TRANSIT OF LOVE LUXURY ROMANCE PLANET : प्यार रोमांस भोग विलास के कारक गृह का गोचर !

Transit of Love Luxury Romance Planet: शुक्र देव Venus को कलयुग के हिसाब से सबसे शुभ ग्रह माना जा सकता है और शुक्र देव ही love luxury and romance के कारक हैं जो 30 मई 2023 को गोचरवश अपनी वर्तमान राशि मिथुन को छोड़कर कर्क राशि में प्रवेश करने जा रहे है जहां वो 7 जुलाई तक रहेंगे । आगे बढ्ने से पहले हम समझते हैं कि गोचर क्या होता है ! What is the Gochar or transit

गोचर क्या होता है : What Is Transit Of Planet ?

जैसा की हम सभी जानते है की सभी गृह लगातार चलायमान अवस्था में रहते हैं लेकिन सभी ग्रहों की गति अलग अलग होती है इस तरह सभी गृह सभी 12 राशियों के ऊपर से गुजरते रहते हैं.

जब कोई गृह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है, तो उस प्रक्रिया को या उस घटना को गोचर कहते हैं . जैसे चंद्रमा की गति तेज होती है तो वह एक राशि में लगभग सवा दो दिन ही रहता है. शनि बहुत धीमे चलने वाला गृह है तो वह एक राशि में लगभग ढाई साल रहता है .

यह गृह जब एक राशि से दूसरी राशि में जाते हैं तो उसे गोचर कहते हैं । गोचर का सभी राशियों और लोगों पर अलग अलग प्रभाव पड़ता है । इसीलिए जब कोई गृह गोचर करता है तो उसका ज्योतिषीय आकलन किया जाना जरूरी होता है !

शुक्र क्या क्या दे सकता है ? What can Venus give ?

ज्योतिषीय भाषा में कहें तो हम कह सकते हैं कि शुक्र देव वही दे सकते हैं जिसका उन्हें कारकत्व प्राप्त है । हम इस तरह से भी समझ सकते हैं, कि वो जिस विभाग के मंत्री हैं वही हमें दे सकते हैं । ज्योतिष में दो ग्रहों को सर्वथा शुभ माना गया है । दोनों ग्रहों के पास गुरु की उपाधि है और इन्हीं दोनों ग्रहों के पास सबसे ज्यादा विभाग भी हैं । एक तो देवताओं के गुरु ब्रहस्पति और दूसरे असुरों के गुरु शुक्र !

जितनी भी विलासिता की चीजें हैं उन सभी का विभाग शुक्र देव के पास हैं इसके अतिरिक्त Women,Sex Pleasure,Beauty,Music,Acting,Dance,Luxury car,cosmetic,Interior, Big House, poetry writing,Sex power, Silver metal, jewellery, Dimond ये सभी विभाग शुक्र देव के पास हैं ।

जिस किसी की भी कुंडली में शुक्र मजबूत स्थित में होता है और वह, किसी भी अशुभ ग्रहों से द्रष्ट नहीं होता तो वह, अपने कार्यकाल मे जातक को ऊपर बताई गई चीजों की कमी नहीं रहती, लेकिन जिनका भी शुक्र अशुभ प्रभाव में होता है या कमजोर होता है तो उनको या तो इन सब चीजों का अभाव रहता है या फिर सब सुख साधन होते हुए भी वो उनका उपभोग नहीं कर पाते !

किसके लिए ज्यादा प्रभावी होगा गोचर :

वैसे तो सभी राशियों पर थोड़ा बहुत प्रभाव हर गोचर का रहता है । जिन लोगों पर शुक्र की महादशा प्रत्यंतर दशा चल रही होगी उन को अपनी कुंडली के अनुसार अच्छे या बुरे प्रभाव गोचर वश देखने को मिलेंगे। जिन जातकों पर किसी ऐसे गृह की महादशा चल रही होगी जिसका नक्षत्र स्वामी शुक्र है या उस गृह के साथ शुक्र की युति है, उनको भी अपनी राशि के अनुसार अच्छे या बुरे प्रभाव देखने को मिल सकते हैं !

शुक्र के गोचर का विभिन्न राशियों पर प्रभाव : Venus transit effect on different zodiac signs !

