Kark Rashi : मन के हारे हार है,मन के जीते जीत :

Kark Rashi : वालों के लिए यह एक सूत्र ही है ” मन के हारे हार है,मन के जीते जीत ” क्योंकि उनका खुद का स्वामित्व, मन के पास है । मन ही उनको Rule करता है । जब तक उनका मन हार मान ने के लिए तैयार नहीं होगा तब तक उनको हार नहीं मिल सकती ।

Table of Contents

कैसे जानें की आपकी राशि क्या है ?

अक्सर लोगों को राशि को लेकर शंकाएँ रहती हैं । वो समझ नहीं पाते की उन्हें किस राशि से राशि फल देखना चाहिए । आपको वैदिक ज्योतिष के हिसाब से ही समझना और देखना चाहिए इसमें कोई शंका नहीं है ।

वैदिक ज्योतिष में चंद्र कुंडली को ही राशि कुंडली माना जाता है । मैं सरल भाषा में आपको समझा देता हूँ । आपकी कुंडली के किसी भी खाने में या घर में जिसमें चंद्रमा बैठा हो उसमें अगर 4 नंबर लिखा है तो आपकी Kark Rashi : है । अगर आप अपनी चंद्र कुंडली देख रहे होंगे तो उसमें सबसे ऊपर खाने में 4 नंबर होगा और उसी में चंद्रमा बैठा होगा । उदाहरण स्वरूप मैं नीचे एक कुंडली दे रहा हूँ ।

Kark Rashi

कैसे जानें कि आपकी लगन क्या है ?

यदि आप अपनी जन्म पत्रिका या Horoscope खोलते हैं और सबसे ऊपर खाने में ही 4 नंबर लिखा है साथ में उसी खाने में (लo) या अँग्रेजी में La लिखा है तो समझ लीजिये कि आप की लगन कर्क है । चंद्रमा कहीं भी बैठा हो आपकी जन्म लगन कर्क ही रहेगी ।

हमें राशिफल : किस से देखना चाहिये लगन से,या राशि से ?

कोई भी समझदार ज्योतिष कभी भी सिर्फ एक पत्रिका देख लगन या राशि से फल कथन नहीं कहता वो दोनों कुंडलियों को देखकर विचार कर के भविष्य फल बताता है इसलिए आपको अपने लगन और राशि दोनों के फल देखने चाहिए उसके अनुसार ही अपने मासिक,साप्ताहिक, या वार्षिक फल को समझना चाहिये ।

आपकी राशि या लगन अगर कर्क है तो यह लेख आपके लिए है । मैं लेख में राशि के रूप में ही उल्लेख करूंगा लेकिन यह लगन और राशि वाले दोनों लोगों के लिए होगा ।

Kark Rashi : स्वभाव और व्यक्तित्व

कैसे होते हैं कर्क राशि के लोग ?

Kark Rashi : का स्वामित्व चंद्रमा के पास होता है मतलब इसका मालिक चंद्रमा है । चंद्रमा जैसे रोज घटता बढ़ता रहता है वैसे ही कर्क राशि वाले लोगों का स्वभाव भी नरम गरम रहता है । थोड़ी देर पहले वो अच्छे मूड में होते हैं अचानक से उनका मूड उखड़ जाता है । कर्क राशि जल तत्व प्रधान राशि होती है, जैसे पानी को जिस भी बर्तन में डालो वो उसका आकार ले लेता है,वैसे ही कर्क राशि वाले लोग अपने आप को हर माहोल में ढाल लेते हैं । ये लोग सबके साथ आसानी से घुलमिल जाते हैं । ये अपनी उपस्थित से दूसरों को हमेशा खुशी देते हैं ।

ये सामान्य कद काठी के होते हैं चेहरा आकर्षक और रंग गोरा होता है अगर चंद्रमा के ऊपर शनि या राहू का प्रभाव ना हो तो । गुरु का प्रभाव अगर लगन पर हुआ तो इन पर मोटापा आ सकता है वैसे इनका वजन ज्यादा नहीं होता ये इकहरे शरीर के होते हैं।

कर्क राशि के लोग अपने मन के मालिक होते हैं यह सुनते तो सबकी हैं लेकिन करते अपने मन की ही हैं । इनकी बोली मधुर लेकिन अधिकारपूर्ण होती है । ये लोग अंतर्मुखी होते हैं और जल्दी अपने विचार किसी के सामने प्रगट नहीं करते । कर्क राशि के लोग स्वभाव से भावुक लेकिन जिद्दी होते हैं जिसके कारण इनके अपने पार्टनर से आपसी संबंध हमेशा तनावपूर्ण रहते हैं । लेकिन ये लोग विश्वसनीय होते हैं । ये अपनी पत्नी से ज्यादा अपनी माता के प्रभाव में रहते हैं ।

Kark Rashi : Education, पढ़ाई लिखाई :

पढ़ाई के मामले में कैसी है कर्क राशि ?

