इस साल का सबसे बड़ा राशि परिवर्तन 2024 : वृष राशि पर प्रभाव,Is This Life Changing Time ?

इस साल का सबसे बड़ा राशि परिवर्तन 1 मई 2024 को होने जा रहा है,यह राशि परिवर्तन अगले एक साल तक आपको प्रभावित करेगा। यह गृह गोचर आपके लिए शुभ होगा या अशुभ ? मेष राशि पर इसका क्या प्रभाव हो सकता है,आपके लिए किन क्षेत्रों पर यह विशेष प्रभाव ले कर आ रहा है,इन सभी बातों पर लेख में विस्तार से बताने जा रहा हूँ ।

नमस्कार,राम राम !!!

मैं पंडित योगेश वत्स सभी सनातनी भाई बहनों का अपने ब्लॉग में स्वागत करता हूँ । जिन भी भाई बहनो को वैदिक ज्योतिष,धर्म अध्यात्म में रुचि है,जो नियमित इस विषय पर लेख पढ़ना चाहते हैं वो पेज के Subscription Bell को दबा कर Notification को Allow कर सकते हैं,जिससे उन्हें समय से सूचना मिलती रहे । नीचे दिये गए Telegram Channel के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं ।

लेख अगर पसंद आए तो पढ़ने के बाद Like कर सकते हैं Share कर सकते हैं लेख के आखिर में दी गई Star Rating भी दे सकते हैं ।

जो भी सनातनी भाई बहन पेज के प्रचार प्रसार हेतु आर्थिक सहयोग या दान करना चाहे वो यहाँ Click कर अंश दान वाले पेज पर जा सकते हैं वहाँ से आप सहयोग कर सकते हैं ।

क्या होता है राशि परिवर्तन या गृह गोचर ?

इस सम्पूर्ण ब्रह्मांड में नव गृह होते हैं जो लगातार अपनी अपनी गति से गतिमान रहते हैं और अपनी इस गतिशील अवस्था के दौरान वह किसी भी व्यक्ति की कुंडली की सभी 12 राशियों के ऊपर से होकर गुजरते हैं । किसी भी गृह का एक राशि से दूसरी राशि में जाना या स्थान परिवर्तन करना ही ज्योतिष की भाषा में गोचर कहलाता है ।

कोई भी गृह जब अपनी राशि या स्थान बदलता है तो उसके गोचर से सभी राशियों पर अलग अलग प्रभाव पड़ते हैं,यह प्रभाव किसी राशि के लिए शुभ हो सकते हैं किसी राशि के लिए अशुभ,यह सब गृह गोचर पर निर्भर करता है ।

 

 

आज इस लेख में हम देवगुरु वृहस्पति के स्थान परिवर्तन या गोचर पर बात करेंगे । देव गुरु ब्रहस्पति 1 मई 2024 को मीन राशि से निकलकर 12 साल बाद शुक्र देव की राशि वृषभ में अपना स्थान ग्रहण करने वाले हैं और यह इस साल का सबसे बड़ा राशि परिवर्तन है ।

गुरुदेव अगले साल मई तक यहीं विराजमान रहेंगे इसलिए यह गोचर 2024 का सबसे महत्वपूर्ण गोचर है और इसका प्रभाव भी अगले साल तक रहने वाला है । देव गुरु 12 साल बाद असुरों के गुरु शुक्र देव के घर आ रहे हैं । दो गुरुओं का 12 साल बाद मिलना सभी राशियों के लिए विशेष होने जा रहा है ।

मैं एक एक राशि पर इस सबसे बड़े राशि परिवर्तन के प्रभाव के बारे में विस्तार से चर्चा करूंगा और आज राशि चक्र के क्रम में दूसरी  राशि वृष पर देवगुरु वृहस्पति के गोचर प्रभाव का आंकलन करने जा रहा हूँ ।

गोचर प्रभाव को समझने से पहले देवगुरु ब्रहस्पति को समझना और उनके प्रभाव को समझना अति आवश्यक है तो संक्षेप में पहले इसको समझते हैं ।

देवगुरु बृहस्पति का प्रभाव :

बृहस्पति को देवताओं का गुरु माना गया है इसी से समझा जा सकता है कि वो कितने योग्य,शुभकारी और पवित्र गृह हैं । जिन भी जातक जातिकाओं पर देवगुरु का शुभ प्रभाव होता है वह ज्ञानी और शुद्ध आचरण वाले होते हैं ।  उनकी  संतान भी उनका  कहना मानने वाली होती है । जिनकी कुंडली में गुरुदेव मजबूत स्थित में और बलवान होते हैं ऐसे व्यक्तियों को कुंडली के बाकी दोषों से काफी हद तक मुक्ति मिल जाती है तथा इन लोगों को कभी भी बहुत बुरी आर्थिक स्थितियों का सामना नहीं करना पड़ता है ।

