VAKRI SHANI : बचे हुए साल में करेंगे सब उल्टा पुल्टा ?

शनि देव 17 जून 2023 को वक्री हो गये हैं जो 4 नवंबर तक वक्री रहेंगे । ये Vakri Shani : क्या बचे हुए साल में सब उल्टा पुल्टा करेंगे ? इसी सवाल का जबाब है ये लेख ।

मैं पंडित योगेश वत्स, सनातन मंदिर डॉट कॉम पर आपका स्वागत करता हूँ ।

कुछ दिनों पहले यहीं पर मैंने शनि की Sade Sati : पर लेख लिखा था उसमें शनि देव की चर्चा की थी आज दोबारा शनि देव पर लेख ले कर उपस्थित हुआ हूँ । शनि देव हमारे जीवन को अधिकांश समय प्रभावित करते हैं । कम से प्रत्येक के जीवन में 3 बार साढ़े साती आती है ढैया आती है और अगर महादशा भी साथ मिल गयी तो उसके 19 साल । इसलिए कोई भी इंसान शनि के प्रभाव से बच नहीं सकता ।

ज्योतिष के अनुसार भी शनि जिस घर में बैठते हैं उस घर को प्रभावित करते हैं । इसके अलावा अपनी तीन द्रष्टियों तीसरी,सातवीं,और दसवीं द्रष्टि से तीन और घर पर प्रभाव डालते हैं । इस तरह चार घर उनके प्रभाव में आ जाते हैं । जब साढ़े साती आती है तो अपने से एक घर आगे और एक घर पीछे भी अपनी चपेट में ले लेती है, इस तरह दो घर और जुड़ गये कुल मिला कर 6 घर हो गये मतलब किसी भी कुंडली का आधा हिस्सा शनि देव के पास हमेशा होता है । और यह भी याद रखने योग्य बात है कि शनि देव सबसे धीमे चलने वाले गृह हैं वो एक राशि में ढाई साल रहते हैं । इस तरह वो आपके कर्मों का हिसाब बहुत आराम से करते हैं । आप किसी भी गृह को इगनोर कर सकते हैं लेकिन शनि ऐसा गृह है जिसका ध्यान आपको हमेशा रखना पड़ेगा ।

यह बात भी शायद पिछले लेख में बता चुका था लेकिन थोड़ा यहाँ भी बताना जरूरी था इसलिए बताया और बातें दोहराऊँगा नहीं क्योंकि यहाँ Vakri Shani : पर बात करनी है । जिन लोगों को Sade Sati : वाला लेख पढ़ना है उसका लिंक इस लेख के आखिर में दे दूँगा वह वहाँ से उसे पढ़ सकते हैं ।

Vakri Shani: पर आऊँ उस से पहले ये जानना जरूरी है कि हम कैसे जानें कि वर्तमान समय में हमें शनि देव Rule कर रहे हैं कुछ सवाल आप लोग अपने आप से पूछिये जो मैं नीचे दे रहा हूँ अगर उनमें से ज़्यादातर सवालों के जबाब हाँ हैं तो आप समझ लें कि शनि देव आप को Rule कर रहे हैं ।

Some Test Questions :

  • क्या आपके ऊपर शनि की महादशा या अंतर्दशा चल रही है ?
  • क्या आप के ऊपर शनि की साढ़े साती या ढैया चल रही है ?
  • क्या आपके अपने पिता से मतभेद रहते हैं ?
  • क्या आपकी नजर समय से पहले कमजोर हो गयी है ?
  • क्या आप हमेशा अपने धर्म और भगवान की आलोचना करते हैं ?
  • क्या आप के बाल उम्र से पहले गिरने लगे हैं ? और अजीब से रूखे रूखे और उलझे रहते हैं ?
  • क्या आप रात में कम सोते हैं ? या रात को ही आपको चिंताएँ ज्यादा सताती हैं ?
  • क्या आपके पैरों के नाखून बढ़े रहते हैं या उनका शेप भी खराब हो गया है ?
  • क्या आपके जूता चप्पल जल्दी फट जाते हैं या खो जाते हैं ?
  • क्या आप साफ सुथरे धुले प्रेश करे कपड़े सलीके से नहीं पहनते ?
  • क्या आप के होते होते काम अचानक से रुक जाते हैं ?
  • क्या आप के पैरों में अक्सर चोट लगती रहती है ?
  • क्या आप के अंदर आलस हावी रहता है,उत्साह की कमी रहती है,अपने को जल्दी बूढ़ा सा समझने लगे हैं ?
  • क्या आप का बेड रूम सेक्स से मन उचाट हो गया है ?