आपको जिसका इंतिज़ार है अब उस भाग पर आते हैं । मतलब विभिन्न राशियों पर इस गोचर का क्या प्रभाव पड़ेगा इस पर बात करता हूँ । आगे बढ्ने से पहले एक बात कहना चाहूँगा जिन जातकों के लिए यह गोचर शुभ है, वो शुक्र के प्रभाव वाले कार्य , उनको जल्दी से निर्णय ले कर निबटा सकते हैं । यह गोचर लगभग एक महीने तक ही है । जिन जातक जातिकाओं के लिए यह गोचर थोड़ा अशुभ है वो अपने महत्वपूर्ण कार्य बहुत सोच विचार कर करें । ज्योतिष आपको यही संकेत देता है कि कब आप को तुरंत निर्णय लेने हैं कब आप को थोड़ा रुकना है !

मेष राशि पर प्रभाव : Effects on Aries :

मेष राशि वालों के लिए शुक्र धनेश और सप्तमेश बनता है जो आपके चतुर्थ भाव में गोचर करेगा,

आने वाले महीने में आप अपने लाइफ पार्टनर या लव पार्टनर के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे । आप काफी समय से गाड़ी खरीदने की सोच रहे थे तो इस माह आप खरीद सकते हैं। आप का ये समय घूमने फिरने मौज मस्ती के हिसाब से अच्छा है ।

अगर आप नौकरी पेशा हैं तो इस दौरान आपके कार्य स्थल पर आपको सम्मान मिलेगा । कोई प्रोजेक्ट अगर अटका हुआ था तो वह पूरा हो सकता है। आपका स्टेटस बढ़ेगा, अगर आप व्यापार में हैं तो आपको अपने व्यापारिक पार्टनर से सहयोग मिलेगा । कोई व्यापारिक सौदा अगर रुका हुआ था तो वह पूरा हो सकता है।

अगर आपकी जन्मकालीन कुंडली में शुक्र की स्थित अच्छी है तो यह महीना आपके काफी अनुकूल है। आप इसका पूरा फाइदा उठाएँ । एक बात का ध्यान रखें कि ज्यादा मौज मस्ती में अपने कार्य को नजरंदाज ना करें। आराम तलबी से बचें !

यह गोचर 70/30 के साथ आपके लिए लाभदायक है ।

वृषभ राशि पर प्रभाव : Effects on taurus :

शुक्र गृह वृषभ राशि का मालिक है ! शुक्र का गोचर इस राशि के लोगों के लिए हमेशा महत्वपूर्ण होता है ! आपके लिए यह लग्नेश के साथ साथ षष्ठेश भी बनता है ! शुक्र का गोचर आपके तीसरे भाव में होने जा रहा है ।

इस गोचर के दौरान आपकी छोटी दूरी की धार्मिक यात्राएं हो सकती हैं । जो लोग इन्टरनेट से जुड़े हुए हैं या सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं उनके लिए ये अच्छा समय है । जो लोग सॉफ्टवेयर फील्ड में हैं उनके लिए भी यह अच्छा समय है । चूंकि मंगल भी पहले से तीसरे भाव में है, इसलिए अति उत्साह में किसी भी अवैध संबंध से बचें । खास तौर पर सोशल मीडिया पर ।

अगर आप का जन्मकालीन पत्रिका में शुक्र की स्थित अच्छी है, तो आपको पिता से आपको सहयोग मिल सकता है ! इस दौरान आप जो भी धार्मिक कार्य करेंगे उस से आप को लाभ मिलेगा !

जो लोग शुगर के पेशेंट हैं वो इस दौरान खान पान का ध्यान रखें । शुगर प्रॉबलम दे सकती है । फोन पर या नेट पर बातचीत में गुस्से से आप के काम बिगड़ सकते हैं। गुस्से पर काबू रखें ।

यह गोचर आपके लिए 50/50 है ।

मिथुन राशि पर प्रभाव :

आपके लिए यह गोचर आपकी कुंडली के दूसरे भाव में हो रहा है । दूसरे भाव को धनेश कहा जाता है । धन भाव का स्वामित्व भी इसी घर को प्राप्त है ।

