Mithun Rashi : आपकी बुद्धि ही आपका बल है : Your Intelligence Is Your Power

        Mithun Rashi : का स्वामित्व बुध गृह के पास और बुध गृह ही बुद्धि के कारक हैं । इसी लिए मैंने कहा आपकी बुद्धि ही आपका बल है । मिथुन राशि वालों को ईश्वर प्रदत्त बुद्धि का विशेष बल मिला हुआ है । हर राशि को एक गृह मुख्य रूप से संचालित करता है उस गृह के विशेष गुण नैसर्गिक रूप से उस राशि को मिलते ही हैं । मिथुन राशि के लिए यह दयितत्व बुध देव को मिला हुआ है । इसलिए मिथुन राशि वालों को विशेष बुद्धि मिली हुई है । 

      आगे बढ्ने से पहले  मैं पंडित योगेश वत्स सभी सनातनी भाई बहनों का अपने ब्लाग पर बहुत बहुत स्वागत करता हूँ ।

Mithun Rashi : गुण,स्वभाव और व्यक्तित्व :

    जैसा की पहले बताया इस राशि का स्वामी बुध है । बुध को ग्रहों में राजकुमार की पदवी प्राप्त है । एक कुमार गृह या आप इसे एक बालक भी कह सकते हैं । इस राशि के जातकों में बालकों जैसे गुण होते हैं । स्वभाव से चंचल प्रवत्ति के होते हैं । ये उम्र के किसी भी पड़ाव पर हों इनकी बाल सुलभ चंचलता नहीं जाती । दिखने में भी यह लोग अपनी उम्र से हमेशा कम दिखते हैं ।

                     Mithun Rashi: वायु तत्व प्रधान,द्विस्वभाव ( Dule Nature ) राशि होती है । इस राशि के लोग जिधर की हवा होती है उधर को बह जाते हैं । इनका स्वभाव भी स्थिर नहीं रहता,ये एक क्षण कुछ कह रहे होते हैं अगले ही क्षण कुछ । लेकिन ये लोग बुद्धि के तेज होते हैं जहां लोग भाले से भी काम ना निकाल पाएँ वहाँ ये सुई से काम निकाल लेते हैं ।

Mithun Rashi : Education : शिक्षा 

इस राशि के लोग बुद्धिमान होते हैं , इसलिए इनकी शिक्षा अच्छी हो सकती है अगर कुंडली में बुध और गुरु पाप प्रभाव में ना हों । इस राशि के जातक अपनी संगत अच्छी रखें तो पढ़ाई में बहुत आगे तक जा सकते हैं । दूसरी राशियों से ज्यादा इस राशि के जातकों पर संगत का बहुत जल्दी असर पड़ता है । वायु तत्व वाली राशि होने के कारण ये, जैसे लोगों के साथ रहेंगे उसी तरफ बह जाएँगे । इस राशि के जातक जातिकाओं को घर के पश्चिम दिशा में बने कमरे में बैठ कर पढ़ना चाहिए अगर ऐसा संभव न हो तो West Direction में अपनी Study Table रखनी चाहिए । कॉमर्स सब्जेक्ट इन लोगों को ज्यादा पसंद आते हैं उनमे ये सफल भी हो सकते हैं । अकेले की बजाय ये लोग combined study में जल्दी सीखते हैं ।  

Mithun Rashi :Career And Business : रोजगार और व्यापार :

 Mithun Rashi : के लोग Accounting,Finance,CA,Banking के क्षेत्र में ज्यादा देखे जाते हैं । लेखन कार्य,पब्लिशिंग, मीडिया  भी इनके फील्ड हो सकते हैं । अगर बाकी ग्रहों की स्थित कुंडली मे अच्छी है तो ये लोग व्यापार मे अच्छा कर सकते हैं । बुध खुद व्यापार का कारक है इस लिए ये लोग नैसर्गिक रूप से व्यापारी होते हैं । इस लिए यह हमेशा व्यापार के बारे में सोचते रहते हैं । ये भले ही किसी जॉब या नौकरी में हों लेकिन दिमाग में हमेशा व्यापार की उधेड्बुन चलती रहती है ।

Mithun Rashi : Love Life and Marriage :

 इस राशि के जातक जातिकाएं खुद भी जल्दी ही  किसी की तरफ आकर्षित हो जाते हैं और दूसरों को भी अपनी चंचलताओं से सहज आकर्षित कर लेते हैं । ये लोग कान के कच्चे होते हैं अगर कोई दूसरा इनको कुछ बता देता है तो उस पर जल्दी विश्वास कर लेते हैं जिसके कारण प्रेम संबंध में अक्सर दरार आ जाती है । ये लोग नए नए फैशन को और फेसनेबिल लोगों को ज्यादा पसंद करते हैं सीधे simple रहने वाले लोग इनको जल्दी पसंद नहीं आते । 

       गुरु इनके सप्तमेश बनते हैं इसलिए इनको  पत्नी या पति बुद्धिमान मिलते हैं । अगर गुरु की स्थित कुंडली में अच्छी हुई तो इनका विवाह समय से हो जाता है । वैसे यह लोग जुबान के मीठे होते हैं फिर भी इन्हें गुस्से पर काबू रखना चाहिए इनके अचानक गुस्से से शादीशुदा जिंदगी में तनाव आता है । सामान्यतः इन लोगों के वैवाहिक संबंध सामान्य रहते हैं । 

