गुरु का राशि परिवर्तन 2024 : कुम्भ राशि, Mystery Of This Year ;

इस साल गुरु का राशि परिवर्तन 2024 में 1 मई को हो चुका है,यह राशि परिवर्तन अगले एक साल तक आपको प्रभावित करेगा। यह गृह गोचर आपके लिए शुभ होगा या अशुभ ? कुम्भ राशि पर इसका क्या प्रभाव हो सकता है,आपके लिए किन क्षेत्रों पर यह विशेष प्रभाव ले कर आ रहा है,इन सभी बातों पर लेख में विस्तार से बताने जा रहा हूँ ।

नमस्कार,राम राम !!!

मैं पंडित योगेश वत्स सभी सनातनी भाई बहनों का अपने ब्लॉग में स्वागत करता हूँ । जिन भी भाई बहनो को वैदिक ज्योतिष,धर्म अध्यात्म में रुचि है,जो नियमित इस विषय पर लेख पढ़ना चाहते हैं वो पेज के Subscription Bell को दबा कर Notification को Allow कर सकते हैं,जिससे उन्हें समय से सूचना मिलती रहे । नीचे दिये गए Telegram Channel के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं ।

जो भी सनातनी भाई बहन पेज के प्रचार प्रसार हेतु आर्थिक सहयोग या दान करना चाहे वो यहाँ Click कर अंश दान वाले पेज पर जा सकते हैं वहाँ से आप सहयोग कर सकते हैं ।

क्या होता है राशि परिवर्तन या गृह गोचर ?

इस सम्पूर्ण ब्रह्मांड में नव गृह होते हैं जो लगातार अपनी अपनी गति से गतिमान रहते हैं और अपनी इस गतिशील अवस्था के दौरान वह किसी भी व्यक्ति की कुंडली की सभी 12 राशियों के ऊपर से होकर गुजरते हैं । किसी भी गृह का एक राशि से दूसरी राशि में जाना या स्थान परिवर्तन करना ही ज्योतिष की भाषा में गोचर कहलाता है ।

कोई भी गृह जब अपनी राशि या स्थान बदलता है तो उसके गोचर से सभी राशियों पर अलग अलग प्रभाव पड़ते हैं,यह प्रभाव किसी राशि के लिए शुभ हो सकते हैं किसी राशि के लिए अशुभ,यह सब गृह गोचर पर निर्भर करता है ।

आज इस लेख में हम देवगुरु वृहस्पति के स्थान परिवर्तन या गोचर पर बात करेंगे । देव गुरु ब्रहस्पति 1 मई 2024 को मीन राशि से निकलकर 12 साल बाद शुक्र देव की राशि वृषभ में अपना स्थान ग्रहण करने वाले हैं और यह इस साल का सबसे बड़ा राशि परिवर्तन है ।

गुरुदेव अगले साल मई तक यहीं विराजमान रहेंगे इसलिए यह गोचर 2024 का सबसे महत्वपूर्ण गोचर है और इसका प्रभाव भी अगले साल तक रहने वाला है । देव गुरु 12 साल बाद असुरों के गुरु शुक्र देव के घर आ रहे हैं । दो गुरुओं का 12 साल बाद मिलना सभी राशियों के लिए विशेष होने जा रहा है ।

मैं एक एक राशि पर इस सबसे बड़े राशि परिवर्तन के प्रभाव के बारे में विस्तार से चर्चा करूंगा और आज राशि चक्र के क्रम में 11 वीं  राशि कुम्भ पर देवगुरु वृहस्पति के गोचर प्रभाव का आंकलन करने जा रहा हूँ ।

गोचर प्रभाव को समझने से पहले देवगुरु ब्रहस्पति को समझना और उनके प्रभाव को समझना अति आवश्यक है तो संक्षेप में पहले इसको समझते हैं ।

देवगुरु बृहस्पति का प्रभाव :

बृहस्पति को देवताओं का गुरु माना गया है इसी से समझा जा सकता है कि वो कितने योग्य,शुभकारी और पवित्र गृह हैं । जिन भी जातक जातिकाओं पर देवगुरु का शुभ प्रभाव होता है वह ज्ञानी और शुद्ध आचरण वाले होते हैं ।  उनकी  संतान भी उनका  कहना मानने वाली होती है । जिनकी कुंडली में गुरुदेव मजबूत स्थित में और बलवान होते हैं ऐसे व्यक्तियों को कुंडली के बाकी दोषों से काफी हद तक मुक्ति मिल जाती है तथा इन लोगों को कभी भी बहुत बुरी आर्थिक स्थितियों का सामना नहीं करना पड़ता है ।

