कन्या राशि के अच्छे दिन कब आएंगे

कन्या राशि

Kanya Rashi : वालों से किसी से भी अगर आप पूछेंगे क्या दिन बहुत भारी हैं ? अधिकांश का जबाब होगा बस कुछ पूछिये मत ।

वो गलत नहीं कह रहे जब से ये साल प्रारम्भ हुआ है,शुरुआत के दो ढाई महीने छोड़ दें तो Kanya Rashi, वाले दुखी ही होंगे । आखिर ये भारी दिन कब तक रहेंगे ? आखिर कन्या राशि वालों के अच्छे दिन कब आएंगे ? आज इस लेख में इसी बात पर चर्चा करूंगा । शुरुआत में kanya Rashi, के मूल तत्वों की बात होगी उसके बाद मुख्य बिन्दु पर आऊँगा ।

नमस्कार । मैं पंडित योगेश वत्स सभी सनातनी हिन्दू,भाई बहनों का अपने धर्म,अध्यात्म और वैदिक ज्योतिष के ब्लॉग पर बहुत बहुत स्वागत करता हूँ ।

Kanya Rashi : कैसे जानें आपकी राशि कन्या है ?

आप इस ब्लॉग पर आए हैं तो सभी को मालूम ही होगा कि उनकी राशि कन्या है लेकिन फिर भी जिनको किसी प्रकार का संशय है उनके लिए संक्षेप में बता देता हूँ ।

आप अपनी जन्म पत्रिका उठाइये उसमें देखिये कि चंद्र देव कहाँ बैठे हैं । आपकी जन्म पत्रिका में जिस घर या खाने में चंद्र देव बैठे हैं, उस खाने या घर में अगर 6 नंबर लिखा हुआ है तो आपकी राशि कन्या है । कुंडली का खाना कोई भी हो बस वहाँ 6 नंबर लिखा होना चाहिए । उदाहरण के लिए एक कुंडली की फोटो साथ में दे रहा हूँ,दी गई कुंडली में पहले खाने में चंद्रमा है आपके किसी भी खाने में हो उस से फर्क नहीं पड़ता ।

Kanya Rashi

कन्या लगन : कैसे जानें आपकी लगन कन्या है ?

अगर आपकी जन्मपत्रिका के सबसे ऊपर पहले खाने में 6 नंबर लिखा हुआ है साथ में उसी खाने में हिन्दी में (लo) या अँग्रेजी में La लिखा हुआ है तो आप यह समझ लें कि आपकी लगन कन्या है । उदाहरण के लिए कन्या लगन की एक कुंडली साथ में दे रहा हूँ

आपकी चाहे राशि कन्या हो या लगन कन्या हो दोनों के लिए यह लेख है । लगन कुंडली और राशि कुंडली दोनों ही महत्वपूर्ण होती हैं बस फल कुछ कम ज्यादा हो सकते हैं,जो कुंडली आपकी मजबूत होगी उसके फल कुछ ज्यादा मिलेंगे जो थोड़ी कमजोर होगी उसके फल कुछ कम मिलेंगे ।

kanya lagan

Kanya Rashi : स्वभाव और व्यक्तित्व :

Kanya Rashi : एक Movable राशि है लेकिन यह पृथ्वी तत्व की राशि है । इन लोगों का स्वभाव स्थिर होता है जिस बात के लिए एक बार विचार बना लेते हैं तो उस पर टिके रहते हैं । ये लोग एक जगह रुक कर काम करना पसंद नहीं करते इनको एक जगह बैठ कर लगातार काम करना भी पसंद नहीं होता है ।

इनकी राशि के स्वामी बुध देव होते हैं इस लिए कन्या राशि वाले लोग बुद्धिमान होते हैं । बिना सोचे समझे यह लोग काम नहीं करते हैं, इनमें तर्क करने की बहुत क्षमता होती है यह हर बात में अपने तर्क देते हैं तभी इनको ज्यादा मीन मेख निकालने वाला समझा जाता है । इनको व्यवस्थित ढंग से और साफ सुथरे ढंग से रहना पसंद होता है । सामान्यतः इनकी बोली अच्छी होती है यह अपनी बातों से प्रभाव छोड़ने में सफल रहते हैं ।