जिन जातक जातिकाओं की कुंडली में देवगुरु की स्थित कमजोर होती है उनका पूरा जीवन संघर्ष में बीत जाता है । पूरे जीवन धन की कमी से जूझना पड़ता है । चूंकि बृहस्पति शादी का भी कारक होता है इसलिए अगर कुंडली में देवगुरु की स्थित अच्छी नहीं है तो इन लोगों का वैवाहिक जीवन भी सुखद नहीं रहता है । इनके कमजोर बृहस्पति का प्रभाव इनकी संतान को भी भोगना पड़ता है ।

वृष राशि पर देवगुरु बृहस्पति का गोचर प्रभाव : सबसे बड़ा राशि परिवर्तन

यह सबसे बड़ा राशि परिवर्तन इसलिए भी माना जा सकता है क्योंकि 12 साल बाद देवगुरु ब्रहस्पति दूसरे महाज्ञानी असुरों के गुरु शुक्राचार्य के घर पधार रहे हैं यह एक दुर्लभ संयोग होता है जो हर 12 साल बाद आता है । जब दो ज्ञानी एक जगह बैठेंगे,हालांकि घर के मालिक शुक्र देव अभी अपने घर नहीं हैं लेकिन कुछ समय बाद वो भी अपने घर होंगे तब एक अलग संयोग बनेगा ।

वृष राशि की लगन पर गुरुदेव का गोचर होने जा रहा है इसलिए मई के बाद आने वाला एक साल आपके जीवन के लिए परिवर्तन कारी होने जा रहा है इस लिए आप पूरे लेख को ध्यान से पढ़िये,आगे मैं बताने जा रहा हूँ कि आपके किन क्षेत्रों में यह विशेष परिवर्तन होने जा रहे हैं ।

मन, मस्तिष्क और विचारों पर गुरु गोचर प्रभाव :

सबसे बड़ा राशि परिवर्तन : वृष राशि पर गुरु गोचर प्रभाव

आपके लिए यह गोचर कुंडली के सबसे पहले घर में होने जा रहा है जो कि कुंडली में सबसे ऊपर होता है जिसे कालपुरुष कुंडली का सर या मस्तिष्क कहा जाता है । इस तरह कहा जा सकता है कि आपके सर पर गुरुदेव विराजने जा रहे हैं अब एक साल तक आपके मस्तिष्क पर देवगुरु बृहस्पति का राज चलेगा जिसके कारण आपको विशेष रूप से देव कृपा प्राप्त होगी ।

आपकी सोच आने वाली 1 मई से बिलकुल बदली हुई नजर आएगी । आप धर्म अध्यात्म से जुड़ेंगे मन में सात्विक विचारों का बोलबाला रहेगा,जो भी जातक जातिकाये अभी शिक्षा ग्रहण कर रही हैं उनको इस एक साल में बहुत ज्ञान मिलने वाला है वो थोड़ी सी मेहनत से बड़ी सफलता पा सकते हैं ।

चूंकि यह राशि शुक्र प्रधान राशि है इसलिए आप भौतिक वस्तुओं से हमेशा जुड़े रहेंगे लेकिन भोग विलास के प्रति रुचि कम होगी अपनी विलासिता के लिए गलत रास्ते पर नहीं जाएँगे । देवगुरु आपको हर दिशा के लिए मार्गदर्शन देने आ रहे हैं इसलिए अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं रहेगी ।

जो लोग भी खान पान के शौकीन है वो अपने खान पान पर नियंत्रण रखें नहीं तो एक साल में उनका वजन बढ़ सकता है यह भी गुरु के प्रभाव के कारण ही  होगा ।

संतान को गुरु दिलाएँगे सफलता :

आपके लिए गुरु का यह गोचर संतान को लेकर जो भी आपके मन में चिंताएँ थी उनसे आपको मुक्ति दिला सकता है । चाहे आप अपनी संतान की शिक्षा को लेकर परेशान हों या उसके द्वारा आपकी बातों पर ध्यान न देने को लेकर,आपको अपनी संतान मे सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा ।

जिन लोगों की संतान की उम्र शादी योग्य है और उनको अभी तक योग्य वर या वधू नहीं मिल रही थी उनको इस साल और अगले साल के मध्य तक वर/वधू मिल सकती है ।

