13 दिसंबर से ग्रहों के राजकुमार हो रहे वक्री ये लोग रखें सावधानी ।

ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध गृह 13 दिसंबर से वक्री होने जा रहे हैं । यह किन राशियों पर विपरीत प्रभाव डाल सकते हैं और उन राशि वाले लोगों को क्या सावधानी रखनी है और क्या उपाय करने हैं,यही बताने का प्रयास करूंगा इस लेख में ।

सभी सनातनी भाई बहनों को पंडित योगेश वत्स का नमस्कार,राम राम ।

ग्रहों के राजकुमार बुध गृह के विभाग : क्या कर सकते हैं बुध देव ?

ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध गृह के बारे में थोड़ा सा संक्षेप में पहले जानते हैं । बुध गृह को बाल स्वरूप माना गया है वैसे इनकी गिनती शुभ गृह में होती है लेकिन अगर यह किसी क्रूर गृह के साथ हों तो उसी गृह के अनुसार व्यवहार करते हुए विपरीत प्रभाव भी दे सकते हैं । जब भी यह प्रभावी होते हैं तो अपना शुभ या अशुभ प्रभाव जल्दी से देने लगते हैं ।

ग्रहों के राजकुमार के पास बुद्धि,वाणी,व्यापार,लिखाई पढ़ाई,Accounts जैसे महत्वपूर्ण विभाग है,इनके आपके जीवन में सक्रिय होते ही आप को इन विभागों पर परिवर्तन होने दिखाई पड़ने लगते हैं,यह प्रभाव शुभ होंगे या अशुभ यह आपकी कुंडली पर और गोचर की स्थितियों पर निर्भर करते हैं।

13 दिसंबर 2023 को यह वक्री होने जा रहे हैं जो 2 जनवरी 2024 तक इसी अवस्था में रहेंगे उस के बाद मार्गी हो जाएँगे इन 20 दिनों में यह किन राशियों को विशेष रूप से प्रभावित करेंगे वह बताता हूँ ।

मेष राशि पर वक्री बुध का प्रभाव :

मेष राशि पर ग्रहों के राजकुमार गृह बुध का प्रभाव

सबसे पहली राशि है मेष राशि  जिन राशि वाले लोगों को इन दिनों थोड़ा सावधान रहना है ।

मेष राशि के लिए बुध देव भाग्य भाव में वक्री हो रहें इसलिए इन 20 दिनों में आप को भाग्य का साथ कम मिलेगा,पिता से अनबन हो सकती है,यात्राएं फलदायी नहीं रहेंगी अनावश्यक रूप से भाग दौड़ रहेगी । छोटे भाई बहन भी आपसे विरोध में रह सकते हैं । अगर कोई कोर्ट कचहरी की डेट हो तो उसे आगे बढ़वा लें इस दौरान आपके शत्रु पक्ष हावी रह सकते हैं । अगर कहीं Loan के लिए Apply किया हुआ है तो उसमें विलंब हो सकता है ।

क्या सावधानी रखनी है ?

बुध वाणी का कारक है इसलिए इन 20 दिनों में अपनी वाणी पर संयम रखें,बिना वजह वाद विवाद से बचें । कागजों पर दस्तखत बहुत देखभाल कर करें उसमें जल्दबाज़ी न करें । इन दिनों नए निवेश से बचें नए साल में ही निवेश करें । जरूरी हो तभी यात्रा करें नहीं तो टालें ।

मेष राशि के लिए उपाय :

छोटे भाई बहन को या किसी बच्चे को बुधवार के दिन  हरे वस्त्र उपहार में दें । बुधवार को गणेश जी को हरी दूब चढ़ाएँ मोदक का भोग लगाएँ ।

सिंह राशि पर वक्री बुध का प्रभाव :

सिंह राशि पर ग्रहों के राजकुमार बुध गृह गोचर का प्रभाव

दूसरी राशि है सिंह राशि जिन पर वक्री बुध का विशेष प्रभाव पड़ सकता है । आपके संतान भाव में बुध वक्री हो रहा है इसलिए इन दिनों संतान को लेकर विशेष चिंतित रहेंगे । संतान से जो भी बोलेंगे उसको उल्टा ही लगेगा । जो लोग शेयर मार्केट से जुड़े हुए हैं उन्हें नुकसान होने की संभावना है । जो लोग मनोरंजन के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें भी निराशा हो सकती है जो लोग Consultancy क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनके लिए भी यह समय फलदायी नहीं है ।

सिंह राशि के लिए सावधानियाँ  :

वाणी पर संयम रखें नहीं तो मित्रों से नुकसान हो सकता है,संबंध खराब हो सकते हैं । शेयर बाजार,लाटरी,सट्टे से हर हालत में दूर रहें या विशेष सावधानी रखें । बड़े लोगों से सम्मान से पेश आयें । खाने पीने का विशेष ध्यान रखें नहीं तो सेहत पर असर पड़ सकता है ।

सिंह राशि के लिए उपाय :

गाय को चारा खिलाएँ,किसी बड़े बुजुर्ग को निमंत्रित कर भोजन कराएं । गणेश जी की आराधना करें ।

धनु राशि पर वक्री बुध का प्रभाव :

 

अगली राशि है धनु राशि जिनको इन बीस दिनों में विशेष ध्यान रखना है क्योंकि आपकी राशि या लगन में ही बुध देव वक्री हो रहे हैं । आपके लिए दांपत्य,व्यापार,और कार्य स्थल को प्रभावित करने वाले गृह हैं इसलिए इन दिनों आपके जीवन साथी, आपके व्यापारिक साझीदार, से संबंध प्रभावित होंगे जिसके कारण घर और कार्यस्थल पर परिस्थितियाँ अनुकूल नहीं रहेंगी । उच्च अधिकारियों से भी आपको सहयोग नहीं मिलेगा ।

धनु राशि के लिए सावधानियाँ :

धनु राशि वाले भी अपनी वाणी पर संयम रखें नहीं तो घर और बाहर दोनों जगह परेशानी हो सकती है । नई योजनाएँ ना बनाएँ कोई अग्रीमेंट पर दस्तखत करते समय ध्यान से पढ़ें । नई साझीदारी के लिए नए साल तक रुकें । अपने बॉस और सहयोगियों से संबंध मधुर रखें । इस समय कोई महत्वपूर्ण निर्णय ना लें हो सकता है आगे वह निर्णय आपके विपरीत जाये ।

धनु राशि के लिए वक्री बुध गृह के उपाय :

बुधवार वाले दिन किसी किन्नर को हरी साड़ी का दान दें । गणेश जी की नियमित भोग लगा कर पूजा करें ।

चलते चलते अपनी बात :

यह गोचर थोड़े दिनों का है इसलिए परेशान ना हों बस थोड़ी सावधानी रखें । अगर लेख पसंद आया हो तो लाइक करें शेयर करें,लगातार उपयोगी लेखों के लिए नीचे बेल आइकन को दबा कर नोटीफिकेशन को Allow करें । जो लोग सहयोग या अंशदान करना चाहें वो यहाँ Click करें । किसी सुझाव या सलाह के लिए मेल कर सकते हैं ।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top