मीन राशि का भविष्य ( गुरु गोचर प्रभाव 2024 ) : Jupiter’s Dance with Destiny

मीन राशि का भविष्य बहुत कुछ 2024 के गुरु गोचर पर निर्भर करेगा जो कि 1 मई को हो चुका है,यह राशि परिवर्तन अगले एक साल तक आपको प्रभावित करेगा। यह गृह गोचर आपके लिए शुभ होगा या अशुभ ? मीन राशि पर इसका क्या प्रभाव हो सकता है,आपके लिए किन क्षेत्रों पर यह विशेष प्रभाव ले कर आ रहा है,इन सभी बातों पर लेख में विस्तार से बताने जा रहा हूँ ।

नमस्कार,राम राम !!!

मैं पंडित योगेश वत्स सभी सनातनी भाई बहनों का अपने ब्लॉग में स्वागत करता हूँ । जिन भी भाई बहनो को वैदिक ज्योतिष,धर्म अध्यात्म में रुचि है,जो नियमित इस विषय पर लेख पढ़ना चाहते हैं वो पेज के Subscription Bell को दबा कर Notification को Allow कर सकते हैं,जिससे उन्हें समय से सूचना मिलती रहे । नीचे दिये गए Telegram Channel के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं ।

क्या होता है राशि परिवर्तन या गृह गोचर ?

इस सम्पूर्ण ब्रह्मांड में नव गृह होते हैं जो लगातार अपनी अपनी गति से गतिमान रहते हैं और अपनी इस गतिशील अवस्था के दौरान वह किसी भी व्यक्ति की कुंडली की सभी 12 राशियों के ऊपर से होकर गुजरते हैं । किसी भी गृह का एक राशि से दूसरी राशि में जाना या स्थान परिवर्तन करना ही ज्योतिष की भाषा में गोचर कहलाता है ।

कोई भी गृह जब अपनी राशि या स्थान बदलता है तो उसके गोचर से सभी राशियों पर अलग अलग प्रभाव पड़ते हैं,यह प्रभाव किसी राशि के लिए शुभ हो सकते हैं किसी राशि के लिए अशुभ,यह सब गृह गोचर पर निर्भर करता है ।

आज इस लेख में हम देवगुरु वृहस्पति के स्थान परिवर्तन या गोचर पर बात करेंगे । देव गुरु ब्रहस्पति 1 मई 2024 को मीन राशि से निकलकर 12 साल बाद शुक्र देव की राशि वृषभ में अपना स्थान ग्रहण करने वाले हैं और यह इस साल का सबसे बड़ा राशि परिवर्तन है ।

     गुरुदेव अगले साल मई तक यहीं विराजमान रहेंगे इसलिए यह गोचर 2024 का सबसे महत्वपूर्ण गोचर है और इसका प्रभाव भी अगले साल तक रहने वाला है । देव गुरु 12 साल बाद असुरों के गुरु शुक्र देव के घर आ रहे हैं । दो गुरुओं का 12 साल बाद मिलना सभी राशियों के लिए विशेष होने जा रहा है ।

मैं एक एक राशि पर इस सबसे बड़े राशि परिवर्तन के प्रभाव के बारे में विस्तार से चर्चा करूंगा और आज राशि चक्र के क्रम में 12 वीं2 और अंतिम  राशि मीन पर देवगुरु वृहस्पति के गोचर प्रभाव का आंकलन करने जा रहा हूँ ।

गोचर प्रभाव को समझने से पहले देवगुरु ब्रहस्पति को समझना और उनके प्रभाव को समझना अति आवश्यक है तो संक्षेप में पहले इसको समझते हैं ।

देवगुरु बृहस्पति का प्रभाव :

बृहस्पति को देवताओं का गुरु माना गया है इसी से समझा जा सकता है कि वो कितने योग्य,शुभकारी और पवित्र गृह हैं । जिन भी जातक जातिकाओं पर देवगुरु का शुभ प्रभाव होता है वह ज्ञानी और शुद्ध आचरण वाले होते हैं ।  उनकी  संतान भी उनका  कहना मानने वाली होती है । जिनकी कुंडली में गुरुदेव मजबूत स्थित में और बलवान होते हैं ऐसे व्यक्तियों को कुंडली के बाकी दोषों से काफी हद तक मुक्ति मिल जाती है तथा इन लोगों को कभी भी बहुत बुरी आर्थिक स्थितियों का सामना नहीं करना पड़ता है ।

जिन जातक जातिकाओं की कुंडली में देवगुरु की स्थित कमजोर होती है उनका पूरा जीवन संघर्ष में बीत जाता है । पूरे जीवन धन की कमी से जूझना पड़ता है । चूंकि बृहस्पति शादी का भी कारक होता है इसलिए अगर कुंडली में देवगुरु की स्थित अच्छी नहीं है तो इन लोगों का वैवाहिक जीवन भी सुखद नहीं रहता है । इनके कमजोर बृहस्पति का प्रभाव इनकी संतान को भी भोगना पड़ता है ।

मीन राशि का भविष्य और गुरु गोचर प्रभाव 2024 :

मीन राशि का भविष्य काफी कुछ उनकी कुंडली में गुरु की स्थित पर और उनकी वर्तमान स्थित अन्य ग्रहों से ज्यादा गुरु के गोचर पर निर्भर करती है क्योंकि देव गुरु बृहस्पति उनके राशि के स्वामी हैं । मीन राशि के लिए गुरु लग्नेश होने के कारण बहुत ही योगकारक गृह हैं,इसलिए मीन राशि वाले लोगों को हमेशा गुरु के गोचर के बारे में नजर रखनी चाहिए ।

