शुक्र हुए वक्री ! Top 3 राशियाँ जिन पर डालेंगे जबर्दस्त प्रभाव

सभी सनातनी भाई बहनों को पंडित योगेश वत्स का राम राम ! आप सभी का सनातन संवाद पर स्वागत है ।

2 मार्च को भोग विलास,प्रेम,सुख और समृद्धि के कारक शुक्र देव वक्री हो गए हैं,जैसा कि आप लोगों को मालूम ही होगा कि शुक्र देव वर्तमान में देव गुरु की राशि मीन में गोचर कर रहे हैं ।

वैसे तो सभी राशियों पर किसी भी ग्रह का गोचर कुछ ना कुछ प्रभाव डालता है लेकिन हम यहाँ उन तीन राशियों के बारे में जानेंगे जिन राशियों पर इस गोचर का विशेष प्रभाव पड़ने जा रहा है ।

एक बात और आप सभी को बताना चाहूँगा कि जिन भी जातक जातिकाओं के ऊपर शुक्र देव की दशा,अंतर्दशा या प्रत्यंतर दशा चल रही है उनके ऊपर भी इस गोचर का विशेष प्रभाव होने जा रहा है ।

आइये जानते हैं उन तीन राशियों के बारे में जिन के ऊपर इस गोचर का विशेष प्रभाव पड़ने जा रहा है ।

वक्री शुक्र का कर्क राशि पर प्रभाव :

सबसे पहली राशि है कर्क राशि जिस पर यह प्रभाव विशेष रूप से होने जा रहा है हालांकि यह प्रभाव सकारात्मक और लाभदायक ही होगा लेकिन कुछ घटनायें अचानक भी हो सकती हैं जिन पर आप का कोई भी वश नहीं होगा यह सब भाग्य के खेल से ही होगा ।

आपके घर में कोई नया मेहमान आ सकता है जिसके कारण घर के वातावरन में हंसी खुशी का माहौल रहेगा । इन दिनों आप अपने घर को सजाने सँवारने में विशेष ध्यान देंगे । आपका लगाव अपनी माता जी के प्रति विशेष रह सकता है और उनकी तरफ से भी आपको प्यार मिलेगा ।

आप अपने लिए नए वाहन की भी योजना बना सकते हैं,अगर यह योजना पहले से चल रही हो तो यह योजना इस दौरान फलीभूत हो सकती है ।

इस गोचर के दौरान आपको अचानक से आर्थिक लाभ भी हो सकता है,यह लाभ आपको मित्रों से,बीमा क्षेत्र से या फिर पैतृक संपत्ति से भी हो सकता है ।

आपको दो मामलों में सावधान रहने की जरूरत है,एक तो प्रेम के मामले में जहां पर कोई भी अचानक से ऐसी घटना हो सकती है जो आपको दुखी कर सकती है । दूसरा मामला पिता के बारे में है जिनको अचानक से चोट लग सकती है या वो अचानक बीमार हो सकते हैं ।

अगर किचेन में आपका दूध अक्सर उबल जाता है तो आप शुक्र देव के उपाय जरूर करें ।

वृश्चिक राशि पर वक्री शुक्र का प्रभाव :

दूसरी राशि है वृश्चिक राशि जिस पर इस गोचर का विशेष प्रभाव पड़ने जा रहा है,आप लोगों के लिए भी ज़्यादातर यह प्रभाव शुभ रहने वाला है आइये जानते हैं कि जीवन के किन क्षेत्रो पर शुक्र देव की वक्री चाल प्रभाव डालने वाली है ।

जो लोग व्यापार के क्षेत्र में हैं उनको कोई ऐसे धन की प्राप्ति हो सकती है जिसको आप बिलकुल डूबा हुआ मान चुके थे लेकिन इसके लिए आपको तेजी से प्रयास करने पड़ सकते हैं हो सकता है इसके लिए आपको कुछ ऐसा करना पड़े जिसको समाज में उचित नहीं कहा जा सकता है क्योंकि बुध देव भी मीन राशि में आ चुके हैं जो कि उनकी नीच राशि है ।

समान्यतः पति और पत्नी के संबंध इन दिनों मधुर रहेंगे लेकिन जो लोग भी अपने पुराने प्रेम प्रसंगो की तरफ आकर्षित होंगे तो उनके घर में तनाव हो सकता है । वक्री शुक्र इस तरह की घटनायें अक्सर करवाता है इस लिए प्रेम प्रसंगो के प्रति सावधान रहें । आपको शुक्र देव बहुत कुछ दे सकते हैं इसलिए बेवजह के क्रियाकलापों से बचें ।

इस दौरान लंबी दूरी की यात्राओं पर धन खर्च हो सकता है लेकिन यह यात्राएं आप को लाभ दिलवा सकती हैं । जो लोग पासपोर्ट या वीसा के लिए प्रयास कर रहे हैं उनके प्रयास सफल हो सकते हैं ।

इस गोचर के दौरान आप का मन भोग विलास की तरफ भागेगा लेकिन अपने आप पर नियंत्रण रखें और अवैध सम्बन्धों से बचें ।

किसी छोटी कन्या को शुक्रवार के दिन उपहार दें  ।

मीन राशि पर वक्री शुक्र का प्रभाव :

तीसरी और आखिरी राशि है मीन राशि जिस पर वक्री शुक्र का विशेष प्रभाव पड़ने जा रहा है क्योंकि शुक्र देव आपकी ही राशि में गोचर कर रहे हैं और अब वह वक्री होने जा रहे हैं ।

28 जनवरी जब से शुक्र देव आपकी राशि में आए हैं तब से आपकी यात्राएं अचानक से हो रही होंगी चूंकि शुक्र देव आप के लिए एक योगकारक ग्रह नहीं हैं इसलिए यह यात्राएं आपके लिए पीड़ादायक ही रहीं होंगी ।

जो लोग मीडिया या नेट से जुड़कर काम कर रहे होंगे उनके लिए यह समय कठिन ही होने वाला है,वो जितनी मेहनत करेंगे उतना फल उनको नहीं मिलने वाला है,शुक्र के वक्री रहने तक आपको थोड़ा धीरज रखना पड़ेगा ।

आप लोगों को वाहन चलाते समय या यात्रा के समय सावधानी रखनी चाहिए,शुक्र जब तक आप की राशि में है तब तक आपको अपना ध्यान रखना है ।

शुक्रवार के दिन तुलसी के गमले में कुछ पैसे गाढ़ दें,इससे आपको अचानक मिलने वाली पीड़ा से लाभ मिलेगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top