इस साल का सबसे बड़ा राशि परिवर्तन 2024 : मेष राशि पर प्रभाव, Is This Amazing Time ?

इस साल का सबसे बड़ा राशि परिवर्तन 1 मई 2024 को होने जा रहा है,यह राशि परिवर्तन अगले एक साल तक आपको प्रभावित करेगा। यह गृह गोचर आपके लिए शुभ होगा या अशुभ ? मेष राशि पर इसका क्या प्रभाव हो सकता है,आपके लिए किन क्षेत्रों पर यह विशेष प्रभाव ले कर आ रहा है,इन सभी बातों पर लेख में विस्तार से बताने जा रहा हूँ ।

नमस्कार,राम राम !!!

मैं पंडित योगेश वत्स सभी सनातनी भाई बहनों का अपने ब्लॉग में स्वागत करता हूँ । जिन भी भाई बहनो को वैदिक ज्योतिष,धर्म अध्यात्म में रुचि है,जो नियमित इस विषय पर लेख पढ़ना चाहते हैं वो पेज के Subscription Bell को दबा कर Notification को Allow कर सकते हैं,जिससे उन्हें समय से सूचना मिलती रहे । नीचे दिये गए Telegram Channel के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं ।

 

लेख अगर पसंद आए तो पढ़ने के बाद Like कर सकते हैं Share कर सकते हैं लेख के आखिर में दी गई Star Rating भी दे सकते हैं ।

 

जो भी सनातनी भाई बहन पेज के प्रचार प्रसार हेतु आर्थिक सहयोग या दान करना चाहे वो यहाँ Click कर अंश दान वाले पेज पर जा सकते हैं वहाँ से आप सहयोग कर सकते हैं ।

 

क्या होता है राशि परिवर्तन या गृह गोचर ?

इस सम्पूर्ण ब्रह्मांड में नव गृह होते हैं जो लगातार अपनी अपनी गति से गतिमान रहते हैं और अपनी इस गतिशील अवस्था के दौरान वह किसी भी व्यक्ति की कुंडली की सभी 12 राशियों के ऊपर से होकर गुजरते हैं । किसी भी गृह का एक राशि से दूसरी राशि में जाना या स्थान परिवर्तन करना ही ज्योतिष की भाषा में गोचर कहलाता है ।

कोई भी गृह जब अपनी राशि या स्थान बदलता है तो उसके गोचर से सभी राशियों पर अलग अलग प्रभाव पड़ते हैं,यह प्रभाव किसी राशि के लिए शुभ हो सकते हैं किसी राशि के लिए अशुभ,यह सब गृह गोचर पर निर्भर करता है ।

आज इस लेख में हम देवगुरु वृहस्पति के स्थान परिवर्तन या गोचर पर बात करेंगे । देव गुरु ब्रहस्पति 1 मई 2024 को मीन राशि से निकलकर 12 साल बाद शुक्र देव की राशि वृषभ में अपना स्थान ग्रहण करने वाले हैं और यह इस साल का सबसे बड़ा राशि परिवर्तन है ।

गुरुदेव अगले साल मई तक यहीं विराजमान रहेंगे इसलिए यह गोचर 2024 का सबसे महत्वपूर्ण गोचर है और इसका प्रभाव भी अगले साल तक रहने वाला है । देव गुरु 12 साल बाद असुरों के गुरु शुक्र देव के घर आ रहे हैं । दो गुरुओं का 12 साल बाद मिलना सभी राशियों के लिए विशेष होने जा रहा है ।

मैं एक एक राशि पर इस सबसे बड़े राशि परिवर्तन के प्रभाव के बारे में विस्तार से चर्चा करूंगा और आज राशि चक्र की पहली राशि मेष से प्रारम्भ करने जा रहा हूँ ।

गोचर प्रभाव को समझने से पहले देवगुरु ब्रहस्पति को समझना और उनके प्रभाव को समझना अति आवश्यक है तो संक्षेप में पहले इसको समझते हैं ।

देवगुरु बृहस्पति का प्रभाव :

बृहस्पति को देवताओं का गुरु माना गया है इसी से समझा जा सकता है कि वो कितने योग्य,शुभकारी और पवित्र गृह हैं । जिन भी जातक जातिकाओं पर देवगुरु का शुभ प्रभाव होता है वह ज्ञानी और शुद्ध आचरण वाले होते हैं ।  उनकी  संतान भी उनका  कहना मानने वाली होती है । जिनकी कुंडली में गुरुदेव मजबूत स्थित में और बलवान होते हैं ऐसे व्यक्तियों को कुंडली के बाकी दोषों से काफी हद तक मुक्ति मिल जाती है तथा इन लोगों को कभी भी बहुत बुरी आर्थिक स्थितियों का सामना नहीं करना पड़ता है ।

