MESH RASHI : आपका साहस ही आपका वरदान है ;

Mesh Rashi : “आपका साहस ही आप का वरदान है ” यह आप के जीवन का सूत्र वाक्य होना चाहिये । जब भी आप Positive Mindset के साथ साहस से कदम उठाएंगे,आप पूर्ण सफल होंगे।

आज हम राशि चक्र की प्रथम राशि मेष की चर्चा करेंगे । बाकी की राशियों को भी हम आगे क्रम से लेंगे,आप सभी को अपने बारे में जानने का मौका मिलेगा । इसके लिए आपको साइट से जुड़ा रहना होगा,इसके लिए आप नोटीफेकेशन को allow कर सकते हैं, पेज subscribe कर सकते हैं ।

Mesh Rashi : गुण,स्वभाव और व्यक्तित्व :

मेष राशि, राशि चक्र की पहली राशि है। यह चेहरे को या शरीर के ऊपरी भाग का प्रतिनिधित्व करती है और मंगल देव इसके स्वामी गृह हैं । इस राशि के लोगों का चेहरा आकर्षक और लालिमा लिए होता है । इस राशि के लोगों का व्यक्तित्व ऐसा होता है कि सामने वाले इनसे प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकते । मजबूत कद काठी के होते हैं । इनका सबसे मुख्य गुण इनका साहस और इनकी ऊर्जा होती है । ये कभी थकते नहीं हमेशा ऊर्जा से भरे हुए नजर आते हैं ।

इनको साहस जन्मजात मिला हुआ होता है । तभी ऊपर कहा गया इनका साहस ही इनका वरदान है । ये जोखिम लेने से नहीं डरते, ये स्वभाव इनको अचानक लाभ भी करा देता है और कभी कभी ये अति उत्साह परेशानी में भी फंसा देता है । ये अपने कदम जल्दी जल्दी उठाते हैं और अगर कुछ दिन समझ नहीं आया तो उस कार्य को छोड़ आगे बढ़ जाते हैं ।

यह राशि चक्र की पहली राशि होने के कारण अग्नि तत्व की राशि कहलाती है । इन लोगों को अपनी बात को बढ़ा चढ़ा कर करने की आदत होती है, इनको जरा सा छेड़ो तो गुस्सा बड़ी तेजी से आता है लेकिन जल्दी शांत भी हो जाता है । कभी कभी इस राशि के लोग अरोगेण्ट भी नजर आते हैं ।

Mesh Rashi : Education :

मेष राशि प्रथम राशि होती है इसलिए सर का प्रतिनिधित्व करती है,इसी कारण ये लोग मस्तिष्क के तेज होते हैं । अगर इनका पढ़ने में मन लगा तो यह पढ़ाई में भी सफल होते हैं । अगर इनकी कुंडली में गुरु की स्थित मजबूत हो तो यह उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं । यह लोग अगर शास्त्रों का भी अध्ययन करते हैं तो वो उस में भी आगे तक जा सकते हैं इसके लिए जरूरी है कि गुरु पाप प्रभाव में ना हो या वक्री न हो ।

Mesh Rashi : Carrier and Business :

मेष राशि के लोगों को ऐसे फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहिये जिस में एक जगह बैठ कर काम ना करना पड़े । अगर वो ऐसा काम चुनते हैं जहां केवल आफिस जॉब है और एसी मैं बैठ कर काम करना है चाहे वो नौकरी हो या फिर व्यापार उसमें ना उनका मन लगेगा ना वो सफल होंगे । जितना वो घूम फिर कर काम करेंगे उतने वो सफल होंगे । एक जगह बैठ कर ये कुंठित हो सकते हैं । इनकी ऊर्जा जब तक कंज्यूम नहीं होगी तब तक ये खुश नहीं रह पायेंगे ।

इनके लिए Engineering,Electrical Industry,Service Industry specially Manpower supply, Mining, Chemical, Petrochemical,Land work ये फील्ड इनके लिए फायदे के हैं चाहे जॉब हो या व्यापार इनको चुन सकते हैं । एक बात ध्यान रहे आप लोगों को जल्दी सफलता नहीं मिलती लगातार मेहनत करनी होती है । सफलता तब नहीं मिलेगी जब आप चाहोगे तब मिलेगी जब शनि देव चाहेंगे । शनि देव देते जरूर हैं लेकिन देर से देते हैं पूरी मेहनत करा के इसलिए लगातार काम करते रहना है ।

अगर आप को साझेदारी में कार्य करना हो तो कर्क राशि,सिंह राशि,धनु राशि,और मीन राशि वाले लोगों को अपना साझी दार चुनना चाहिए ।

Mesh Rashi : Love and Marriage प्रेम और शादी विवाह :

