धनु राशि वालों के दिन कैसे चल रहे हैं ? 2024 will Be Amazing Or Worst ?

धनु राशि एक अग्नि तत्व की राशि है इसलिए धनु राशि के लोग हमेशा से ऊर्जा से भरे होते हैं,इनके चेहरे या व्यक्तित्व में एक तेज होता है,इनके संपर्क में आने वाला कोई भी व्यक्ति इनसे प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाता है । एक कमी इन लोगों में यह होती है कि यह कभी भी छोटी सी बात पर भी भड़क सकते हैं । यह राशि एक Dual Nature राशि होती है इसलिए धनु राशि वाले लोगों का स्वभाव बदलता रहता है ।

गुरु प्रधान राशि होने के कारण धनु राशि के लोग योग्य और ज्ञानी भी होते हैं । यह अपनी बातों से किसी को भी प्रभावित कर सकते हैं यह लोग अच्छे Motivational Speaker हो सकते हैं ।

कैसे जानें आपकी राशि धनु है ?

आप अपनी कुंडली उठाइए और कुंडली में देखिये कि आपकी कुंडली में चंद्र गृह कहाँ बैठा हुआ है ? जहां चंद्रमा बैठा हुआ है उस खाने में क्या नंबर लिखा हुआ है । अगर चंद्रमा वाले खाने में 9 नंबर लिखा हुआ है तो समझ लीजिये कि आपकी राशि धनु है ।

नीचे एक धनु राशि की कुंडली दी जा रही है जिस से आप अच्छी तरह से समझ जाएँगे कि आपकी राशि धनु है ।

धनु राशि वालों के दिन कैसे चल रहे हैं ?
धनु राशि

कैसे जानें आप की लगन धनु है :

कई बार लोगों को राशि और लगन के बारे में भ्रम होता है,इसलिए यहाँ भ्रम दूर करने के लिए बताना जरूरी हो जाता है कि कैसे जानें आपकी लगन धनु है या राशि धनु है । आप अपनी कुंडली देखिये अगर कुंडली के सबसे ऊपर खाने में जिसे आप पहला खाना भी कह सकते हैं,वहाँ अगर 9 नंबर लिखा हुआ है तो आपकी लगन धनु है । वहाँ कोई भी गृह बैठा हो फर्क नहीं पड़ता ।

धनु राशि वालों के दिन कैसे चल रहे हैं ?
धनु लगन की कुंडली

धनु राशि वालों के दिन कैसे चल रहे हैं ? जानने से पहले यह जानते हैं कि धनु राशि में वर्तमान में ग्रहों की स्थित क्या चल रही है । किसी भी राशि को वही गृह लंबे समय तक प्रभावित करते हैं जो एक ही राशि में ज्यादा समय तक रहते हैं । सबसे धीमे चलने वाले ग्रहों में तीन गृह आते हैं,शनि,राहू और देव गुरु ब्रहस्पति । केतू,राहू का ही भाग है इसलिए उसको नहीं लिया गया है । शनि लगभग ढाई साल,राहू डेढ़ साल और गुरु एक साल तक एक ही राशि में रहते हैं इसलिए इनका प्रभाव चाहे अच्छा हो या बुरा लंबे समय तक रहता है ।

धनु राशि के दिन कैसे चल रहे हैं : धनु राशि की वर्तमान स्थित :

वर्तमान स्थित को समझने के लिए आपकी कुंडली में ऊपर बताए गए तीनों गृह की वर्तमान स्थित का अध्यन करना होगा ।

1- शनि देव का धनु राशि पर प्रभाव :

धनु राशि वालों के दिन कैसे चल रहे हैं

धनु राशि वालों के लिए जनवरी 2023 में sade Sati से तो मुक्ति मिल गई लेकिन जो शनि की वर्तमान स्थित है वह भी अच्छी नहीं बन पाई है,साढ़े साती से मुक्ति के बाद भी शनि की छाया अभी 2025 तक और रहने वाली है,जिस किसी भी जातक की कुंडली में शनि देव कमजोर हैं उनको शनि देव के दुष्प्रभाव देखने को मिल रहे होंगे । यह प्रभाव ससुराल पक्ष के बुजुर्गों पर ज्यादा पड़ रहे होंगे । जिन लोगों को पैतृक संपत्ति मिलने वाली थी उसमें भी विलंब हो रहा होगा । शनि का जब तक गोचर अगली राशि में नहीं होगा तब तक यही स्थित रहने वाली है ।

2 राहू देव का धनु राशि पर प्रभाव :