जिन जातक जातिकाओं की कुंडली में देवगुरु की स्थित कमजोर होती है उनका पूरा जीवन संघर्ष में बीत जाता है । पूरे जीवन धन की कमी से जूझना पड़ता है । चूंकि बृहस्पति शादी का भी कारक होता है इसलिए अगर कुंडली में देवगुरु की स्थित अच्छी नहीं है तो इन लोगों का वैवाहिक जीवन भी सुखद नहीं रहता है । इनके कमजोर बृहस्पति का प्रभाव इनकी संतान को भी भोगना पड़ता है ।

मेष राशि पर देवगुरु बृहस्पति का गोचर प्रभाव : सबसे बड़ा राशि परिवर्तन

जैसा कि ऊपर बताया कि 01 मई को देवगुरु बृहस्पति राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं यह इस साल का सबसे बड़ा राशि परिवर्तन होने जा रहा है । मेष राशि के लिए यह विशेष इसलिए है क्योंकि अभी तक देवगुरु बृहस्पति आपकी ही राशि में विराजमान थे 1 मई को यह आपकी राशि से निकल जाएँगे,अभी तक आपको जो ज्ञान प्राप्त हो रहा था वह देवगुरु के कारण से था 1 मई के बाद आपको अभी तक प्राप्त ज्ञान के आधार पर खुद ही आगे बढ़ना है ।

मेष राशि वालों के लिए यह गोचर सबसे ज्यादा किन क्षेत्रों पर प्रभाव डालने जा रहा है आइये इस पर बात करते हैं ….

धन संपत्ति पर देवगुरु बृहस्पति का गोचर प्रभाव :

सबसे बड़ा राशि परिवर्तन ; मेष राशि पर प्रभाव
मेष राशि की धन संपत्ति पर प्रभाव

1 मई के बाद आप देखेंगे कि आपकी पूरी सोच अपने Bank Balance और अपनी धन संपत्ति पर केन्द्रित होगी,यह धन संपत्ति आप की अपनी भी हो सकती है और पैतृक भी हो सकती है । आपको यह ध्यान रखने की हमेशा आवश्यकता है कि आप अपना बैंक बैलेंस बढ़ाने के बारे में तो सोचें लेकिन उसके लिए गलत रास्ते या अनैतिक रास्तों को बिलकुल ना अपनाएं नहीं तो आपको पीड़ा मिल सकती है ।

आपका पुराना रुका हुआ कोई पैसा भी इस गोचर के दौरान मिल सकता है । हो सकता है आपको Insurance Sector से पैसा मिले कोई पुरानी पॉलिसी इसी गोचर के दौरान mature हो जाये और आपको पैसा प्राप्त हो ।

जो लोग खनन के क्षेत्र में काम कर रहे हैं या Insurance सैक्टर में काम कर रहे हैं उनके लिए यह एक साल बहुत कमाने का साल है अगर आप अपनी बुद्धि विवेक से काम करेंगे तो बहुत लाभ कमाएंगे ।

1 मई से पूरे एक साल आप के परिवार में बहुत प्यार रहेगा आपके यहाँ कोई शादी विवाह भी हो सकता है जिससे भी आपको धन की प्राप्ति  होती दिख रही है ।

स्वास्थ और शत्रुओं पर देवगुरु बृहस्पति का गोचर प्रभाव :

सबसे बड़ा राशि परिवर्तन : मेष राशि पर प्रभाव
मेष राशि के स्वास्थ पर गोचर प्रभाव

मई से लेकर अगली मई तक स्वास्थ के लिहाज से यह गोचर आपके लिए शुभ रहने वाला है अगर कुंडली में गुरु की स्थित कमजोर नहीं है तो इस साल आपका स्वास्थ सामान्य रहने वाला है कोई गंभीर बीमारी का प्रकोप नहीं दिख रहा है । अगर पहले से कोई बीमारी थी और उसका इलाज चल रहा था मगर लाभ नहीं मिल रहा था तो हो सकता है आपका डाक्टर 1 मई के बाद आपका इलाज बदले या आप खुद अपना डाक्टर बदलें,जो भी हो आपकी बीमारी में लाभ मिलेगा ।