कन्या राशि के लोग लिखने पढ़ने में आगे रहते हैं इनको लिखने पढ़ने के काम पसंद भी आते हैं । कन्या राशि बुध से प्रभावित राशि है इसलिए जो लोग व्यापार के क्षेत्र में भी अपना कैरियर बनाना चाहते हैं वो बना सकते हैं व्यापार के क्षेत्र में भी इनको सफलता मिलती है ।

Kanya Rashi अब तक 2023 :

जैसा कि ऊपर भी कहा कन्या राशि वालों के लिए अगर शुरुआत के दो महीने छोड़ दिये जाएँ तो अब तक इन पर समय भारी ही चल रहा है ।

22 अप्रेल को धन संपत्ति,संतान,सुख और ज्ञान के कारक गृह ब्रहस्पति देव कन्या राशि के अष्टम भाव में गोचर कर गए हैं । गुरु एक राशि में एक साल तक रहते हैं । कन्या राशि को अप्रेल से अपने लाइफ पार्टनर से पीड़ा मिल रही होगी । ससुराल पक्ष से परेशानी हो रही होगी संतान को लेकर भी चिंतित होंगे । धन संपत्ति के लिहाज से भी यह समय अच्छा नहीं गुजरा होगा । स्वास्थ से भी परेशानी ही दिख रही है कुल मिलाकर पिछले छह महीनों मे से तीन चार महीने खराब ही निकले हैं ।

शनि महाराज जरूर जनवरी में कन्या राशि के छठे घर में गोचर किए हैं जिससे जो शत्रु या विरोधी थे उनसे थोड़ी राहत मिली होगी । लेकिन आर्थिक मामलों में शनि महाराज भी बहुत लाभ नहीं दे रहे होंगे । शनि देव कार्य में विलंब ही करते हैं,यह उनका मूल स्वभाव है इसलिए कहीं से अगर Loan मिलने वाला रहा होगा तो उसमें भी अड़चन ही आ रही होगी ।

कुल मिला कर यह कहा जा सकता है अब तक kanya Rashi, को कहीं से भी राहत नहीं मिल रही होगी ।

Kanya Rashi : अच्छे दिन कब आयेंगे ?

कन्या राशि वाले जो पिछले कुछ महीनों से पीड़ा में जी रहे हैं वो आसान नहीं है । और अगर यह कहूँ कि जल्दी कोई बड़ी राहत मिलने वाली है तो वह झूठी दिलासा देना ही होगा । यह जरूर कह सकता हूँ कि जो लोग इन्शोरेंस सेक्टर से जुड़े हुए हैं,माइनिंग के काम में हैं,रिसर्च के फील्ड में हैं या जो लोग ज्योतिष या तंत्र मंत्र की साधना में लगे हैं उनके लिए तो यह समय काफी हद तक ठीक होगा बाकी लोगों के लिए 30 अक्तूबर के बाद थोड़ी राहत मिलगी ।

सभी लोगों को अक्तूबर के बाद Guru Chandal, योग से जब राहत मिलेगी तभी कन्या राशि को भी थोड़ी राहत मिलेगी । जिन लोगों ने Guru Chandal; योग पर नहीं पढ़ा है वो यहाँ Click कर के पढ़ सकते हैं । एक बात और बताना जरूरी है । कन्या राशि वालों को 30 अक्तूबर के बाद Financial Matter, में तो राहत मिल जाएगी लेकिन Family Matter में सावधानी तब भी रखनी होगी क्योंकि राहू देव आपके अष्टम स्थान से निकल कर 1.5 साल के लिए लाइफ पार्टनर वाले भाव में आ जाएँगे । इसलिए कन्या राशि वाले अपने वैवाहिक जीवन को लेकर सावधान तब भी रहें ।

शनि देव की वर्तमान स्थित आपके लाइफ में बेलेन्स बनाए हुए है । शनि आपके लिए पंचमेश बनते हैं इसलिए आपके लिए नुकसान पहुचाने वाले नहीं हैं । अभी 17 जून से Shani Vakri: भी वक्री हुए हैं इसलिए आपको कुछ रिजल्ट पांचवे भाव के भी मिलेंगे 3 November तक शनि वक्री ही रहेंगे तो 17 जून से लेकर अक्तूबर तक शनि देव आपको राहत दे सकते हैं आपके इस दौरान कहीं से Loan भी पास हो सकते हैं । जो लोग Service Sector से जुड़े हुए हैं उनको भी कुछ लाभ हो सकता है । जो लोग Share Market; से जुड़े हैं उनको भी कुछ लाभ हो सकता है . लेकिन जोखिम लेने की सलाह नहीं दूँगा क्योंकि जबतक गुरु अष्टम में हैं तब तक बड़ा जोखिम लेना हानिकारक हो सकता है ।