Love & Relationship पर गुरु गोचर का प्रभाव :

सबसे बड़ा राशि परिवर्तन : गुरु गोचर 2024 का वृष राशि पर प्रभाव

वृष राशि वाले जातक जातिकाओं को अपनी Relationship को लेकर Love को लेकर पीड़ा भी मिल सकती है लेकिन उनको नया प्यार भी मिल सकता है,वो आने वाले साल में किसी नये Relationship में भी Engaged हो सकते हैं । लेकिन किसी भी नई Relationship मैं सावधानी बरतें नहीं तो धोखा भी मिल सकता है ।

Business And Partnership पर गुरु गोचर का प्रभाव :

सबसे बड़ा राशि परिवर्तन : गुरु गोचर 2024 का वृष राशि पर प्रभाव

1 मई के बाद आप अपने व्यापार को लेकर नई नई योजनाएँ बना सकते हैं । अपने पुराने व्यापार को नये तरीके से करने या उसमें कुछ नया जोड़ने के बारे में सोच सकते हैं । आप को अपने व्यापार के लिए नये साझेदार भी मिल सकते हैं । आप हमेशा यह ध्यान रखें कि आने वाली मई से लेकर अगली मई तक आप जो भी निर्णय लें वो स्वयम अपने बुद्धि विवेक से लें,आपके निर्णय आपके लिए ज्यादा हितकारी होंगे ।

अगर आप को सलाह लेनी भी पड़े तो आप अपनी पत्नी से सलाह लें किसी दूसरे की सलाह से आपकी पत्नी की सलाह आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगी ।

आने वाला एक साल आपके लिए और आपके व्यापार के लिए बहुत लाभप्रद होने वाला है ।

भाग्य पर गुरु गोचर का प्रभाव :

देवगुरु वृहस्पति का गोचर या सबसे बड़ा राशि परिवर्तन आपके भाग्य में भी बहुत बड़ा परिवर्तन लेकर आ रहा है । गुरुदेव की कृपा से आने वाले एक साल तक आपका भाग्य चमकता रहेगा आपको हर काम में भाग्य का साथ मिलेगा ।

इस साल आपको दूर कहीं तीर्थयात्रा में जाने का सौभाग्य मिल सकता है,गंगा स्नान का भी योग बन सकता है । अगर काफी दिन से अपने गुरु के दर्शन को नहीं जा सके हैं तो इस एक साल में आपको अपने गुरु के दर्शन भी हो सकते हैं या गुरु के स्थान पर जाकर मत्था टेकने के भी योग बन सकते हैं ।

जो लोग विदेश से घर आना चाह रहे हैं या विदेश जाना चाह रहे हैं उन दोनों लोगों के लिए इस साल यह मौका बन रहा है आपकी इच्छा पूर्ति हो सकती है ।

वृष राशि पर देवगुरु बृहस्पति का गोचर प्रभाव : निष्कर्ष

हालांकि वृष राशि के लिए देवगुरु एक योगकारक गृह नहीं हैं,वो लाभ भाव के साथ पीड़ा भाव के भी मालिक बनते हैं फिर भी चूंकि उनका गोचर लगन भाव में हो रहा है इसलिए आर्थिक रूप से लाभ देने वाला होगा जैसा कि ऊपर विस्तार से बताया गया है लेकिन स्वास्थ के लिहाज से कुछ सावधानी बरतनी है और नीचे जो उपाय दिये जा रहे हैं उनमें से आप कोई भी उपाय लगातार करते रहें ।

वृष राशि के लिए देवगुरु बृहस्पति के उपाय :

  • माथे पर हमेशा केसर का तिलक लगाएँ ।
  • सर को जहां तक संभव हो ढक कर रखें,पुरुष Cap का उपयोग कर सकते हैं ।
  • पत्नी के साथ संबंध मधुर रखें और उसे सम्मान दें ।
  • जब भी समय मिले अपने गुरु की विध विधान से पूजा कर उन्हें पीले वस्त्र दान करें ।
  • गुरुवार के दिन पीली दाल का सेवन ना करें ।
  • प्रतिदिन नियम से अपने गुरु या विष्णु भगवान का ध्यान करते हुए Meditation करें ।
  • समय निकाल कर सप्ताह में एक दिन मंदिर जाएँ और वहाँ कुछ देर शांत हो कर बैठें ।

सबसे बड़ा राशि परिवर्तन : गुरु गोचर 2024 का वृष राशि पर प्रभाव

आप निम्न लेख भी पसंद कर सकते हैं :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top