तुला राशि के अच्छे दिन कब आएंगे (2023)

तुला राशि के अच्छे दिन कब आएंगे

इंतिज़ार करते करते आधा साल निकल गया । आखिर तुला राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2023 में आयेंगे भी कि नहीं ?

नमस्कार दोस्तो मैं पंडित योगेश वत्स सभी सनातनी, हिन्दू भाई बहनों का अपने धर्म,अध्यात्म और वैदिक ज्योतिष के ब्लॉग पर बहुत बहुत स्वागत करता हूँ ।

अभी पिछले ब्लागों में मैंने,सिंह राशि के अच्छे दिन कब आएंगे और कन्या राशि के अच्छे दिन कब आएंगे,पर अपने विचार रखे,बाकी मेष,वृष,मिथुन और कर्क राशि के बारे में भी वैदिक ज्योतिष के भाग में लेख उपलब्ध हैं । आज तुला राशि के अच्छे दिन कब आएंगे इस पर अपने विचार रखूँगा ।

सबसे पहले जातक जातिकाओं को अपनी लगन और राशि के बारे में कुछ शंकाएँ रहती हैं कि मेरी राशि कौन सी है मेरी लगन कौन सी है ? उन शंकाओं को दूर करने के लिए संक्षेप में राशि/लगन के बारे में बताऊंगा फिर लेख पर आगे बढ़ूँगा । जो भी अपनी राशि/लगन के बारे में कनफर्म हैं उनके लिए कोई बात नहीं लेकिन जो कनफर्म नहीं हैं उनके लिये बताना मेरी ज़िम्मेदारी बनती है ।

Rashi Chart : Tula Rashi ;

आप अपनी कुंडली उठाइये उसमें देखिये चंद्र देव कहाँ पर बैठे हैं, जहां चंद्र देव बैठे हैं,किसी भी खाने या घर में वहाँ क्या नंबर लिखा हुआ है ? अगर उस खाने या घर में 7 नंबर लिखा हुआ है तो समझ लीजिये आपकी राशि तुला है इसी राशि को चंद्र राशि भी कहते हैं ।

मैंने यहाँ उदाहरण के लिये एक कुंडली दी है,इस कुंडली में पहले खाने में ही 7 नंबर लिखा है और वहीं चंद्र देव बैठे है आपके किसी दूसरे खाने में भी हो सकते हैं बस उस खाने में नंबर क्या लिखा है वो देखना ह

Rashi Chart
Tula Rashi

Chandra Rashi Chart

अपनी लगन को जानिए : Tula Lagan ;

लगन को जानने के लिये आपको लगन कुंडली देखनी होगी,लगन कुंडली में सबसे ऊपर वाला खाना जिसे पहला घर या लगन भी कहते हैं, अगर पहले खाने में हिन्दी में (ल) या अंग्रेजी में La लिखा हुआ है और उसी खाने में 7 नंबर लिखा हुआ है तो समझ लीजिये आपकी लगन तुला है ।

उदाहरण के लिये एक लगन कुंडली भी नीचे दी हुई है जिससे आपको आसानी से समझ मे आ जाएगा ।

Tula Lagan
Tula Lagan

चाहे आपकी लगन तुला हो या राशि तुला हो यह लेख दोनों के लिये है । आपकी लगन अगर मजबूत है तो आपको लगन के प्रभाव ज्यादा देखने को मिलेंगे यदि राशि मजबूत है तो राशि के प्रभाव देखने को मिलेंगे । सामान्य भाषा में राशि ही बोला जाता है तो मैं लिखने में राशि ही लिखूंगा ।

Tula Rashi के बारे में : Libra Rashi

कालपुरुष कुंडली की सातवीं राशि है तुला राशि । तुला राशि का स्वामित्व गुरु शुक्राचार्य के पास है । यह वायु तत्व प्रधान एक चर राशि है । इस राशि के जातक स्थिर स्वभाव के नहीं होते इनको एक जगह बैठ कर काम करना भी पसंद नहीं होता है । ये लोग हमेशा चलते फिरते रहते हैं कुछ ना कुछ करते रहना इनके स्वभाव में होता है । यह जिधर की हवा होती है उधर ही बह जाते हैं मतलब अपने आप को हर स्थित में ढालना इनको आता है । तुला राशि का चिन्ह तराजू होता है, इस राशि के जातक व्यवहारिक ज्यादा होते हैं,भावना से ज्यादा यह लोग व्यवहारिकता को प्राथिमिकता देते हैं ।