आइये अब जानते हैं कि 1 मई को गुरु देव ने अपनी जो राशि बदली है उससे आपके किन क्षेत्रों में विशेष प्रभाव पड़ने जा रहा है । सबसे बड़ी समस्या मीन राशि वाले लोगों के लिए यह है कि उनके ऊपर शनि की साढ़े साती की मार पड़ रही है इसलिए गुरु की स्थित उनके लिए अगर कुछ शुभ होती है तो शनि के कोप से वो कुछ ना कुछ बचाएगी ।

गुरु का गोचर करवाएगा 2024 में यात्राएं :

मीन राशि का भविष्य : गुरु गोचर प्रभाव 2024

मीन राशि का भविष्य बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि मीन राशि के लोग  कितनी यात्राएं करते हैं,यात्राएं छोटी दूरी की भी हो सकती हैं लंबी दूरी की भी,यात्राएं काम के सिलसिले में भी हो सकती हैं और यात्राएं देव स्थानों की भी हो सकती हैं । मीन राशि के जातक जातिकाओं को यात्राओं से परेशान होने की जरूरत नहीं है,अगर उनका गुरु पाप प्रभाव में नहीं है तो यह यात्राएं शुभ फलदायक और भाग्य को बढ़ाने वाली होंगी ।

जो लोग उच्च शिक्षा को विदेश जाना चाहते हैं तो वह इस साल या अगले साल के मध्य तक पढ़ाई के लिए विदेश जा सकते हैं,इस दौरान अगर वो पढ़ाई के लिए विदेश जाते हैं तो अच्छी शिक्षा प्राप्त करने में उन्हे सफलता मिलेगी । जो लोग काम के सिलसिले में भी विदेश जाते हैं तो उन्हे अपने कार्य में सफलता मिलेगी ।

गुरु का गोचर 2024 और शादी विवाह :

मीन राशि का भविष्य : गुरु गोचर प्रभाव 2024

गुरु का गोचर 2024 में मीन राशि वाले जातक जातिकाओं को शादी की खुशी दे सकता है । मीन राशि वालों के शादी के योग अपने आस पास वालों से या नजदीक के रिशतेदारों के बीच में से बन रहे हैं । अगर गुरु की स्थित कुंडली में मजबूत है तो शादी अच्छी होने के पूरे योग है ।

जिन लोगों की शादी हो चुकी है उनका वैवाहिक जीवन मधुरता से बीतने वाला है सिर्फ यह हो सकता है काम के सिलसिले में उन्हे थोड़ा दूर रहना पड़े लेकिन सम्बन्धों में किसी तरह की दूरी नहीं आएगी ।

गुरु का गोचर 2024 और कार्य क्षेत्र ;

मीन राशि का भविष्य : गुरु गोचर प्रभाव 2024

मीन राशि का भविष्य कार्य क्षेत्र के मामले में इस साल उज्ज्वल होने जा रहा है । उनको अपने काम की बदौलत एक नई पहचान मिलेगी । उनको अचानक से प्रमोशन मिल सकता है । काम के मामले में बस एक बात जरूर है कि उनको स्थान परिवर्तन करना पड़ सकता है ।

जो लोग अपनी Job बदलना चाह रहे हैं वो इस साल अगर प्रयास करते हैं तो उनको Job बदलने में सफलता मिल सकती है ।

जो लोग Media या Social Media से जुड़े हैं उनको इस साल विशेष सफलता मिलने के योग बन रहे हैं । जो मीन राशि के लोग Tour&Travels से जुड़े हैं उनको भी इस साल बहुत आमदनी हो सकती है । प्रकाशन के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए, लेखकों के लिए भी या साल बहुत अच्छा जाने वाला है । CA या Accounting  से जुड़े मीन राशि के लोगों के लिए भी गुरु का यह गोचर विशेष लाभ पहुचाने वाला होगा ।

गुरु का गोचर 2024 और मीन राशि का भविष्य : निष्कर्ष

गुरु का यह गोचर मीन राशि की कुंडली में शुभ स्थान में ना होते हुए भी सामान्य से अच्छा साबित होगा,जैसा कि मैंने  ऊपर बताया कि मीन राशि के लिए गुरु देव राशि स्वामी है इसलिए यह गोचर बहुत महत्वपूर्ण है और मैंने जिन क्षेत्रों की ऊपर चर्चा की उन पर यह गोचर निश्चित प्रभाव डालेगा । यह प्रभाव कम या ज्यादा आपकी जन्मकालीन कुंडली में गुरु की स्थित पर निर्भर करेगा ।

मीन राशि के लिए गुरु के उपाय :

  • अपने से बड़ों,पंडितों और गुरुओं का सम्मान करें ।
  • पीले वस्त्रों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें
  • पुरुष जेब में पीला रुमाल और महिलाएं पीला पर्स रखें ।
  • अगर गुरु शुभ और मजबूत हो तो पीली वस्तुओं का दान न करें ।
  • किसी योग्य पंडित को दिखाकर पुखराज धारण करें ।
  • अगर घर में केले का पौधा हो तो उसकी अच्छे से देखभाल करें और उसके सामने शाम को घी का दिया जलाएं ।
  • विष्णु सहस्त्र्नाम का नियमित पाठ करें ।

निम्न लेख भी पढ़ें :

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top