मेष राशि के लोग बहुत तेजी से प्रेम करने वाले होते हैं । Love at the first sight: पहली नजर का प्यार वाली कहावत मेष राशि वाले लोगों पर ज्यादा फिट बैठती है । इनका प्यार जितनी तेजी से परवान चढ़ता है उतनी ही तेजी से उतर भी जाता है, ये जल्दी संतुष्ट नहीं होते और इनकी अपेक्षाएँ भी ज्यादा होती हैं । मेष राशि के लोगों का स्वभाव dominating होता है इसलिए भी इनकी Love Life में problem ज्यादा आती हैं ।

मेष राशि के लोगों को चाहिए कि वो अपने प्रेम को जल्दी विवाह तक ले जाएँ । इस राशि के लोगों में शादी ज्यादा सफल होती है चाहे वो प्रेम विवाह हो या arrange marriage, इसलिए मेष राशि के लोगों को अपने relationship को शादी के बिना ज्यादा आगे नहीं खींचना चाहिए ।

शादी से पहले सभी को यह सलाह दी जाती है कि वो कुंडली मिलान जरूर कराएं । और एक ज्योतिष से ही नहीं दूसरी भी opinion जरूर लें । ये सिर्फ इसलिए कहा जा रहा है कि आज कल शादियाँ ज्यादा टूट रहीं हैं इसलिए शादी के पहले थोड़ी परेशानी आगे की बहुत सी परेशानियों से आपको बचा सकती है । मैं ये मान कर चल रहा हूँ इस लेख को पढ़ने वाले सभी सनातनी हिन्दू हैं और हिन्दू मान्यताओं का सम्मान करते हैं ।

Mesh Rashi : धन दौलत : Wealth

अगर बाकी ग्रहों की स्थित कुंडली में ठीक है तो इस राशि के लोग अपना जीवन खूब आराम से निकाल लेते हैं, ये जितना सोचते हैं उतना ऐशों आराम का जुगाड़ कर लेते हैं । शुक्र मेष राशि का धनेश भी है और सप्तमेश भी इसलिए इस राशि के लोग अपने भोग विलास पर खर्च भी करते हैं और उस से उनके पास धन आता भी है ।

मेष राशि के लोगों के लिए एक विशेष सलाह है वो अपनी महिला सह कर्मियों को विशेष सम्मान दें और अपनी पत्नी को भी हमेशा सम्मान दें । आप लोगों की ज़िंदगी लाइफ पार्टनर आने के बाद बदलती है जितना आप अपने पार्टनर को सम्मान देंगे उतनी आपकी तरक्की होगी । यह बात दोनों के लिए है मेल फ़ीमेल दोनों के लिए । मेष वाले जातकों की ज़िंदगी शादी के बाद बदलती है इसलिए इनको शादी समय से कर लेनी चाहिये ।

Mesh Rashi : Health, स्वास्थ

इस राशि के लोगों का स्वास्थ सामान्यता ठीक रहता है । इनको फोड़े फुंसिया,त्वचा के राग हो सकते हैं,ब्लड प्रेशर की शिकायत रह सकती है । सर में चोट लगने का खतरा हमेशा बना रहता है । इस राशि के जातक बीमारी से जल्दी उबर जाते हैं।

You May Also Like :

Guru Chandal Yog : दोष है या योग,सभी राशियों पर प्रभाव Click Here

Guru Purnima : इस बार क्यों खास

F.A.Q.

मेष राशि वालों के देवता कौन हैं :

मेष राशि के स्वामी गृह मंगल देव हैं । मेष राशि के लोगों को हनुमान जी की सेवा में रहना चाहिए वही उनके ईष्ट देव हैं ।

मेष राशि वालों का दिन कौन सा है ?

मंगलवार, Tuesday, मेष राशि वालों का दिन है । अगर उनको व्रत भी रहना है तो मंगलवार का रहना चाहिए ।

मेष राशि वालों के लिये favorite colour कौन से हैं ?

मेष राशि वाले लोग पीला,नारंगी,लाल, रंग को अपना favorite colour बना सकते हैं ।

मेष राशि वाले कौन सा रत्न पहन सकते हैं ?

मेष राशि वाले लाल मूंगा, पुखराज और मोती पहन सकते हैं । पहनने से पहले किसी योग्य ज्योतिष को कुंडली दिखा सलाह जरूर लेनी चाहिए क्योंकि बाकी ग्रहों का आंकलन भी महत्वपूर्ण है ।

मेष राशि वालों को कौन से colour नहीं पहनने चाहिए ?

इस राशि वालों को काले, नीले, हरे, colour पहनने से बचना चाहिए ।

मेष राशि वालों को क्या दान करना चाहिए ?

मेष राशि वालों को लाल कपड़ा,मूंगा,लाल मसूर की दाल,ताँबा दान करना चाहिए । अगर आपका मंगल पाप प्रभाव में है तभी दान करना चाहिए नहीं तो इन वस्तुओं का उपयोग दैनिक जीवन में करना चाहिए ।

1 thought on “MESH RASHI : आपका साहस ही आपका वरदान है ;”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top