शुक्र प्रधान राशि होने के कारण यह लोग हमेशा सजे सँवरे मिलते हैं । इनको अच्छे कपड़े,अच्छा खाना अच्छा घर बहुत आकर्षित करता है और इस तरह की जीवन शैली हासिल करने के लिये हर तरह का प्रयास भी करते हैं और यह इनको हासिल भी कर लते हैं । भोग विलास में इनकी विशेष रुचि होती है अगर शुक्र देव किसी पाप प्रभाव में हुए तो यह विलासिता इनको गलत रास्ते पर भी ले जा सकती है ।

तुला राशि की यह कुछ सामान्य बातें यहाँ बताई कुछ जरूरी जानकारी आपको FAQ सेक्सन में भी मिल जाएगी, मैं चाहता हूँ कि मैं जल्दी से लेख के मुख्य विषय पर पहुचूँ जिसका आपको भी इंतिज़ार होगा ।

अब तक 2023 : तुला राशि की परेशानी

अगर उन लोगों को छोड़ दिया जाये जिनकी जन्म कुंडली में शनि देव शुभ और मजबूत स्थित में हैं तो समान्यतः तुला राशि वाले 2022 से ही परशान होंगे क्योंकि दो सबसे महत्वपूर्ण गृह जो कि लंबे समय तक एक राशि में रहते हैं वो गोचरवश तुला राशि के लिए अशुभ घरों से गोचर कर रहे हैं एक तो गुरु ब्राहस्पति जो की 22 अप्रेल तक आपके षष्ठम स्थान में गोचर कर रहे थे जिसके कारण एक तो आमदनी कम हो रही थी दूसरा जो हो भी रही थी वो बीमारी अस्पताल, कोर्ट कचहरी मुक़दमेबाज़ी में खर्च हो रही थी । जो आपके मित्र भी थे वो भी आप से शत्रुता का भाव रख रहे थे ।

22 अप्रेल को गुरु देव एक साल के बाद अपनी राशि छोड़ आपके सप्तम भाव में आए हैं जिसके कारण कुछ तो अपने पति/पत्नी से रिश्ते सुधरे होंगे लेकिन पूरा सुधार इसलिए नहीं हो पाया क्योंकि राहू देव उस घर में पहले से थे जब गुरु आ गए तो GURU CHANDAL YOG ; बन गया जिसके कारण रोज़मर्रा के कामों में और पत्नी/पति से दिक्कत अभी भी बनी हुई है ।

शुक्र प्रधान राशियों के लिए दो गृह बहुत महत्वपूर्ण होते हैं एक तो शनि देव और दूसरे राहु देव दोनों ही शुक्र के मित्र हैं लेकिन अगर यह कुंडली में अशुभ प्रभाव या निगेटिव घर में हुए तो इनका प्रभाव बहुत नुकसान पाहूचाता है । वर्तमान में शनि देव तो तुला राशि के पंचम भाव में गोचर कर रहें हैं जो की उनका अपना घर है और पंचम स्थान भी शुभ है और तुला राशि के लिए शनि योगकारक भी है । शनि का यह गोचर जनवरी से आपके संतान के लिए लाभदायक है जो लोग कंसल्टेंसी से जुड़े हैं, मनोरंजन से जुड़े हैं उनको तो लाभ पहुचा रहा होगा अगर कुंडली मे शनि की स्थित कमजोर नहीं हो तो ।

तुला राशि वालों को सबसे बड़ी दिक्कत राहू देव के कारण हो रही है लगभग डेढ़ साल से वो सप्तम भाव में बैठे है और केतू लगन में दोनों ने मिलकर पति पत्नी को एक दम से अलग कर दिया है या तो दोनों दूर दूर हैं या साथ रहते हुए भी साथ नहीं हैं ।