इन सवालों में से ज़्यादातर सवालों के जबाब यदि हाँ हैं तो आप शनि देव के प्रभाव में हैं । एक दो सवालों के जबाब दूसरे कारणों से भी हाँ में हो सकते हैं ।

यदि आप शनि के प्रभाव में हैं तो आप को शनि देव के अनुसार ही अपने जीवन को ढालना चाहिए और कोई भी काम ऐसे नहीं करने चाहिए जिस से शनि देव रुष्ट हों ।

Vakri Shani : Meaning And Effects :

वक्री शनि का मतलब होता है,शनि की चाल उल्टी हो गयी है । या आप इसे टेढ़ी हो गयी है, भी कह सकते हैं । क्या ऐसे समय में गृह सब उल्टा पुल्टा करता है या अपना मूल स्वभाव और प्रभाव बदल देता है ?

कोई भी गृह सीधा चलता चलता उल्टा तो नहीं घूम सकता है । ना ही अपनी कक्षा से टेढ़ा चल सकता है । ज्योतिष की भाषा में उल्टे चलने का मतलब वो गृह पृथ्वी के सापेक्ष उल्टा घूमता हुआ प्रतीत होता है । जब कोई गृह अपनी वक्री अवस्था में आता है तो अपनी ज्यादा पावर दिखाता है । उसके प्रभाव बढ़ जाते हैं और वह गृह अपने रिजल्ट तेजी से देता है और अचानक से देता है ।

ये रिजल्ट इस बात पर निर्भर करते हैं कि शनि गृह आपके लिए योगकारक है या अकारक । शनि आप की कुंडली में शुभ फल देने आया है या अशुभ फल देने । कुंडली में किन ग्रहों के साथ बैठा है वो गृह उसके मित्र हैं या शत्रु । जिस घर में वो बैठा है वो उसकी अपनी राशि है , उसकी उच्च राशि है या नीच राशि । वो अपने मित्र के घर में बैठ खुश है या शत्रु के घर में बैठ ज्यादा सतर्क और खराब मूड में ।

. आपको जनवरी के बाद से शनि को जैसे भी रिजल्ट मिल रहे थे वो अब और तेजी से और अचानक मिलेंगे । अगर शनि देव आपको परेशान कर रहे थे तो अब आपकी परेशानी और बढ़ेंगी । जो समस्याएं आपने सोची भी नहीं थी वो अचानक से आकर खड़ी हों जायेंगी। शनि पहले से ही पावरफुल थे क्योंकि वो अपने ही घर में अपने ही आफिस में मतलब कुंभ राशि में जो उनकी मूल त्रिकोण राशि है वहां बैठे हैं । कोई भी ग्रह अपने मूल त्रिकोण राशि में ज्यादा प्रभावी होता है । शनि देव जनवरी २०२३ से कुंभ राशि में बैठे न्याय कर रहे हैं ।

शनि देव अपने वक्री काल में इस जन्म में आपके द्वारा किए गए कर्मों के साथ ही आपके द्वारा पिछले जन्मों में किए गए कर्मों का भी फल देते हैं जिसको हम प्रारब्ध कहते हैं । जो फल हमें अचानक से मिलते हैं वो हमारे पिछले जन्मों के ही होते हैं चाहे वो अचानक लाभ वाले फल हों या नुकसान वाले । इसी कारण कोई समझ नहीं पाता ऐसा कैसे हो रहा है ।

अपने वक्रत्व काल में वो जहां बैठे होते हैं उस से पीछे वाले घर के भी कुछ ना कुछ रिजल्ट जरूर देते हैं । पिछला घर अगर आपकी कुंडली के हिसाब से अच्छा घर हुआ तो आपको अच्छे फल की प्राप्ति होगी अगर आपके लिए खराब घर हुआ तो उसके खराब फल भी इस काल में मिलेंगे ।