जिन जातक जातिकाओं की कुंडली में देवगुरु की स्थित कमजोर होती है उनका पूरा जीवन संघर्ष में बीत जाता है । पूरे जीवन धन की कमी से जूझना पड़ता है । चूंकि बृहस्पति शादी का भी कारक होता है इसलिए अगर कुंडली में देवगुरु की स्थित अच्छी नहीं है तो इन लोगों का वैवाहिक जीवन भी सुखद नहीं रहता है । इनके कमजोर बृहस्पति का प्रभाव इनकी संतान को भी भोगना पड़ता है ।

गुरु का राशि परिवर्तन 2024 : कुम्भ राशि पर प्रभाव

कुम्भ राशि के स्वामी शनि देव महाराज हैं,देव गुरु बृहस्पति शनि देव के मित्र नहीं हैं लेकिन गुरु देव कुम्भ राशि के लिए धन भाव और कुटुंब भाव के साथ साथ लाभ भाव के भी स्वामी बनते हैं इसलिए गुरु गृह कुम्भ राशि के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है ।

कुम्भ राशि वाले लोगों के लिए गुरु का गोचर कुंडली के केंद्र स्थान चौथे भाव में हो चुका है इस गोचर का कुम्भ राशि के लिए किन किन विशेष क्षेत्रों में प्रभाव पड़ेगा आइये उस पर चर्चा करता हूँ ।

गुरु का राशि परिवर्तन 2024 : House Plane में मिल सकती है सफलता ;

 गुरु का राशि परिवर्तन 2024: कुम्भ राशि पर प्रभाव

गुरु का यह राशि परिवर्तन आप के घर में निश्चित रूप से बदलाव करवा सकता है । या तो आप नया घर बनवाएंगे या फिर आप अपने घर में विशेष परिवर्तन करवाएँगे भले वो renovation ही हो । आप का घर अपने पैतृक घर से दूर भी बन सकता है ।

ऐसा भी हो सकता है कि आपको किसी भी वजह से अपना घर छोड़ना पड़े और कहीं दूर जा कर रहना पड़े । इस गृह गोचर से आप का स्थान परिवर्तन होना लगभग तय है अगर आपकी जन्म कुंडली में गुरु की स्थित शुभ और मजबूत है तो आप को अपना घर सुखद परिस्थितियों में और दूरगामी लाभ के लिए छोड़ना पड़ेगा ।

अगर आपकी कुंडली में गुरु की स्थित कमजोर और विपरीत है तो आपको अपना घर विपरीत परिस्थितियों में और दुखद  परिस्थितियों में छोड़ना पड़ सकता है ।

गुरु का राशि परिवर्तन 2024 : शादी विवाह की रुकावटें हो सकती हैं दूर ;

 गुरु का राशि परिवर्तन 2024: कुम्भ राशि पर प्रभाव

जिन जातक जातिकाओं की कुंडली में वर्तमान में गुरु गृह प्रभावी है मतलब जिनकी कुंडली में गुरु देव की महादशा या अंतर्दशा चल रही होगी उनकी इस गोचर के दौरान शादी में आ रही परेशानियाँ दूर हो सकती हैं और उनके घर अगले साल के मध्य से पहले शहनाई बज सकती है ।

अगर कुंडली में गुरु शुभ है तो उनको ससुराल पक्ष से अच्छा धन लाभ और स्वर्ण आभूषण भी मिलते दिख रहे हैं । धन लाभ का मतलब ससुराल के अच्छे या बुरे होने से नहीं है यह सब आप की जन्म कुंडली पर ही निर्भर करेगा,गुरु का राशि परिवर्तन 2024 सिर्फ कुम्भ राशि वालों के लिए शादी का संकेत दे रहा है ।

गुरु का राशि परिवर्तन 2024 : संतान प्राप्ति के बन रहे हैं योग

जो कुम्भ राशि के जातक जातिकाये संतान प्राप्ति के इच्छुक हैं उनको इस गोचर के दौरान जो कि अगले साल मई तक रहने वाला है,संतान की प्राप्ति हो सकती है ।