इन सब बातों की चर्चा इसलिए की क्योंकि अगर आपका आधा साल काफी कुछ ऐसा गया है तो आगे का जो कुछ कहूँगा उसमें से भी काफी हद तक वैसा ही जाएगा ।

तुला राशि के अच्छे दिन कब आएंगे : tula rashi ke achche din kab aayenge

तीन महत्वपूर्ण ग्रहों की जिनकी ऊपर चर्चा की उनमें से दो गृह तो अपने स्थान पर जहां है वहीं रहने वाले हैं पूरे 2023 में । लेकिन एक गृह के गोचर कर जाने से आपके दो घर मजबूत हो जाएँगे । उसी गृह का सहारा चाहिए वही इस साल आपके अच्छे दिन ला सकता है और निश्चित मानिए जब वो गृह अपना घर बदलेगा तो आपके अच्छे दिन आएंगे अगर तब अच्छे दिन आते हैं तो आप मुझे मेल कर के बताइएगा जरूर ।

ज़्यादातर लोग समझ ही गए होंगे वह गृह है राहू देव । राहू देव 30 अक्तूबर को मेष राशि से निकलकर मीन राशि में चले जाएँगे जिसके कारण गुरु देव गुरु चांडाल दोष से मुक्त हो जाएंगे जिस से पति या पत्नी भाव मजबूत होगा दोनों लोगों में जो भी शंकाएँ,असमंजस की स्थित बनी हुई थी वो दूर होगी । जिनकी व्यापार में समस्या चल रही थी वो भी धीरे धीरे ठीक होगी ।

राहू देव की तीन ही स्थान मुख्य रूप से अच्छे माने जाते हैं 3,6,और 11 आपके राहू देव 30 अक्तूबर को आपके 6Th भाव में गोचर कर जाएँगे आप मान कर चलिये कि उसके बाद से ही आपके अच्छे दिन प्रारम्भ हो जाएँगे आपको अच्छे दिनों की आहट महीने भर पहले से सुनाई देने लगेगी । आप सितंबर के अंतिम सप्ताह से अच्छे दिनों की आहट महसूस करने लगेंगे और इस साल के आखिर के महीने आपके अच्छे जाएँगे ।

राहू का छठे भाव का गोचर आपके शत्रुओं का नाश करेगा उनको कमजोर करेगा । कोर्ट कचहरी में अगर कोई मुकदमा चल रहा था तो उसमें जीत दिलाएगा ।

आप उम्मीद रखिए अगर अब तक आपके अच्छे दिन नहीं आए तो आने वाले हैं ।

चलते चलते : अपनी बात :

लेख कैसा लगा आप कमेन्ट में बता सकते हैं, पसंद आया हो तो लाइक कर सकते हैं शेयर कर सकते हैं ।

ब्लॉग से लगातार जुड़े रहने के लिए आप ब्लॉग को Subscribe कर के Notification allow कर सकते हैं ।

You May Also Like :

F॰ A॰ Q॰

तुला राशि के मालिक कौन हैं ?

तुला राशि के स्वामी शुक्र देव हैं ।

तुला राशि वालों को किसकी पूजा करनी चाहिए ?

तुला राशि वालों को माँ दुर्गा के किसी भी स्वरूप की आराधना करनी चाहिए ।

तुला राशि वालों के लिए शुभ दिन कौन हैं ?

तुला राशि वालों के लिए शुक्रवार शुभ होता है लेकिन वो बुधवार और शनिवार को भी अपने लिए शुभ मान सकते हैं ।

तुला राशि के शुभ रंग कौन से हैं ?

सफ़ेद,नीला, काला और हरा रंग तुला राशि के लिए शुभ होते हैं ।

तुला राशि के लिए शुभ रत्न 2023 में कौन से हैं ?

हीरा,पन्ना,ओपेल,और नीलम तुला राशि के लिए शुभ रत्न हैं जो हमेशा पहने जा सकते हैं, लेकिन पहनने से पहले किसी योग्य ज्योतिष को अपनी कुंडली दिखा कर सलाह जरूर लें ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top