यह सिर्फ इसलिए बताया कि Vakri Shani; आपको राहत जरूर देगा । आप लोगों ने अगर Vakri Shani : क्या करेंगे सब उल्टा पुल्टा, पर लेख नहीं पढ़ा है तो यहाँ Click कर के पढ़ सकते हैं ।

कन्या राशि वालों के अच्छे दिन कब आयेंगे ? इसका एक लाइन का जबाब यही है कि अभी राहत तो मिल जाएगी लेकिन अच्छे दिन अगले साल से ही शुरू होंगे ।

कुछ उपाय नीचे दे रहा हूँ कन्या राशि वाले करेंगे तो फायदा होगा यह उपाय वर्तमान गृह गोचर के अनुसार होंगे सामान्य उपाय नहीं होंगे अगर आपको ज्यादा पीड़ा मिल रही हो तो यह उपाय जरूर करें ।

कन्या राशि के उपाय ;

  • बुधवार वाले दिन भैरों बाबा के मंदिर में जा कर दर्शन करें,विधि विधान से जो भी मंदिर की परंपरा हो उसके अनुसार पूजा करें ।
  • वैवाहिक जीवन की शांति के लिए बुधवार वाले दिन शाम को कच्चा कोयला,काले तिल,जौ को काले कपड़े में बांध कर बहते पानी में बहाएँ ।
  • हर बुधवार को गणेश जी को हरी दूब चढ़ा कर पूजा अर्चना करें ।
  • वैवाहिक जीवन की शांति के लिए किसी भी मंदिर में जाकर गुरुवार को पीले चने की दाल पंडित को दान करें ।
  • बहते पानी में किसी नदी में बादाम बहाएँ ।
  • ऋण प्राप्ति Loan, के लिए शनिवार को शनिदेव के मंदिर में जाकर शनि महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करें ।

चलते चलते :

समय परिवर्तन शील है । गृह भी लगातार चलायमान हैं आज किसी राशि में हैं कल किसी राशि में होंगे हो सकता है आज आप को जो गृह कष्ट दे रहा है वही गृह कल आपको शुभ फल दे इसलिए किसी गृह को बुरा भला न कहें वो आपके कर्मों के हिसाब से आपको फल देने आया है अगर कोई गृह पीड़ित है और आपको पीड़ा दे रहा है तो उसका जप,पूजा,दान इत्यादि करें आपको शांति मिलेगी ।

लेख आपको पसंद आया हो तो अपनी राय कमेन्ट में दे सकते हैं । पोस्ट को लाइक, शेयर कर सकते हैं । ब्लॉग से लगातार जुड़े रहने के लिए नोटिफिकेशन को Allow कर ब्लॉग को subscribe करें ।

You May Also Like :

Sade Sati : Be Careful Now

आपके किस घर में हैं ? shani Dev Ji :

भगवान कृष्ण की बहन का 5000 साल पुराना मंदिर

मेष राशि वृष राशि मिथुन राशि कर्क राशि
सिंह राशि

FAQ :

कन्या राशि के ईष्ट देव (भगवान) कौन हैं ?

कन्या राशि के मालिक बुध देव हैं । कन्या राशि वाले विघ्नविनाशक गौरी पुत्र गणेश को अपना ईष्ट देव मानें ।

कन्या राशि वालों के शुभ रंग कौन से हैं ?

कन्या राशि वालों के लिए हरा,काला,नीला ,सफ़ेद और स्लेटी रंग शुभ होता है ।

कन्या राशि वालों के लिए शुभ दिन कौन हैं ?

कन्या राशि वालों के लिए बुधवार शुभ दिन है । वो शुक्रवार और शनिवार को भी अपने काम कर सकते हैं ।

कन्या राशि वालों के लिए शुभ रत्न कौन से हैं ?

हीरा,पन्ना और नीलम कन्या राशि वालों के लिए शुभ रत्न हैं । कोई भी रत्न पहनने से पहले अपनी कुंडली दिखाकर किसी ज्योतिष से सलाह जरूर लें उसके बाद ही रत्न पहने ।

कन्या राशि के नाम के पहले अक्षर क्या हैं ?

कन्या राशि के अक्षर : पा,पी,पू,पे,पो,ठ,ढ,ण,

.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top