मकर लगन/राशि वाले कैसे जाने कौन सा ग्रह खराब है : 7 ग्रहों के संकेत

मकर लगन/राशि वाले कैसे जाने कौन सा ग्रह खराब है,आज का यह लेख इसी विषय पर होने वाला है । मकर लगन/राशि वालों के लिए सभी 7 ग्रहों के बारे में बताऊंगा कि वह आप लोगों के लिए शुभ होंगे या अशुभ । राहू और केतू छाया गृह हैं तो वह जिस गृह की राशि में बैठे होंगे वैसा प्रभाव देंगे या जिस गृह के साथ बैठे होंगे वैसा प्रभाव देंगे, इस लिए 9 ग्रहों की जगह 7 ग्रहों के प्रभाव के बारे में ही बोला ।

Table of Contents

सभी सनातनी हिन्दू भाई बहनों को पंडित योगेश वत्स का नमस्कार । मैं सभी आगुन्तुकों का अपने धर्म अध्यात्म और ज्योतिष के ब्लॉग पर हृदय से स्वागत करता हूँ ।

मैं मकर लगन से पहले धनु राशि तक नौ राशियों/लग्नों के बारे में कोई ना कोई लेख लिख चुका हूँ,कुछ के लिंक नीचे दे दूँगा जहां से आप अपनी राशि या  लगन के बारे में पढ़ सकते हैं । तीन राशियाँ मकर,कुम्भ और मीन बची हुई थीं आज मकर के लिए एक लेख दे रहा हूँ जल्दी ही कुम्भ और मीन के लिए भी कुछ लिखूंगा ।

कैसे जानें कि आप की लगन मकर है ?

समान्यतः सभी को अपनी लगन और राशि मालूम होती है फिर भी किसी तरह की शंका ना रहे इस लिए मैं यहाँ भी बता देता हूँ कि आप कैसे जानें की आप की लगन मकर है ।

आप अपनी कुंडली उठाइये और कुंडली के सबसे ऊपर वाले पहले खाने को देखिये, उसमें क्या नंबर लिखा हुआ है अगर उसमें 10 नंबर लिखा है और साथ ही उसी खाने में या भाव में हिन्दी में (ल0) या अँग्रेजी में (La) लिखा हुआ है तो समझ लीजिये कि आप की लगन मकर है ।

नीचे समझने के लिए एक मकर लगन की कुंडली का चित्र भी दे रहा हूँ ।

मकर लगन/राशि वाले कैसे जाने कौन सा ग्रह खराब है

 

कैसे जानें कि आप की राशि मकर है ?

आप अपनी जन्म पत्रिका में चंद्रमा पर ध्यान दें कि चंद्रमा कहाँ बैठा है । जिस घर या खाने में चंद्रमा बैठा है उस में देखिये कि क्या नंबर लिखा हुआ है ध्यान रहे वो खाना किसी भी नंबर पर हो उस से कोई मतलब नहीं है, बस जहां चंद्रमा बैठा है उस घर में क्या नंबर लिखा है वह देखना है । अगर चंद्रमा वाले खाने में 10 नंबर लिखा हुआ है तो आप की राशि मकर है

समझने के लिए मकर राशि की पत्रिका का चित्र नीचे दे रहा हूँ ।

मकर लगन/राशि वाले कैसे जाने कौन सा ग्रह खराब है

कैसे जाने कौन सा ग्रह खराब है ? मकर लगन / राशि

मैं मकर लगन में एक एक गृह के बारे में बताऊंगा कि कौन सा गृह आप लोगों को समान्यतः शुभ प्रभाव देगा और कौन सा गृह आप को अशुभ प्रभाव देगा । वैसे गृह के स्वभाव बहुत सी बातों पर निर्भर करते हैं जैसे कि वह किस गृह के साथ हैं, किस घर में बैठे हैं, उच्च या नीच तो नहीं,अस्त तो नहीं फिर भी जैसे किसी इंसान का मूल स्वभाव नहीं बदलता वैसे ही किसी लगन या राशि के लिए सभी ग्रहों के अपने अपने नैसर्गिक स्वभाव होते हैं वह नहीं बदलते ।

आप के जीवन काल में एक विशेष समय में कोई विशेष गृह ज्यादा सक्रिय होता है उसी गृह के फल ज्यादा मिल रहे होते हैं,अगर सक्रिय गृह आप के लिए शुभ है तो आप को अच्छे परिणाम मिलेंगे और गृह अगर आप के लिए अशुभ है तो आप को अशुभ परिणाम मिलेंगे, खास तौर पर किसी गृह की महादशा या अंतर्दशा में शुभ अशुभ परिणाम ज्यादा देखने को मिलते हैं वो भी लंबे समय तक ।

मकर लगन/राशि में सूर्य गृह का स्वभाव :

मकर लगन में सूर्य गृह अष्टम भाव का स्वामी बनता है, आठवें भाव का नाम आते ही लोग घबड़ा जाते हैं लेकिन कई शास्त्रों में लिखा हुआ है कि सूर्य खुद एक लगन है इसलिए इसको अष्ठ्मेश होने का दोष नहीं लगता है ।

इस लगन वाले लोगों को सूर्य शुभ फल करता है । अगर बहुत ही कमजोर हो तो धन और आयु की हानि करता है ।

मकर लगन में चंद्र गृह का स्वभाव :