अगर किसी भी मामले को लेकर आपको अदालतों के चक्कर लगाने पड़ रहे थे तो आपको 1 मई के बाद बड़ी राहत मिलने वाली है कोई न कोई बातचीत का रास्ता निकल सकता है । अगर आपको नम्र बनना पड़े तो आप नम्रता का परिचय दे आगे बढ़ें गुरुदेव आपका रास्ता आसान करने आ चुके हैं । आपके शत्रुओं में और आपके गुप्त शत्रुओं में कमी आएगी जो लोग भी आपके खिलाफ षड्यंत्र कर रहे थे वो 1 मई के बाद अपने आप शांत हो जाएँगे ।

उच्च शिक्षा और Research पर देवगुरु बृहस्पति का गोचर प्रभाव :

जो लोग भी उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं या जो लोग किसी भी फील्ड मे रिसर्च के कार्य में लगे हैं उनके लिए 1 मई से आने वाला साल बहुत अच्छा जाने वाला है हो सकता है उच्च शिक्षा या रिसर्च में कुछ पैसा खर्च करना पड़े लेकिन वो अपना प्रयास करते हैं तो उनको इस साल या अगले साल के मध्य तक सफलता मिलती दिख रही है ।

जो लोग धर्म अध्यात्म या ज्योतिष में रुचि रखते हैं या न भी रखते हों तो भी उनकी इस साल इन क्षेत्रों में रुचि जाग सकती है हो सकता है यह रुचि साल भर तक ही रहे फिर भी जो लोग इस क्षेत्र में पहले से काम कर रहे हैं उनके लिए यह साल अच्छा जाने वाला है उनका ज्ञान का भंडार बढ्ने वाला है ।

कार्य क्षेत्र और Status पर देवगुरु बृहस्पति का गोचर प्रभाव :

सबसे बड़ा राशि परिवर्तन :: मेष राशि पर प्रभाव

इस साल के मध्य से अगले साल के मध्य तक आपका कार्यक्षेत्र गुरुदेव बृहस्पति से प्रभावित रहने वाला है इसलिए यह साल आपको नई ऊंचाई छूने को मिल सकती है । आपको कम प्रयास से ही अपने काम में सफलता मिल जाएगी जो लोग नौकरी ढूंढ रहे हैं उनको नौकरी मिल सकती है जो लोग नौकरी बदलना चाह रहे हैं वो इस दौरान अपनी नौकरी बदल भी सकते हैं एक बात हमेशा ध्यान रखें गुरुदेव कोई भी अनैतिक काम करके सफलता नहीं दिलाते इस लिए सही रास्ते पर चलें नैतिक रहें सफलता मिलेगी ।

इस साल मई से आप की पद प्रतिष्ठा बढ्ने के पूरे योग बन चुके हैं और अगले एक साल तक यह शुभ समय देवगुरु बृहस्पति आपको प्रदान कर रहे हैं इस दौरान अगर आप पूरे मन से प्रयास करते हैं तो आपकी पद और प्रतिष्ठा दोनों बढ़ सकती है ।

मेष राशि पर देवगुरु बृहस्पति का गोचर प्रभाव : निष्कर्ष

कुल मिलाकर देखा जाये तो मेष राशि पर देवगुरु बृहस्पति का यह गोचर चारों तरफ से लाभ ही लाभ ले कर आ रहा है शर्त यही है कि आपकी अपनी कुंडली में गुरु शुभ प्रभाव में और मजबूत स्थित में होने चाहिए अगर गुरु आपकी कुंडली में कमजोर हैं तो आप गुरु के उपाय करें हमेशा सात्विक रहें हमेशा मांस मदिरा से दूर रहें तो आपको भी गुरु देव की कृपा जरूर प्राप्त होगी ।

आपको किसी भी कीमत पर धर्म कर्म से लगातार जुड़े रहना है और समय समय पर देव स्थान पर दर्शन करने जाना है ।

देवगुरु बृहस्पति के उपाय :

  • जब भी संभव हो पूरनमासी को सत्यनारायन की कथा कर पंडित को भोजन कराएं ।
  • मेष राशि वाले विशेषकर जब भी समय मिले किसी भी मंदिर के पंडित को गुरुवार को कुछ भी मीठा खाने को दें और आशीर्वाद लें ।
  • जिनका गुरु दूषित या कमजोर है वो भूलकर अंजाने में भी किसी पंडित का अपमान न करें ।
  • पुरुष पीला चन्दन और महिलाएं पीला सिंदूर का प्रयोग करें ।
  • गुरुवार का जो भी लोग व्रत कर सकते हैं व्रत कर विश्नुसहस्त्र्नाम का पाठ करें ।
  • महिलाएं प्रतिदिन केले के पौधे पर हल्दी से तिलक कर घी का दीपक जलायें ।

आप निम्न लेख भी पसंद कर सकते हैं :

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top