धनु राशि Love Life 2024 में ? Know Wonderful Months

नया साल अभी अभी शुरू हुआ है । सभी को भौतिक वस्तुओं के अलावा अपनी अपनी Love Life की भी फिकर रहती है, इसी को ध्यान में रखते हुए आज के लेख में धनु राशि Love Life 2024 के बारे में बताऊंगा । यह नए साल का पहला लेख है जो मैं धनु राशि से प्रारम्भ कर रहा हूँ, जो क्रम के हिसाब से तो नहीं है धनु राशि नवीं राशि है लेकिन ईश्वर की मर्जी ही होगी जो इस विषय पर धनु राशि वालों का नंबर पहले आ गया ।

सभी सनातनी भाई बहनों को पंडित योगेश वत्स का राम राम,नमस्कार ।

वैसे मैंने धनु राशि पर और भी लेख लिखे हैं जो लोग पेज पर पहले से जुड़े हैं उन्हें मालूम होगा,जो लोग पहली बार पेज पर आए हैं उनके लिए थोड़ी सी बात धनु राशि के बारे में करनी जरूरी है वैसे मैं लेख के आखिर में लिंक दे दूँगा जो लोग अपनी राशि के बारे में और पढ़ना चाहते हैं वो इस लेख को पढ़ने के बाद उन लेखों को भी पढ़ सकते हैं ।

धनु राशि के बारे में :

12 राशियों में से धनु राशि 9 नंबर पर आती है । इस राशि के स्वामी देव गुरु ब्रहस्पति होते हैं । इस राशि के व्यक्ति बुद्धिमान, अच्छे विचारों वाले और धार्मिक होते हैं । गुरु गृह ज्ञान का कारक है इसलिए धनु राशि वाले हमेशा ज्ञान के लिए आतुर रहते हैं । धनु राशि वालों को नित कुछ न कुछ नया सीखने को चाहिए होता है ।

धनु राशि Love के मामले में थोड़ी Aggressive होती है । धनु राशि वाले अपने Love Partner पर हमेशा हावी रहते हैं । प्यार में झूठ और मिलावट किसी को भी पसंद नहीं होती लेकिन धनु राशि Love के मामले में ना खुद धोखा देती है और ना ही उन्हे धोखा बरदास्त होता है ।

धनु राशि Love के मामले में अक्सर निराश ही रहती है क्योंकि जितना सच्चा प्यार इन्हे चाहिए होता है वो इन्हे मिलता नहीं है ।

धनु राशि Love Life 2024 में

धनु राशि Love के मामले में साल की पहली तिमाही में बहुत भाग्यशाली रहने वाली है । धनु राशि वालों के लिए अप्रेल 2024 तक ये साल प्यार के मामले में बहुत खूबसूरत रहने वाला है । जिन लोगों को अपने प्यार की तलाश है उनकी तलाश इन चार महीनों मे पूरी हो सकती है,जिन लोगों को अपना प्यार मिल गया है उनके लिए इन चार महीनों में प्यार में पंख लग जाएँगे और उनकी आशाएँ आसमान छूने लगेंगी ।

धनु राशि वाले जो लोग शादी करना चाहते हैं वो अप्रेल 2024 के पहले शादी कर सकते हैं उनकी शादी में कोई समस्या नहीं है लेकिन यह लेख केवल प्यार के बारे में है इसलिए शादी के बारे में किसी अन्य लेख में विस्तार से लिखूंगा ।

अप्रैल 2024 के बाद धनु राशि Love के मामले में थोड़ी निराश हो सकती है । ये भी हो सकता है कि उनको अपने काम के सिलसिले में एक दूसरे से दूर जाना पड़ जाये जिसके कारण उन्हे दुख उठाना पड़े । हो सकता है किसी तीसरे के कारण कोई गलतफहमियाँ आपस में पैदा हो जाएँ इस लिए थोड़ी सावधानी बरतनी जरूरी है ।

चलते चलते अपनी बात :

धनु राशि Love Life 2024 कैसा लगा आप कमेन्ट में बता सकते हैं । पोस्ट को Like,Share कर सकते हैं । ब्लॉग पर लगातार धर्म,अध्यात्म और ज्योतिष के लेख प्रकाशित होते रहते हैं अपडेट के लिए आप हमारे Telegram Chanel से जुड़ सकते हैं जिसका Icon ऊपर दिया गया है इससे आपको समय से लेखों की सूचना मिलती रहेगी ।

आप इस पेज को नीचे दिये गए Bell Icon को दबा कर पेज Subscribe भी कर सकते हैं ।

आप निम्न लेखों को भी पसंद कर सकते हैं :

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top