जो लोग विदेश से व्यापार से जुड़े हैं उनको विशेष लाभ के योग बन रहे हैं । जो लोग रिलेशनशिप में हैं,वो अपनी शादी की बात को आगे बढ़ा सकते हैं । अगर परिवार की तरफ से कोई रिश्ता आता है तो वो भी शादी तक जा सकता है । इस दौरान आपको गुप्त धन की भी प्राप्ति हो सकती है । ससुराल पक्ष से भी धन की प्राप्ति हो सकती है । कोई बीमा पॉलिसी भी Metured हो सकती है । इस राशि के जो लोग Share Market से जुड़े हुए हैं उनको इस महीने में लाभ हो सकता है ।

ये सभी रिजल्ट तभी प्राप्त होंगे जब आपकी कुंडली में शुक्र शुभ प्रभाव में हो साथ में digree में भी मजबूत हो ।

सावधानी बस आपको खर्चों को लेकर रखनी है ।

यह गोचर 70/30 के साथ आप के लिए शुभ है ।

कर्क राशि पर प्रभाव : Effects on cancer zodiac sign

आपके लिए यह गोचर आपकी कुंडली के पहले भाव में हो रहा है । प्रथम भाव को लगन कहते हैं जो कि आप स्वयं हैं l आपके लिए शुक्र देव लाभ भाव और सुख भाव के स्वामी बनते हैं ।

यह महीना आपको किसी ना किसी तरह से लाभ देगा खास तौर से जो लोग NGO से जुड़े हुए हैं उनको लाभ के योग हैं । बड़े भाई बहन से सहयोग मिलेगा । आपके लाइफ पार्टनर से आपके संबंध उतार चढ़ाव वाले रहेंगे । जो लोग Retail business से जुड़े हुए हैं उनके लिए यह महीना अच्छा रहेगा ।

जिन लोगों का स्वास्थ पिछले कुछ समय से खराब चल रहा था उनकी सेहत में अब अचानक सुधार होगा । जो लोग विदेश में थे या घर से दूर थे उनको घर आने का मौका मिलेगा ।

आपके लिए यह गोचर 80/20 के साथ आपके फेवर में रहेगा ।

सिंह राशि पर प्रभाव : Effects on Leo zodiac sign :

शुक्र का गोचर आपके बाहरवें भाव में हो रहा है । आपके लिए शुक्र तीसरे और दसवें भाव के स्वामी बनते हैं ।

सिंह राशि के लोगों के लिए यह महीना खर्चे के हिसाब से भारी है । जो लोग विदेश में या घर से दूर हैं उनको कुछ राहत हो सकती है । आपका इस महीने कोर्ट कचहरी पर खर्च हो सकता है । बीमारी पर खर्च हो सकता है । शत्रु पक्ष हावी रह सकता है । अगर जन्म कुंडली में शुक्र अच्छा है तो आप शौक मौज में भी खर्च कर सकते हैं । कार्यस्थल पर भी लोगों का सहयोग कम मिलेगा । गुस्से पर काबू रखें इस से काम और खराब होंगे ।

इस दौरान आप Bedroom Pleasure की तरफ ज्यादा आकर्षित रहेंगे और उस में सफल भी होंगे । अपने सहकर्मी से संबंध बनाने से बचें । इस से आपको workplace पर बदनामी उठानी पड़ सकती है । जो लोग घर से दूर हैं या विदेश में हैं वो एक महीने घर से दूर ही रहें तो उनके लिए अच्छा होगा ।

आपके लिए ये महीना 30/70 के साथ निगेटिव रहेगा ।

कन्या राशि पर प्रभाव :

आपके लिए शुक्र देव धन भाव और भाग्य भाव के स्वामी बनते हैं । आपके लिए शुक्र योगकारक Beneficial गृह हैं । जिन भी कन्या राशि के जातकों का शुक्र सक्रिय दशा में होगा उनके लिए ये समय बहुत अच्छा है ।