Mithun Rashi : Wealth And Finance : धन संपत्ति

इस संबंध में आगे कुछ बोलूँ इस से पहले एक बात जरूर बोलना चाहूँगा कि इस राशि के लोग अपनी पत्नी को ही अपनी लक्ष्मी मानें और पत्नियाँ अपने पति को कुबेर । यह बात आप लोगों को भले ही हल्की लगे लेकिन यह बात इस राशि के लोगों के लिए सूत्र वाक्य की तरह है । आप दोनों जितने सहमति से रहेंगे उतनी ही धन संपत्ति आप इकट्ठा कर पायेंगे । धन समपत्ति के मामले में यह एक अच्छी राशि है ।

    इस राशि के लोग financial रूप से मजबूत देखे जाते हैं । अगर किसी भी तरह की अगर आर्थिक परेशानी है तो अपने ज्योतिष से मिलकर पूछ लें कौन सा गृह पाप प्रभाव में है जिसके कारण परेशानी हो रही है उसके उपाय करवा लें समाधान मिलेगा । समान्य तौर पर यह राशि धन संपत्ति के मामले में अच्छी है ।

Mithun Rashi : Health : रोग,रिपु, ऋण

सामान्यता इस राशि के लोगों का स्वास्थ ठीक रहता है फिर भी इन लोगों  लोगों को रक्त संबंधी रोग हो सकते हैं । त्वचा संबंधी रोग हो सकते हैं । गेस्टिक प्रॉबलम,वायुविकार हो सकते हैं। अचानक चोट लगने का हमेशा भय रहता है । स्नायु संबंधी रोग भी इन लोगों में देखे जाते हैं । 

      व्रश्चिक राशि/लगन के लोगों से सावधान रहें ये आपके लिए नुकसान देह हो सकते हैं । जमीन के विवाद में आप पड़ सकते हैं अगर घर बनाना हो तो जमीन ना लेकर बना बनाया घर खरीदें । जमीन के लिए लोन लिया तो मुश्किल हो सकती है इसलिए अगर लोन लेना हो तो मकान या फ्लेट के लिए लें । मंगलवार के दिन किसी को कर्जा ना दें नहीं तो वापिस मिलने में समस्या होगी ।

चलते चलते ……..

   आपको बाकी के सवालों के जबाब FAQ सेक्सन में मिल जायेंगे फिर भी कुछ शंकाएँ हों तो कमेन्ट में पूछ सकते हैं जबाब देने की पूरी कोशिश करूंगा । यह ब्लाग सनातनी लोगों के सहयोग के लिए है इसलिए अगर पसंद आया हो तो अपने मिथुन राशि के मित्रों को शेयर करें । यहाँ ज्योतिष तो एक भाग है इसके अलावा सनातनी संस्कृति,त्योहारों,धार्मिक आयोजनों और प्राचीन मंदिरों पर भी लेख मिलेंगे इस लिए पेज को सबस्क्राइब किए बिना ना जाएँ, नोटीफिकेशन को Allow करें जिस से आपको समय से लेखों की सूचना मिलती रहे । 

F.A.Q

Mithun Rashi :: कौन सी होती है ?

    आपकी कुंडली में जहां चंद्रमा बैठा हुआ है वहाँ उस खाने में अगर तीन 3 नंबर लिखा है तो आप की राशि मिथुन है । 

मिथुन लगन कौन सी होती है ?

        आपकी कुंडली के सबसे ऊपर पहले खाने में अगर तीन 3 नंबर लिखा हुआ है तो आप की लगन मिथुन है । 

हमें राशि से राशिफल देखना चाहिए या लगन से ?

अगर आप की चंद्र राशि या राशि  मजबूत है तो राशि से अगर लगन मजबूत है तो लगन से राशिफल देखना चाहिए ।

क्या नाम के आधार पर भी राशिफल देखना चाहिए ?

नहीं । क्योंकि सामान्यतः लोग गृह और नक्षत्र के आधार पर नाम नहीं रखते हैं । 

Mithun Rashi : के आराध्य देव,भगवान कौन हैं ?

विघ्नविनाशक,गजानन, गौरी पुत्र  गणेश जी मिथुन राशि के भगवान,आराध्य देव हैं । 

मिथुन राशि के लोगों को कौन से रत्न पहनने चाहिए ?

    मिथुन राशि के लोगों के लिए पन्ना,हीरा और नीलम भाग्यशाली रत्न हैं । पहनने से पहले ज्योतिषीय परामर्श जरूर लें । 

मिथुन राशि के लोगों को कौन से रत्न नहीं पहनने चाहिए ?

    मिथुन राशि के लोगों को मूंगा नहीं पहनना चाहिए । 

मिथुन राशि के लोगों के लिए शुभ रंग Colour कौन से हैं ? 

  इस राशि के लोगों के लिए हरा,नीला,काला,सफ़ेद रंग शुभ है । लाल रंग से बचना चाहिए । 

मिथुन राशि के लोगों के लिए शुभ दिन कौन से हैं ? 

बुधवार,शुक्रवार और शनिवार मिथुन राशि के लिए शुभ दिन होते हैं ।

You May Also Like :

पढ़ने के लिए click करें :

Vakri Shani : बचे साल में करेंगे सब उल्टा पुल्टा ?

Guru Chandal Yog : योग है या दोष ?

Guru Purnima : इस बार क्यों खास ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top