बुध देव हुए नीच : जानें किन राशियों की करेंगे बुद्धि भ्रष्ट ( मार्च 2024 )

7 मार्च को बुध देव कुम्भ राशि से निकल कर मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं । मीन राशि में बुध देव नीच के हो जाते हैं नीच के बुध से किसको सावधान रहना है ? किन किन राशियों के लिए यह Negative होने जा रहे हैं ? अगर कोई उपाय करने है तो क्या उपाय करने हैं यही इस लेख में चर्चा करने जा रहा हूँ ।

सभी सनातनी भाई बहनों को पंडित योगेश वत्स का राम राम,नमस्कार ।

सबसे पहले एक निवेदन, जो भी भाई बहन पेज पर पहली बार आए हैं,और उन्हे सनातन धर्म और वैदिक ज्योतिष में रुचि है वो पेज को Subscribe कर लें जिस से उन्हे पेज पर प्रकाशित होने वाले लेखों की समय से सूचना मिलती रहे,इसके लिए नीचे लेफ्ट साइड मे दिये गए बेल आइकान को दबा कर Notification को Allow करना है ।

लेख पढ़ने के बाद अगर लेख पसंद आता है तो लेख को Like करें और स्टार रेटिंग भी दे सकते हैं साथ ही  लेख को अपने परिवार और मित्रों मे शेयर कर सकते हैं यही आपका इस पेज को सहयोग होगा ।

आइये मूल विषय पर आते हैं 7 मार्च को जो बुध देव का गोचर हुआ है वो लगभग 20 दिन के लिए हुआ है यह कोई बहुत लंबा समय नहीं है इसलिए कोई घबड़ाने की जरूरत नहीं है बस सावधानी रखनी है, जिन भी राशियों का नीचे उल्लेख करूंगा उन्हें इन बीस दिनो में कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय बहुत सोच समझ कर लेने हैं अगर कोई निर्णय टाले जा सकते हैं तो उन्हे टाल दें कुछ समय के लिए ।

बुध गृह का स्वभाव :

बुध देव को एक सौम्य गृह माना गया है,ग्रहों में बुध देव को राजकुमार की उपाधि दी गयी है साथ में ही इनको बालक गृह के रूप में ही जाना जाता है । बालकों के स्वभाव के हिसाब से ही यह व्यवहार भी करते हैं,कुंडली मे यह जिस गृह के साथ होते हैं उसी के हिसाब से फल देते हैं अगर इनके साथ कोई गृह नहीं होता है तो यह जिस राशि में होते हैं उसके अनुसार व्यवहार करते हैं । बुध देव को एक नपुंसक गृह माना जाता है ।

बुध देव कुंडली में एक बहुत ही महत्वपूर्ण गृह हैं यह बुद्धि के,व्यापार के और वाणी के कारक माने जाते हैं जिनकी कुंडली में बुध मजबूत और शुभ स्थित में होता है वह लोग बहुत बुद्धिमान हमेशा व्यापार या लेखन कार्य से जुड़े हुए होते हैं । जिन लोगों पर बुध गृह का शुभ प्रभाव होता है उनके स्वभाव में हमेशा बचपना बना रहता है तथा वह हमेशा अपनी वास्तविक उम्र से कम के दिखाई देते हैं ।

बुध देव मिथुन और कन्या राशि के स्वामी होते हैं तथा मीन राशि में यह नीच के हो जाते हैं ।

मेष राशि पर बुध गोचर का प्रभाव :

बुध देव गोचर का  मेष राशि पर प्रभाव
बुध देव गोचर का मेष राशि पर प्रभाव

मेष राशि वालों के लिए बुध देव तीसरे भाव और छठे भाव के स्वामी बनते हैं यह दोनों ही भाव अच्छे नहीं माने जाते इसलिए वैसे ही बुध देव आपके लिए योगकारक गृह नहीं हैं और इस समय में यह आपके 12वें भाव में गोचर करने जा रहे हैं इसलिए यह समय आप के लिए किसी भी लिहाज से अच्छा नहीं होने जा रहा है ।

आप की इस समय जो भी यात्राएं होंगी वो अनावश्यक जाएंगी,उस पर जो भी खर्च होगा वह उम्मीद से ज्यादा होगा फिर भी निरर्थक जाएगा । आपके छोटे भाई बहनों से या बुवा से संबंध खराब हो सकते हैं । उनकी तरफ से धोखा मिल सकता है जिसके कारण आप को पीड़ा मिल सकती है

इस दौरान आप किसी वाद विवाद में फंस सकते हैं जिसके कारण मुक़दमेबाज़ी तक हो सकती है इसलिए आप अपनी भाषा को संयमित रखे और बेवजह से किसी से ना उलझें । खान पान में सावधानी रखें पेट की कोई बीमारी उभर सकती है ।

लेख के अंत में कुछ उपाय बताऊंगा उनमें से कोई उपाय करें 20 दिन तक हरे कपड़े ना पहनें । अगर व्यापार में हैं तो उधार लेन देन से बचें ।

मिथुन राशि पर बुध देव के गोचर का प्रभाव :