धनु राशि वालों के दिन कैसे चल रहे हैं

राहू देव के कारण पिछले नवंबर से घर का वातावरण खराब हुआ होगा । घर के सदस्यों में आपस में गलतफहमियाँ बढ़ गई होंगी। घर मे छिपकलियों का प्रकोप बढ़ा होगा,यह सब राहू के कारण हो रहा होगा । घर में माँ या बुजुर्ग महिला की तबीयत अचानक से खराब रहने लगी होगी । अक्सर बीमारी भी ऐसी होती है जो डाक्टर भी नहीं समझ पाते होंगे ।

जो भी वाहन आप प्रयोग करते हैं उसमें भी अचानक खराबी आ जाती होगी जिसके कारण खर्चा भी हो जाता होगा । यह सब राहू देव के गोचर के कारण हो रहा है । अगर ऐसा हो रहा है तो आप को राहू के उपाय जरूर करने चाहिए ।

3 गुरु देव ब्रहस्पति का धनु राशि पर प्रभाव :

धनु राशि वालों दिन कैसे चल रहे हैं

पिछले साल अप्रेल से गुरु देव ब्रहस्पति ही आपकी राशि को संभाले हुए हैं । गुरु आपकी राशि के मालिक भी हैं और लग्नेश भी जिस किसी की भी कुंडली में गुरु की स्थित मजबूत रही होगी उनको साढ़े साती का भी असर कम हुआ होगा और अभी भी बाकी ग्रहों के दुष्प्रभावों से आपको बचाए हुए हैं । वर्तमान में गुरु के कारण आपके संतान की तरक्की हुई होगी और पिछले साल अप्रेल से आपको भी लाभ की प्राप्ति हो रही होगी । जो जातक अभी पढ़ाई लिखाई कर रहे हैं उनको भी लाभ मिला होगा ।

जो लोग Share Market,Share Trading से जुड़े हुए हैं उन्हें भी पिछले साल से लाभ प्राप्त हुआ होगा ।

धनु राशि वालों के दिन कैसे चल रहे हैं ?

धनु राशि वालों के दिन कैसे चल रहे हैं ? इस बात का काफी कुछ संकेत ऊपर बताए तीन ग्रहों से मिल गए होंगे । कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि जिनकी कुंडली में गुरु की स्थित मजबूत है उनके दिन पिछले साल अप्रेल से बदल गए होंगे । उनकी आय भी बढ़ी होगी,उनकी शिक्षा में भी पर्याप्त वृद्धि हुई होगी,गुरु और पिता का आशीर्वाद मिला होगा । भाग्य का पूरा साथ मिला होगा । Share Market से लाभ हुआ होगा ।

जो लोग Entertainment Industry, Film Industry,Social Media, Show Business से जुड़े हैं उन्हे अच्छा खासा लाभ हुआ होगा । जो लोग consultancy Field से जुड़कर काम कर रहे होंगे उनके भी अच्छे दिन चल रहे होंगे ।

आप लोगों को यह लाभ अप्रेल तक मिलते रहेंगे 1 मई से गुरु देव ब्रहस्पति अपना स्थान परिवर्तित करेंगे उसके बाद की स्थित में आपको सावधानी रखनी होगी उस समय अलग से लेख लिखूंगा आप पेज से संपर्क बनाए रखें ।

जिन लोगों को ऊपर बताए हुए लाभ नहीं मिले हैं उन्हे अपनी कुंडली किसी अच्छे ज्योतिष को दिखाकर गुरु के उपाय करने चाहिए । धनु राशि के लोगों को अपने गुरु गृह को हमेशा शुद्ध,पवित्र और मजबूत रखना चाहिए ।

धनु राशि वालों के लिए उपाय :

  • धनु राशि वाले लोगों को कभी किसी पंडित,गुरु,ज्ञानी का अपमान नहीं करना चाहिए ।
  • धनु राशि वाले लोगों को हमेशा सात्विक रहना चाहिए,मांस,मदिरा उनके भाग्य को खराब करती है ।
  • माथे पर हमेशा केसर या पीले चन्दन का टीका लगाना चाहिए ।
  • कच्ची हल्दी की गांठ को पीले धागे में बांध कर गुरुवार को गले में धारण करना चाहिए ।
  • महिला जातक  गुरुवार का व्रत भी नियमित रूप से रख सकती हैं
  • जब भी संभव हो पूर्णमासी को घर में सत्यनारायन भगवान की कथा कराएं ।
  • 1 मई से पहले किसी को कुंडली दिखाकर यह जरूर पूछ लें कि पुखराज धारण करे रहना है या उतार के रखना है ।

नया लेख भी देखें : 

आप यह लेख भी पसंद कर सकते हैं :

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top