धनु राशि ( Dhanu Rashi ) 2024 अभी से सावधान रहें !

धनु राशि ( Dhanu Rashi ) 2024 अभी से सावधान रहें । इस शीर्षक के साथ लेख प्रारम्भ करने के दो कारण हैं, पहला तो यह,धनु राशि की किस्मत कब चमकेगी,धनु राशि का अच्छा समय कब आएगा जैसे सवालों के जबाब मैंने पिछले लेख में दिये हैं । जिन भाई बहनों ने उसे ना पढ़ पाया हो उसे वह यहाँ Click कर पढ़ सकते हैं ।

दूसरा कारण यह शीर्षक देने का यह है कि जो भी गृह धनु राशि वालों के लिए 2024 में विपरीत होने जा रहे हैं उनको शांत करने के लिए अगर पहले से उपाय कर लिए जाएँगे तो ग्रहों के विपरीत असर को कम किया जा सकता है ।

सभी सनातनी भाई बहनों को पंडित योगेश वत्स का राम राम,नमस्कार ! चलिये लेख पर आगे बढ़ते हुए मुख्य विषय पर आते हैं ।

धनु राशि की वर्तमान स्थित :

धनु राशि वाले इसी साल साढ़े साती से मुक्त हुए हैं और 30 अक्टूबर के बाद से गुरु चांडाल योग से भी सभी को छुटकारा मिल गया है । इसलिए कहा जा सकता है कि धनु राशि की वर्तमान स्थित सही चल रही है बशर्ते उनकी जन्म कालीन कुंडली के हिसाब से शनि,राहू,केतू, उनके ऊपर प्रभावी ना हों । कहने का आशय यह है कि इन तीनों में से किसी भी गृह की महादशा या अंतर्दशा ना चल रही हो ।

चूंकि आप के लग्नेश गुरु आपके सबसे शुभ स्थानों में से एक पंचम भाव में गोचर कर रहे हैं और अप्रेल 2024 तक यहीं रहेंगे इसलिए वो आपके कष्टों को हर के शुभ फल देते रहेंगे । शनि देव भी अब आपके तीसरे भाव में हैं वो वहाँ इस साल भी और अगले साल भी वहीं रहेंगे,वो भी वहाँ से आपका अशुभ नहीं करेंगे,तो वर्तमान में कुल मिलाकर गोचर में ग्रहों की स्थित आपके विपरीत नहीं है ।

धनु राशि की भविष्यवाणी 2024 :

चूंकि यह साल 2023 जैसा भी था अब जा ही रहा है,अब सभी राशि वालों को 2024 की ही चिंता है कि नया साल कैसा जाएगा ? धनु राशि का अच्छा समय कब आएगा ? 2024 में आएगा भी की नहीं ?

किसी भी राशि की पूरे साल की भविष्यवाणी के लिए तीन गृह बहुत महत्वपूर्ण होते हैं,शनि,राहू और गुरु मैं केतू को इसलिए नहीं बोल रहा कि वो राहू का ही एक अंग है ।

मैंने धनु राशि को सावधान रहने को क्यों कहा था वो भी अब समझ आ जाएगा ।

धनु राशि पर गुरु गृह का प्रभाव 2024 :

सबसे पहले धनु राशि के लग्नेश जो कि धनु राशि के मालिक भी हैं मतलब आप समझ ही गए होंगे  गुरु देव ब्राहस्पति की बात कर रहा हूँ  । धनु राशि आज की बात करें तो गुरु आपके पंचम भाव में  हैं जो अप्रेल तक रहेंगे, 1 मई को गुरु देव वृष राशि में गोचर कर जाएँगे । वृष राशि में गोचर करते ही वो आपके छठे भाव में आ जाएँगे ।

लग्नेश का छठा गोचर किसी भी हिसाब से शुभ नहीं कहा जा सकता है । छठा घर रोग का,रिपु का,ऋण का होता है और गुरु देव पूरे 2024 तक यहीं रहने वाले हैं इस दौरान आप को रोगों से जूझना पड़ सकता है, आपके शत्रु सक्रिय हो कर आप को नुकसान पहुंचा सकते हैं । शत्रुओं के कारण आपको मुकदमे बाजी में भी पड़ सकते हैं ।

छठा घर सातवें घर से 12वां है सातवाँ घर आपके दांपत्य का भी घर होता है इसलिए आपके दांपत्य जीवन में भी मई के बाद दरार आ सकती है । क्योंकि राहू भी आपके चौथे घर में रहेंगे वो भी घर में क्लेश करा सकते हैं ।

गुरु गृह नव गृह में सबसे शुभ और सबसे ज्यादा फल देने वाला होता है,धन संपत्ति,ज्ञान,संतान और शादी का कारक गुरु ही होता है और गुरु का अशुभ स्थान में जाना किसी को भी परेशान कर सकता है और आप लोगों के तो लग्नेश भी हैं इसलिए आप को सावधान रहने को कहा गया है । अंत में क्या सावधानी रखनी हैं और क्या उपाय करने हैं वो भी बताऊंगा उसके पहले कुछ बात राहू केतू की भी बतानी जरूरी है ।

धनु राशि पर राहु और केतु का प्रभाव 2024 :

आपके लिए राहु पूरे साल चौथे घर में और केतु दसवें घर में रहेंगे । चौथा घर सुख सुविधा का,घर मकान का वाहन का और माँ का होता है । 30 अक्टूबर को राहु इस घर में और केतु दसवें घर में गए हैं,अभी चूंकि गुरु आपके फ़ेवर में हैं इसलिए राहु और केतु का उतना असर नहीं हो रहा होगा लेकिन नवंबर से ही घर में अनावश्यक तनाव,घर में अनावश्यक खर्चे,माँ की सेहत पर प्रभाव जरूर पड़ा होगा ।

इसके साथ ही जहां पर भी आप काम कर रहे होंगे वहाँ से भी विरक्ति हो रही होगी वहाँ काम में मन नहीं लग रहा होगा कार्यक्षेत्र बदलने का विचार आ रहा होगा,सहयोगियों से अनबन हो रही होगी । उच्चाधिकारियों या बॉस की भी नजर बदल रही होगी ।

अभी यह शुरुआत होगी गुरु का मई में गोचर होने के बाद स्थित और खराब हो सकती है

सावधानियाँ और उपाय :

  • धनु राशि वालों को नए साल के प्रारम्भ से ही नियमित जब भी समय मिले अपने गुरु देव के दर्शन करने चाहिए,गुरु के आश्रम जाना चाहिए गुरु से दिशा निर्देश लेने चाहिए
  • किसी भी ब्राह्मण का मन,क्रम,वचन से अपमान नहीं करना चाहिए
  • एक चुटकी हल्दी वाले पानी से स्नान करें और रात को हल्दी युक्त दूध का सेवन करें
  • धनु राशि वाले जो लोग व्रत रह सकते हैं उनको गुरुवार का व्रत करना चाहिए । विष्णु सहस्त्र्नाम का पाठ करना चाहिए
  • शनि को शुभ रखने के लिए कभी लेबरों का अपने अधीनस्थों का अपमान नहीं करना चाहिए
  • राहु के लिए बुधवार को स्वीपर को कुछ पैसे दें । केतु के लिए चितकबरे कुत्ते को मीठी रोटी खिलाएँ

इन लेखों को भी देखें :

 

1 thought on “धनु राशि ( Dhanu Rashi ) 2024 अभी से सावधान रहें !”

  1. Pingback: धनु राशि Love Life 2024 में ? Know Wonderful Months - सनातन संवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top