शनि देव लगभग साढ़े चार महीने वक्री रहेंगे यह एक लंबा समय है । इस साल का बचा हुआ समय लगभग पूरा शनि के वक्री रहते हुए ही बीतेगा । इसलिए आपको सावधानी रखनी होगी और यह ध्यान रखना होगा कि शनि एक क्रूर ग्रह है बहुत कम लोगों को इसके अच्छे रिजल्ट मिलते हैं ।

मैं चाहता था कि प्रत्येक राशि पर क्रम से वक्री शनि के प्रभाव लिखूं लेकिन इस लेख में संभव नहीं होगा । प्रत्येक राशि के कौन कौन से घर को इस दौरान शनि देव प्रभावित करेंगे वो बताना आवश्यक है और अगर संक्षेप में लिखूं तो शायद ना तो न्याय हो पाएगा ना आपका फायदा ही होगा ना ही मुझे संतुष्टि ही मिलेगी । अगर इस लेख को आप लोगों का प्यार और सराहना मिली तो मैं एक एक राशि पर शनि के वक्री प्रभाव पर अलग अलग लेख लिखूंगा अभी इस लेख में आपको कुछ सावधानियां और कुछ उपाय जरूर बताऊंगा जिस से आपको लाभ मिल सके ।

Be Careful: वक्री शनि से बचने हेतु सावधानियां :

  • अगर आपके ऊपर शनि देव निगेटिव असर दिखा रहे हैं तो आप मांस मदिरा से दूर रहें ।
  • जहां तक हो सके झूठ ना बोलें किसी को धोखा ना दें ।
  • बुजुर्गों को सम्मान दे उनकी सेवा करें ध्यान रहे शनि एक बुजुर्ग ग्रह है इसलिए बुजुर्गों का सम्मान शनि का सम्मान है ।
  • पर स्त्री गमन से बचें ।
  • अपने यहां काम करने वाले वर्करों से,कर्मचारियों से,लेबरों से अच्छा व्यवहार करें उनका मेहनताना समय से दें ।
  • खुद साफ सुथरे रहें । बाल नाखून समय से काटें ।
  • फटे हुए घिसे हुए जूते चप्पल ना पहनें ।
  • घर की छत पर कबाड़ इकट्ठा ना करें ।
  • बाथरूम साफ सुथरा रखें । बेडरूम को भी सुगंधित रखें

याद रखें कोई भी उपाय तभी कारगर होते हैं जब उनके साथ परहेज भी किया जाता है ।

Vakri Shani : उपाय:

  • हनुमान जी की आराधना करें । शनिवार को शाम हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जला बजरंग बाण का पाठ करें ।
  • शनिवार को अगर पास में कोई काली जी का मंदिर हो तो उनके दर्शन करें ।
  • घर में शनिवार के दिन काले स्वरूप वाले कृष्ण भगवान की मूर्ति ला कर पूजा घर में रखें उनकी रोज पूजा करें भोग लगाएं ।
  • शनिवार को शनि की चीज़ों जैसे काली दाल, तिल,तेल,जूता चप्पल, छाता इत्यादि का दान करें ।
  • शनि मंदिर में जा कर शनि देव के दर्शन कर छाया दान करें ।
  • शनिवार के दिन शाम के समय पीपल पर दीपक जलायें ।

आज की अंतिम बात :

किसी भी ग्रह को कोसें नहीं। सभी से रोते ना घूमें मेरे ऊपर साढ़े साती,ढैया चल रही है,शनि ने हमें बर्बाद कर दिया । सभी ग्रह देव हैं वो हमें वही दे रहे हैं जो हमें मिलना चाहिए । हर ग्रह पर श्रद्धा रखें उनकी आराधना करें ।

कोई शंका हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं,मेल कर सकते हैं,ईश्वर के आशीर्वाद और गुरु कृपा से जहां तक संभव होगा शंका निवारण करूंगा ।

ब्लाग से लगातार जुड़े रहने के लिए नोटिफिकेशन को allow करें जिस से आपको समय से लेख मिलते रहें ।

You May Also Like :

Sade Sati : Be Careful Now

Guru Purnima : इस बार क्यों खास ?

Guru Chandal Yog : दोष है या योग ?

1 thought on “VAKRI SHANI : बचे हुए साल में करेंगे सब उल्टा पुल्टा ?”

  1. Pingback: सिंह राशि के अच्छे दिन कब आएंगे ; (2023 Analysis ) - सनातनी हिन्दू : सभ्यता और समाज

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top