गुरु का राशि परिवर्तन 2024 : Job & Career

गुरु का राशि परिवर्तन 2024:: कुम्भ राशि पर प्रभाव

गुरु का राशि परिवर्तन 2024 में आपके Job और कैरियर में बड़ा परिवर्तन ले कर आ सकता है । आप जिस कंपनी में कार्यरत हैं वहाँ आपकी स्थित और मजबूत होगी आपका Status बढ़ेगा आपका प्रमोशन भी हो सकता है । जो लोग अपना job Change करना चाहते हैं वो इस एक साल में अपना Job change कर सकते हैं ।

जो लोग विदेश में जाकर काम करना चाहते हैं उनके लिए भी गुरु का राशि परिवर्तन 2024 बहुत लाभकारी होने जा रहा है,इस गोचर के दौरान अगर वो अपना पूरा प्रयास करते हैं तो गृह भी उनको पूरा सहयोग देने को तैयार बैठे हैं । इस गोचर के दौरान उनका रोजगार के लिए विदेश जाना भविष्य के लिए लाभकारी साबित होगा ।

एक बात जरूर है जो बार बार मुझे ना चाहते हुए कहनी पड़ती है कि आपकी जन्मकालीन कुंडली आपके जीवन की नीव है वो यह निर्धारित करती है कि आपके ऊपर गोचर के प्रभाव कितने शुभ होंगे कितने अशुभ होंगे,वर्तमान का गोचर यह संकेत देता है कि गोचर के दौरान आप के कौन कौन से क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे ।

मैंने ऊपर जो क्षेत्र बताए हैं वो इस गोचर के दौरान निश्चित रूप से प्रभावित होंगे अगर आपकी कुंडली में गुरु पाप प्रभाव में या कमजोर है तो मैं अंत में कुछ गुरु के उपाय दूँगा उन्हे आप अगर श्रद्धा से करेंगे तो निश्चित रूप से लाभ होगा ।

गुरु का राशि परिवर्तन 2024 : अपूर्ण इच्छा होगी पूरी

गुरु का राशि परिवर्तन 2024 आपकी कोई दबी हुई अपूर्ण इच्छा को पूर्ण करवा सकता है । गुरु देव इसके पूर्ण संकेत दे रहे हैं वो इच्छा आपकी छोटी भी हो सकती है बड़ी भी हो सकती है । आपको बस गुरु देव को खुश करना है । आपके पास पूरा एक साल है आप नीचे दिये गए उपाय कीजिये और ईश्वर ने चाहा तो इसी एक साल में आपकी इच्छा पूरी होगी ।

गुरु का राशि परिवर्तन 2024 : मकर राशि के लिए निष्कर्ष

गुरु का राशि परिवर्तन 2024 मकर राशि वाले लोगों के लिए सामान्य से बेहतर होने जा रहा है कोई विशेष परेशानी नहीं दिख रही बस आप को नियम धर्म से और सात्विक ढंग से रहना है ।

कुम्भ राशि के लिए गुरु के उपाय :

  • किसी भी गरीब,बुजुर्ग पंडित,ब्राह्मण और गुरु का भूल कर भी अपमान ना करें बल्कि जब भी संभव हो इनको दान दक्षिणा दें ये ध्यान रहे वो पंडित या ब्राहमण बुजुर्ग हो ।
  • पीले कपड़े पीली वस्तुओं को धारण ना करें बल्कि उनको गुरुवार के दिन दान करें ।
  • घर में अगर केले का पेड़ हो तो नियमित उसकी देखभाल करें और शाम के समय उसपर घी का दीपक जलायें ।
  • पीले पुखराज को बिना ज्योतिष को दिखाये धारण ना करें ।
  • अगर गुरु पीड़ित हो और गुरु की महादशा या अंतरदशा चल रही हो तो गुरुवार का व्रत शुभ समय देख प्रारम्भ करें ।
  • पूरणमासी को सत्यनारायन की कथा करवाएँ ।
  • नियमित पूजा पाठ करें,सात्विक रहें और मांस मदिरा से दूर रहें ।

इन लेखों को भी पढ़ें :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top