आपको बड़े भाई बहन से पूरा सहयोग मिलेगा । आपके दोस्त आपकी मदद को आगे आएंगे । दोस्तों की सलाह आपके लिए लाभकारी होगी ! जो लोग खाने पीने के काम से जुड़े हैं उनके लिए यह समय बहुत अच्छा है । ससुराल पक्ष से सहयोग मिलेगा । पिता आपकी मदद को आगे आएंगे । लंबी दूरी की यात्रा आपके लिए लाभदायक होगी । भाग्य के माध्यम से अचानक धन लाभ की संभावनाएं हैं । प्यार रोमांस के लिए ये बहुत अच्छा समय है। जो लड़के लड़कियां अपने love partener को propose करना चाहते हैं वो इस समय निसंकोच कर सकते हैं । लंबी यात्रा पर आप अपने partener के साथ जा सकते हैं ।

कन्या राशि वालो अगर आपका शुक्र कुंडली में अच्छा है । तो यह एक महीना आपके पूरे साल में सबसे अच्छा होने जा रहा है । आप भरपूर लाभ उठाएँ ।

वैसे तो लेख के अंतिम भाग में उपायों की चर्चा करूंगा लेकिन आप के लिए एक बड़ा उपाय । आप शुक्रवार को अपने हाथ से खीर बना के अपनी माता जी को खिलाएँ । अगर माता जी साथ ना रहती हों तो माता लक्ष्मी को भोग लगाएँ ।

आपके लिए यह गोचर 80/20 के साथ सर्वथा शुभ है !

तुला राशि पर प्रभाव :

वृषभ राशि के साथ साथ शुक्र देव आप के भी लग्नेश हैं । लग्नेश के साथ साथ वो अष्टम भाव के भी मालिक हैं । शुक्र का गोचर आपके दशम भाव में हो रहा है ।

इस एक महीने आप के workplace पर ज्यादा हलचल रहेगी । गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना होगा । सरकारी सेवाओं से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों से सीधे रूप से कहना चाहूँगा ! इस महीने घूसख़ोरी से बचें आपके साथी ही आपको फंसा सकते हैं । इस एक महीने आप को बचना है 7 जुलाई के बाद वैसे ही आप के लाभ का समय आएगा । जो लोग खनन क्षेत्र मे जुड़े हैं या जो लोग बीमा क्षेत्र में हैं, उनको नए काम मिल सकते हैं । रिसर्च का काम करने वालों का कोई प्रोजेक्ट पूरा हो सकता है । जो लोग intelligence सेवाओं में जैसे CBI से जुड़े हैं उनको कार्य के लिए सराहना मिल सकती है । promotion की भी संभावना बन सकती है ।

उपाय की चर्चा लेख के आखिर में करूंगा फिर भी एक उपाय देता हूँ । किसी भी महिला को perfume गिफ्ट करें । महिला जातिकायेँ किसी पुरुष को दान कर सकती हैं ।

व्रश्चिक राशि पर प्रभाव :

आपके लिए शुक्र बाहरवें और सप्तम भाव का स्वामी बनता है । आपके नवें भाव में शुक्र का गोचर होने जा रहा है ।

अगर आप इस दौरान विदेश यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो आप की यह इच्छा पूरी हो सकती है । आप दूर किसी धार्मिक स्थान पर भी जा सकते हैं । जिन लोगों ने उच्च शिक्षा के लिए विदेश में एप्लाई कर रखा है उनको शुभ समाचार मिल सकता है । जो लोग सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं उनको लाभ मिल सकता है । जिन लोगों ने शादी का विज्ञापन ऑन लाइन दे रखा है उनकी मनोकामना पूरी हो सकती है ।

इस दौरान आप अपने पिता का ध्यान रखें उनको अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ सकता है । जरूरी ये है कि आप उनकी दवाओं का ध्यान रखें ।

आपके लिए यह गोचर 60/40 रहने वाला है ।

धनु राशि पर प्रभाव :

आपके लिए यह गोचर आपके अष्टम भाव में होने जा रहा है । आपके लिए शुक्र षष्ठेश और एकादेश बनते हैं ।

इस गोचर के दौरान आपको अपने बड़े भाई बहन से पीड़ा मिल सकती है । समाज से किसी कारण अपमानित हो सकते हैं घर की बड़ी बहू से पीड़ा मिल सकती है । दोस्तों से संबंध बिगड़ सकते हैं । जो लोग खनन छेत्र से जुड़े हुए हैं उनके लिए यह समय लाभदायक हो सकता है । बीमा और रिसर्च से जुड़े लोगों के लिए भी यह समय लाभदायक है । छिपे हुए शत्रु आपको नुकसान पाहुचा सकते हैं । ससुराल में कोई शादी समारोह हो सकता है !