कर्क राशि के लोगों का मन स्थिर हो कर पढ़ाई में नहीं लगता लेकिन ये प्रखर बुद्धि के होते हैं इसलिए पढ़ाई में पिछड़ते नहीं । प्रारम्भिक शिक्षा इनकी आराम से हो जाती है अगर कुंडली में गुरु की स्थित अच्छी हुई तो यह उच्च शिक्षा भी प्राप्त कर लेते हैं । कर्क राशि के लोग जितना अपने गुरुओं का सम्मान करेंगे उतने ही आगे जाएँगे । ये रिसर्च के क्षेत्र में भी नाम कमा सकते हैं । अगर ये अध्यात्म क्षेत्र को भी चुनना चाहें तो उसमें भी इन्हे सफलता मिल सकती है ।

Kark Rashi : Career And Business :

कर्क राशि वाले किस फील्ड में अपना कैरियर बनाएँ ?

कर्क राशि वालों के लिए व्यापार उतना लाभदायक नहीं रहता यह लोग नौकरी में ज्यादा सफल होते हैं । इसका एक कारण ये भी हो सकता है कि यह लोग भावनात्मक होते हैं, व्यापार में भावनाओं से ज्यादा व्यवहारिकता ज्यादा महत्वपूर्ण होती है ।

ये लोग लेखन,एजूकेशन,मेरीन,डेरी और डेरी प्रोडक्ट,जमीन से जुड़े हुए कार्य,मेडीसन,दवा के कार्य,रेस्टोरेन्ट,खाने से जुड़े कार्य इन फील्ड में ये लोग सफल हो सकते हैं । अगर कुंडली में मंगल की स्थित अच्छी है तो इन लोगों को सुरक्षा सेवाओं के लिए जरूर प्रयास करना चाहिए । पुलिस और आर्मी में ये लोग काफी आगे जा सकते हैं बशर्ते मंगल शुभ और मजबूत हो ।

Kark Rashi Career 2023 :

जब से राहू महाराज मेष राशि में आए हैं वो आप लोगों को सिर्फ भ्रम में ही रखे हैं और बड़े बड़े सपने दिखा रहे हैं । पिछले लगभग एक साल से यही चल रहा है । अब अप्रेल से आप के कर्म क्षेत्र में Guru Chandal : योग भी बन गया है । जिन लोगों की कुंडली में राहू शुभ है उनको तो उसने नौकरी दिलवा दी होगी बाकी लोग अभी अक्तूबर के अंत तक और इंतिज़ार करें जब राहू देव अपना घर बदलेंगे तभी नौकरी के बारे में कुछ अच्छा हो सकता है । जो लोग राजनीत के क्षेत्र में होंगे उनके लिए यह राहू जरूर अच्छा कर रहा होगा 2023 में ।

Kark Rashi : Love Life And Marrige :

कर्क राशि के लोग जैसा पहले भी बताया, बहुत भावुक और समर्पित होते हैं यह गुण इनके रोमांस के लिए अच्छा भी है और खराब भी अगर इनका पार्टनर इनके प्रति समर्पित नहीं हुआ तो यह बहुत जल्दी टूट जाते हैं । ये लोग विपरीत लिंगों के प्रति जल्दी आकर्षित होते हैं लेकिन अंतर्मुखी होने के कारण संकोच करते रहते हैं । प्यार में यह लोग बहुत सफल नहीं देखे गए हैं क्योंकि इनको अपने जैसा पार्टनर नहीं मिल पाता ।

कर्क राशि में शनि इनका सप्तमेश बनता है एक तो इनका पार्टनर इनसे उम्र में बड़ा होता है या फिर वो अपनी उम्र से बड़ा दिखता है । इनका पार्टनर कठोर प्रवत्ति का हो सकता है जितना कर्क राशि वाले भावुक होते हैं उतना ही इनका पार्टनर संवेदनहीन होता है । अगर इनकी कुंडली में शनि की स्थित अच्छी नहीं हुई तो ज़्यादातर केस में विवाह के बाद मतभेद बने ही रहते हैं । कर्क राशि वालों को सलाह यही है कि बिना कुंडली मिलाये सम्बन्धों में आगे ना बढ़ें भले ही वो प्रेम संबंध ही क्यों ना हों ।