बुध देव गोचर का मिथुन राशि पर प्रभाव
बुध देव गोचर का मिथुन राशि पर प्रभाव

मिथुन राशि के लोगों के लिए बुध देव बहुत ही महत्वपूर्ण और योगकारक गृह है,इसलिए मिथुन राशि वालों के लिए बुध का गोचर हमेशा उनके जीवन पर प्रभाव डालने वाला होता है । वर्तमान में यह गोचर गुरु देव की राशि में होने जा रहा है लेकिन यह बुध देव का नीच स्थान है इसलिए इस गोचर के दौरान आपको बुध देव के निगेटिव प्रभाव देखने को मिल सकते हैं ।

इस गोचर का सबसे ज्यादा प्रभाव आपके कार्य स्थान पर पड़ने वाला है,आपको अचानक से किसी झूठे आरोप का सामना करना पड़ सकता है । आपके सहकर्मी आपके खिलाफ षड्यंत्र कर सकते हैं जिससे आपकी स्थित आपकी कंपनी में खराब हो सकती है । इन बीस दिनों में आपको विशेष सावधानी रखने की जरूरत है । आप अपने सहकर्मी या बॉस से अनावश्यक ना उलझे नहीं तो अपमानित होना पड़ सकता है ।

आपकी माता जी का स्वास्थ इस दौरान खराब रह सकता है उनका ध्यान रखें ।

सिंह राशि पर बुध देव गोचर का प्रभाव :

बुध देव गोचर का सिंह राशि पर प्रभाव
बुध देव गोचर का सिंह राशि पर प्रभाव

सिंह राशि वाले लोगों के लिए भी बुध देव योगकारक गृह नहीं हैं ये आप के लिए धन भाव और लाभ भाव के मालिक बनते हैं इसलिए बुध देव आपके लिए हमेशा महत्वपूर्ण होते हैं,इनका गोचर आपके व्यापार और धन के आवागमन पर हमेशा प्रभाव डालता है ।

इस समय आपके लिए यह गोचर बहुत सावधानी बरतने वाला है आप लोग लिखने पढ़ने में बहुत ध्यान रखें किसी के भी भरोसे में आकार हस्ताक्षर ना करें कोई भी साइन करने से पहले पेपर को ध्यान से पढ़ें । जो लोग भी सरकारी नौकरी में हैं वो ऊपर के लेन देन में सावधानी बरतें,बदनामी होने की संभावना है । आप को इन दिनों ऐसे मामले में सावधानी बरतनी चाहिए झूठे आरोप भी लग सकते हैं ।

जिन लोगों के पैतृक संपत्ति को लेकर कोई विवाद चल रहे हैं उन लोगों को इन बीस दिनों तक विवाद से बचना चाहिए । आपको अपने मित्रों से भी बोलचाल में सावधानी बरतनी चाहिए नहीं तो संबंध खराब हो सकते हैं । बड़ी संतान या बड़ी बहू से भी किसी बहस में ना उलझे मन को पीड़ा हो सकती है ।

खान पान का भी इन बीस दिनो में ध्यान देने की जरूरत है नहीं तो कोई बीमारी हो सकती है लेख के अंत में जो उपाय बताए  जाएंगे उन में से कोई भी उपाय जरूर करें ।

तुला राशि पर बुध के गोचर का प्रभाव :

बुध देव गोचर का तुला राशि पर प्रभाव
बुध देव गोचर का तुला राशि पर प्रभाव

तुला राशि के जातकों के लिए बुध देव एक योगकारक गृह हैं लेकिन वो वर्तमान गोचर में स्वयं पीड़ित अवस्था में आ गए हैं इसलिए वर्तमान में वो आपकी मदद नहीं कर पाएंगे इस समय आपको उन्हें मजबूत बनाना होगा । कोई भी ऐसा काम नहीं करना होगा जिससे वह और कमजोर हों ।     इस गोचर के दौरान आपकी लंबी दूरी की यात्रा का प्लान बन सकता है लेकिन आप को सलाह है कि अगर 26 मार्च तक यात्रा को टाला जा सकता है तो उसे टाल दें क्योंकि जिस उद्देश्य के लिए भी यात्रा की जाएगी उसकी सफलता में संदेह है ।

इस समय आपको त्वचा संबंधी कोई रोग भी हो सकता है इसलिए उसमें भी सावधानी रखनी है । अगर कोई पुरानी बीमारी चल रही है तो डाक्टर के संपर्क में रहें नहीं तो अस्पताल भी जाना पड़ सकता है ।

अगर किसी लोन को लेकर वाद विवाद चल रहा है तो उसे सावधानी से निबटाये कोशिश करें कि मामला कोर्ट तक ना जाये । बस थोड़े दिन तक उसे किसी तरह से टाल कर रखें 20 दिन बाद जब बुध देव अपनी नीच राशि से निकल जाएँगे तो मामला शांत हो जाएगा ।

नीच बुध देव के उपाय :  

  1. गणेश जी की नियमित आराधना करें और नियमित गणेश स्त्रोत का पाठ करें ।
  2. बुधवार को गाय माता को लौकी खिलाएँ ।
  3. हरे कपड़ों से परहेज करें ।
  4. बुधवार के दिन किसी भी गरीब बच्चे को लिखने के लिए पेन और कापी का दान करें ।
  5. किन्नरों का भूल कर भी अपमान ना करें जब भी वो दिखें तो श्रद्धा से उन्हें कुछ भी दान दें ।

आप यह लेख भी पसंद कर सकते हैं :

 

1 thought on “बुध देव हुए नीच : जानें किन राशियों की करेंगे बुद्धि भ्रष्ट ( मार्च 2024 )”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top