यह गोचर 30/70 के साथ आपके प्रतिकूल है ।

मकर राशि पर प्रभाव :

आपके लिए यह गोचर आपके सप्तम भाव में होने जा रहा है । आपके लिए शुक्र पंचम और दसम भाव के स्वामी बनते हैं ।

जो लोग प्रेम संबंध में हैं उनके लिए यह समय उनको शादी तक ले कर जा सकता है । जो लोग शादी शुदा हैं उनके लिए यह समय अच्छा है । इस समय शुक्र प्रबल रूप से प्रभावी होगा । इस समय विवाहेत्तर संबंध बनने के भी योग हैं सावधानी रखें । जो लोग व्यापार से जुड़े हुए हैं उनको नए अवसर मिल सकते हैं । जिन लोगों के बच्चे शादी लायक हैं उनकी शादी हो सकती है ।

70/30 के साथ यह समय आपके लिए बहुत अच्छा है,इसका फायदा उठाएँ ।

कुम्भ राशि पर प्रभाव :

शुक्र आपके लिए केंद्रेश और नवमेश होकर आप के लिए योगकारक गृह बनते हैं । इनका वर्तमान गोचर आपके छठे भाव में होने जा रहा है ।

जो लोग अस्पताल की सेवाओं से जुड़े हुए हैं या डाक्टर हैं उनके लिए यह समय बहुत अच्छा है । जो लोग वकालत करते हैं कोर्ट कचहरी से जुड़े हैं उनके लिए भी लाभदायक है । बाकी लोगों के लिए इस दौरान आपके शत्रु आपको नुकसान पाहुचा सकते हैं । छोटे मोटे रोग आपको परेशान कर सकते हैं । घर का माहोल इस एक महीने खराब रह सकता है । माँ से संबंध खराब हो सकते हैं । माता पिता पर बीमारी में खर्च हो सकता है । कोई घर का सौदा अगर होने वाला था तो लटक सकता है ।

आपके लिए यह समय 60/40 के साथ आंशिक फलदायक है ।

मीन राशि पर प्रभाव :

आपके लिए यह गोचर आपके पंचम भाव में होने जा रहा है । आपके लिए शुक्र तीसरे भाव और आठवें भाव के स्वामी बनते हैं ।

आपका पांचवा भाव activate होने के कारण इस दौरान आप प्रेम में डूबे रहेंगे । आपके प्रेमी प्रेमिका से संबंध मधुर रहेंगे । घूमने फिरने मनोरंजन के लिए आप छोटी छोटी यात्राएं करेंगे । नेट या सोशल मीडिया से नए प्रेम संबंध बन सकते हैं । जो लोग शादी शुदा हैं वो भी गुप्त सम्बन्धों की ओर बढ़ सकते हैं । जो लोग Media से या Modeling से जुड़े हैं उनके लिए ये समय अच्छा है । Music industry से जुड़े लोगों के लिए भी समय अच्छा है ।

60/40 के साथ यह समय आपके अनुकूल है ।

शुक्र को अनुकूल करने के उपाय : Remedies to make venus strong :

  • शुक्रवार को लक्ष्मी जी के किसी भी कवच का पाठ करें जैसे श्री सूक्त,कनक धारा स्त्रोत ।
  • पहनने में सफ़ेद वस्त्रों का उपयोग करें .
  • खुद को और अपने घर को हमेशा साफ सुथरा रखें
  • किसी भी महिला का दिल ना दुखायें, उनका सम्मान करें
  • अपनी माता जी से रोज आशीर्वाद लें
  • अगर शुक्र कुंडली में अशुभ नहीं है तो परफ्यूम खूब लगाएँ
  • सफ़ेद चीजों जैसे दूध दही मिठाई के दान से बचें । इस से आपकी welth and Money का नुकसान होगा
  • किसी भी ज्योतिष से राय ले कर Dimond या opel धारण करें
  • अगर शुक्र अशुभ प्रभाव दे रहा हो तो, 9 शुक्रवार तक प्रत्येक शुक्रवार एक कन्या को भोजन करा कर दान दें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top