कर्क राशि विवाह योग 2023 :

इस राशि के लोगों के जिनके विवाह हो चुके हैं वो भी इस समय पीड़ा में ही होंगे । जिनके नहीं हुए होंगे उनकी शादी में कुछ ना कुछ अड़चनें ही आ रहीं होंगी। अक्तूबर के अंत के बाद कुछ स्थित सुधर सकती है अगर उनकी कुंडली में गुरु मजबूत हुए तो। कर्क राशि वालों को गुरुवार का व्रत सही महूर्त देखकर शुरू करना चाहिए शादी के लिए । गुरुवार के दिन चने की दाल पीला कपड़ा पीले फल फूल मंदिर में दान करने चाहिए इस से शादी में आ रही रुकावट दूर होगी । गुरुवार को आटे की लोई में हल्दी और दाल रखकर गाय को खिलानी चाहिए ।

Kark Rashi : रोग और स्वास्थ :

कर्क राशि के लोगों को पेट के रोग हो सकते हैं । मानसिक बीमारी, डिप्रेशन,मनोविकार हो सकते हैं । इन लोगों को बाहरी संकर्मण का खतरा हमेशा बना रहता है । इनके ऊपर मौसम का बहुत जल्दी असर पड़ता है । अगर चंद्रमा कमजोर हुआ तो अनिद्रा की भी शिकायत हो सकती है ।

कर्क राशि के उपाय :

  • अपने चंद्रमा को मजबूत करें किसी ज्योतिष को दिखा कर सबसे छोटी उंगली में मोती धारण करें ।
  • प्रत्येक सोमवार को शंकर जी का दूध मिले हुए पानी से अभिषेक करें ।
  • सफ़ेद कपड़ा,चीनी,सफ़ेद चन्दन,आटा,चावल,श्वेत पुष्प का सोमवार वाले दिन किसी गरीब बुजुर्ग को दान दें ।
  • सोलह सोमवार व्रत करें । शिव जी की शरण लें ।
  • प्रत्येक पूर्णिमा को चंद्रमा को दूध पानी से अर्घ्य दें ।

चलते चलते :

अपने गुरु की कृपा और ईश्वर की अनुकंपा से जो भी मुझे अल्पज्ञान था उस से आपको लाभान्वित करने की कोशिश की है । सभी Sanatani Hindu : भाई बहनो का बहुत बहुत धन्यवाद लेख को यहाँ तक पढ़ने के लिए । वैदिक ज्योतिष के अलावा भी हिन्दू धर्म संस्कृति और पुरातन मंदिरों पर यहाँ लेख मिलते रहेंगे । ब्लाग से जुड़े रहने के लिए ब्लाग को सबस्क्राइब करें और नोटिफ़िकेशन को Allow करें । लेख पसंद आया हो तो लाइक करें अपनी राय और सुझाव कमेन्ट में दे सकते हैं ।

“सभी धर्मों का सम्मान करें,अपने धर्म पर गर्व करें “

F॰ A ॰ Q ॰

कर्क राशि के देवता कौन हैं ?

कर्क राशि के मालिक चंद्र देव हैं । शंकर जी हमेशा चंद्रमा को शीश पर धारण किए रहते हैं इसलिए शंकर भगवान कर्क राशि के देवता हैं ।

कर्क राशि का दिन कौन सा है ?

सोमवार कर्क राशि वालों का शुभ दिन है ।

कर्क राशि के शुभ रंग कौन से हैं ?

सफ़ेद,पीला ,लाल और नारंगी रंग कर्क राशि वाले पहन सकते हैं ।

कर्क राशि वालों को कौन से रंग नहीं पहनने चाहिए ?

कर्क राशि वालों को काला,नीला और स्लेटी रंग नहीं पहनना चाहिए

कर्क राशि के रत्न कौन से हैं ?

कर्क राशि वाले सफेद मोती,मूंगा,और पुखराज पहन सकते हैं । पहनने से पहले योग्य पंडित की सलाह जरूर लें ।

कर्क राशि के नाम के पहले अक्षर कौन से हैं ?

कर्क राशि वालों के लिए नाम के पहले अक्षर ही,हू,हे,हो,डा,डी,डू,डे,डो, हैं ।

You May Also Like :

भगवान कृष्ण की बहन का 5000 साल पुराना मंदिर

Guru Purnima : इस बार क्यों खास ?

Vakri Shani : बचे हुए साल में करेंगे सब उल्टा पुल्टा ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top