मकर लगन में चंद्रमा  सप्तम भाव का स्वामी बनता है,केंद्राधिपति  दोष लग जाने के कारण चंद्रमा शुभ नहीं रहता अतः इस लगन या राशि वाले लोगों की जन्मपत्रिका में अगर चंद्रमा कमजोर होगा तभी शुभ फल प्रदान करेगा अन्यथा इसके प्रभाव अशुभ ही होंगे ।

मकर लगन में मंगल गृह का स्वभाव :

इस लगन / राशि के लिए मंगल चतुर्थ भाव का और एकादश भाव का स्वामी बनता है । मंगल एक पाप प्रभाव वाला गृह है लेकिन इसे भी केन्द्राधिपति दोष लग जाता है जिस कारण इसका पाप प्रभाव जाता रहता है लेकिन एकादश भाव  का भी मंगल स्वामी बनता है जिस कारण पुनः पापी की संज्ञा में आ जाता है जिसके कारण यह रोग देता है । अगर मंगल बली होगा तो लाभ के लिए और आय के लिए नुकसान नहीं करता है ।

मकर लगन/राशि  में बुध गृह का स्वभाव :

मकर लगन में बुध देव को छठे भाव और नवें भाव का स्वामितत्व प्राप्त है । छठा भाव रोग,रिपु और ऋण का होता है इस लिए अशुभ भाव बोला जाता है लेकिन नवां भाव सबसे शुभ भाव है इसलिए मकर लगन वाले लोगों को बुध गृह के शुभ परिणाम ही प्राप्त होंगे ।

अगर बुध कमजोर हुआ तो हमेशा शत्रु हावी रहेंगे और बीमारियाँ भी घेरे रहेंगी ।

मकर लगन/राशि में गुरु गृह का स्वभाव :

मकर लगन/राशि में गुरु तृतीयेश और द्वादेश बनते हैं इस प्रकार दोनों ही अशुभ भाव का मालिकाना हक इनको मिला है इसलिए इस राशि और लगन वालों के लिए गुरु अशुभ ही होते हैं ।

गुरु अगर इस लगन वाले लोगों की पत्रिका में कमजोर हुए तो जातक को धनहीन बनाता है ।

गुरु की दशा, अंतर्दशा में जातक अगर विदेश या घर से दूर जा कर रहता है या फिर टूरिंग के काम में रहता है तो उसे लाभ मिल सकता है ।

मकर लगन/राशि में शुक्र गृह का स्वभाव :

इस लगन या राशि वालों के लिए शुक्र पंचम भाव और दशम भाव का सवामी बनता है । पंचम भाव त्रिकोण है और दशम भाव केंद्र भाव और शुक्र अपने आप में शुभ गृह है इसलिए इस लगन/राशि के लिए शुक्र सबसे शुभ और योगकारक हो जाते हैं ।

अगर कुंडली में शुक्र पाप प्रभाव में ना हुए तो यह जातक को अपने दशाकाल  में यश,वैभव,भोग विलास और खूब संपत्ति देंगे ।

मकर लगन / राशि में शनि गृह का स्वभाव :

इस लगन/राशि वालों के लिए शनि लग्नेश बनते हैं इसके साथ ही उनको दूसरे भाव का भी मालिकाना हक मिला हुआ है लेकिन वह फल लगन का ही करेंगे ।

लगन आप स्वयं होते हैं इसलिए लग्नेश हमेशा शुभ प्रभाव ही देता है इस प्रकार इस लगन/ राशि के लिए शनि सर्वथा शुभ ही हैं ।

मकर लगन/राशि में राहू और केतू का व्यवहार :

जैसा कि लेख के प्रारम्भ में ही बताया कि राहू और केतु जिस गृह के साथ होंगे या जिस राशि में होंगे उसके मालिक गृह के अनुसार ही व्यवहार करेंगे । वैसे शास्त्रों में राहू को शनि जैसा और केतु को मंगल जैसा माना गया है इसलिए यह क्रमशः शनि और मंगल के अनुसार भी फल कर सकते हैं ।

निम्न लेख भी पढ़ सकते हैं :

 

 

मकर राशि के मालिक,स्वामी कौन हैं ?

शनि देव को मकर राशि का स्वामित्व प्राप्त है ।

मकर राशि वालों के शुभ दिन कौन से हैं ?

मकर राशि वालों के लिए बुधवार,शुक्रवार और शनिवार शुभ दिन होते हैं

मकर राशि वालों को क्या दान करना चाहिए ?

मकर राशि वालों को काले तिल,काला कपड़ा,सरसों का तेल,लोहा,काली दाल, जूता,चप्पल दान करना चाहिए ।

मकर राशि वालों को किसकी पूजा करनी चाहिए ?

मकर राशि वालों को शनिदेव और बजरंगबली की पूजा करनी चाहिए ।

मकर राशि वालों को कौन सा रत्न पहनना चाहिए ?

मकर राशि वालों को रत्न के मामले में बहुत सावधान रहना चाहिए बिना योग्य ज्योतिष को कुंडली दिखाये कुछ नहीं पहनना चाहिए,सामान्य तौर पर नीलम,पन्ना,हीरा मकर राशि वालों के रत्न हैं ।

मकर राशि वालों को कौन सा व्रत करना चाहिए ?

अगर शनि की पीड़ा से परेशान हैं तो शनिवार का व्रत करें, एक समय काली दाल की खिचड़ी बिना तेल घी के खाना चाहिए,खिचड़ी भी लोहे की कड़ाही में बननी चाहिए ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top