जुड़े हैं उनके लिए यह समय विशेष लाभ लेकर आया है । इस डेढ़ महीने में आप जितना कार्य करेंगे उस से ज्यादा आपको लाभ मिलेगा क्योंकि किस्मत आप का साथ देने वाली है । आप का असल में जंगल में मंगल होगा मतलब आप कहीं से भी बैठ कर नेट से काम कर रहे हों आप का लाभ निश्चित है ।

कन्या राशि : Kanya Rashi

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए यह गोचर लगन में होने वाला है । जब भी कोई गृह गोचर वश लगन में आता है तो वह अपने गुण, अवगुण के हिसाब से आपके ऊपर प्रभाव डालता है । उस गृह के कारकत्व जो होते हैं वो आपको मिलते हैं मतलब उस गृह के पास जो विभाग हैं उसका कुछ देने वो लगन मतलब आपको आया है ।

मंगल साहस,ऊर्जा,उत्साह और भूमि का कारक है जिस वजह से आप लोग इस गोचर के दौरान पूरे उत्साह और ऊर्जा से भरे रहेंगे नए नए विचार काम काज के आएंगे । जमीन जायदाद की तरफ ध्यान ज्यादा रहेगा अगर कोई भी जमीन खरीदना चाहते हैं तो खरीद सकते हैं । जो लोग रिसर्च के फील्ड से जुड़े हुए हैं उन्हें इन डेढ़ महीने में विशेष सफलता मिल सकती है ।

जो लोग Mutual Fund या Insurance में Invest करना चाहते हैं वो इस दौरान कर सकते हैं आगे चलकर यह निश्चित रूप से आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है ।

इस दौरान आप नए व्यापारिक साझेदारी के बारे में सोच सकते हैं । अगर कोई भी साझेदारी करते हैं तो जल्दबाज़ी ना करें क्योंकि मंगल अतिउत्साह देता है जिस कारण कभी कभी निर्णय गलत साबित हो जाते हैं । साझेदारी के लिए समय अच्छा है बस अति उत्साह से बचें ।

आप अपनी बोलचाल की भाषा को संयमित रखें खासतौर पर अपने जीवन साथी के प्रति नहीं तो बेवजह संबंध खराब होंगे ।

वृश्चिक राशि : Vrischik Rashi

वृश्चिक राशि

अगली भाग्यशाली राशि है मंगल देव की ही दूसरी राशि वृश्चिक राशि । इस राशि वालो के लिए इस राशि के मालिक मंगल देव का गोचर लाभ भाव में होने जा रहा है इसलिए आप लोगों का जंगल में मंगल ही नहीं हर जगह मंगल ही मंगल होने जा रहा है इसलिए आप लोग दोनों हाथों से लाभ समेटने को तैयार रहें । बस आप लोगों से यही कहना है कि आप इस दौरान जितने कार्य कर सकते हैं करें जो फैसले लेने हैं जल्दी जल्दी लें और इस समय का पूरा फायदा उठाएँ ।

इस दौरान आप का रुका हुआ पैसा कहीं से मिल सकता है हो सकता है किसी परिवारी जन से यह धन की प्राप्ति हो । बस यह ध्यान रखें जो काम बोली से हो सकता है वो गोली से नहीं इसलिए प्यार से काम निकालेंगे तो हो जाएगा ।

संतान को लेकर अगर कोई चिंता थी तो उस से भी आपको मुक्ति मिल जाएगी । संतान के माध्यम से कोई न कोई इच्छा की पूर्ति होगी ।

जो लोग शेयर मार्केट से जुड़े हुए हैं उन लोगों को इस गोचर के समय लाभ मिल सकता है बस आप सोच समझ कर निर्णय करेंगे तो निश्चित फायदा होगा ।

धनु राशि ; Dhanu Rashi

धनु राशि

अगर सही मायनों में देखा जाये तो धनु राशि वालों के लिए ही मंगल देव, जंगल में मंगल, करने जा रहे हैं। आपके लिए मंगल का गोचर कर्म स्थान में हो रहा है । इस समय आप अपने कार्य क्षेत्र में बहुत व्यस्त रहने वाले हैं लेकिन यह व्यस्तता आपको पद और प्रतिष्ठा दोनों दिला सकती है । इस समय आप साहसिक निर्णय ले सकते हैं जिसके आपको दूरगामी लाभ मिलेंगे ।

आपको अपने पिता से भी पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा बस अपनी भाषा पर नियंत्रण रखें ।

जो लोग व्यापारिक कार्यों के लिए जमीन खरीदना चाहते हैं तो वह इस समय खरीद सकते हैं । हो सकता है इस समय आप अपना घर बदलने का सोच रहे हों या फिर काम भी बदलने का सोच रहें हों अगर ऐसा है तो इस गोचर के समय आप इस बात का निर्णय ले सकते हैं । मंगल का गोचर इसके अनुकूल है ।

जो लोग मनोरंजन के कामों से जुड़े हुए हैं उनके लिए यह समय बहुत उत्तम है, आपको कोई नया प्रोजेक्ट भी मिल सकता है या जो पुराना कोई रुका हुआ था तो वह पूरा हो सकता है । शेयर मार्केट से भी लाभ के संकेत मिल रहे हैं ।

जो लोग टूर एंड ट्रेवेल्स के काम से जुड़े हुए हैं उनको कोई अचानक से फायदा हो सकता है । मीडिया मल्टीमीडिया, पब्लिशिंग से जुड़े हुए लोगों के लिए भी यह अच्छा समय है । जो लोग इन्टरनेट के माध्यम से किसी व्यापार से जुड़े हैं उनको भी इस समय भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा ।

चलते चलते :

मैंने सिर्फ वो राशियाँ लीं हैं जिनके लिए यह गोचर हर लिहाज से अच्छा है,कुछ राशियाँ ऐसी थी जिनके लिए यह गोचर किन्ही किन्ही लिहाज से अच्छा है मगर कुछ negetive effects भी थे इसलिए उनको छोड़ा है अगर गोचर लंबे समय के लिए होता तो उनपर भी चर्चा करता,गोचर लगभग डेढ़ महीने के लिए है इसलिए सभी राशियाँ नहीं लीं । ज्योतिष आपको एक दिशा देती है जब आपका अच्छा समय होता है तब तेजी से निर्णय ले काम करने होते हैं जब गृह थोड़े विपरीत होते हैं तो थोड़ा इंतिज़ार करना होता है या ज्यादा सोच समझ के निर्णय करने होते हैं,जिन राशियों की ऊपर चर्चा की है उनका अच्छा समय है वो तेजी से काम कर इस समय का सदुपयोग करें ।

लेख अगर पसंद आया हो तो लाइक करें । कोई सुझाव या कोई सवाल हो तो कमेंट में बता सकते हैं । ईश्वर आप सभी का कल्याण करे ।

सनातनी भाई बहन जो अपनी धर्म संस्कृति और ज्योतिष के लेखों में रुचि रखते हों वो पेज को Subscribe कर सकते हैं, लेफ्ट साइड में बने Bell Icon को दबा Notification को Allow कर दें जिस से आपको लेखों की सूचना समय से मिलती रहे ।

F.A.Q

मंगल की राशियाँ कौन सी हैं ?

मेष और वृश्चिक राशियों का स्वामित्व मंगल देव के पास है ।

मंगल का रत्न कौन सा है ?

लाल मूंगा मंगल गृह का रत्न है ।

मंगल गृह शांति के लिए क्या चीजें दान करनी चाहिए ?

मसूर की दाल,लाल चन्दन,लाल पुष्प,गुड,गेहूं,लाल कपड़ा मंगल गृह के लिए दान करना चाहिए ।

मंगल के देवता कौन हैं ?

मंगल के देवता मंगल देव हैं इसमें मंगल के मंत्र का जाप और हनुमान जी की सेवा और भक्ति करनी चाहिए ।

You May Also Like :

Guru Purnima : इस बार क्यों खास ?

Vakri Shani : बचे हुए साल में करेंगे सब उल्टा पुल्टा ?

Guru Chandal Yog : योग है या दोष ?

Sade Sati : Be Careful Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top