वृश्चिक राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2023?

वृश्चिक राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2023?

वृश्चिक राशि के जातक हमेशा ऊर्जा से भरे रहते हैं लेकिन उन्हें भी आजकल पूछते देखा जा रहा है कि वृश्चिक राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2023? में

सभी सनातनी हिन्दू, भाई बहनों को पंडित योगेश वत्स का राम राम ।

मैं सभी हिन्दू भाई बहनों का अपने धर्म,अध्यात्म और ज्योतिष के ब्लॉग पर बहुत बहुत स्वागत करता हूँ । मैं उन भाई बहनों का विशेष रूप से स्वागत करना चाहूँगा जो अपने देश,अपने मिट्टी से, अपने परिवारी जनों से दूर विदेश से अपने धर्म और अध्यात्म से जुड़े होने की वजह से इस ब्लॉग पर आए हैं ।

अपनी बात प्रारम्भ करता हूँ, आज काल पुरुष कुंडली के हिसाब से आठवी राशि वृश्चिक राशि पर चर्चा करने के लिए उपस्थित हुआ हूँ । अभी तक पिछली सात राशियों पर चर्चा कर चुका हूँ जिन लोगों की भी वृश्चिक से पहले की राशियाँ हैं उनके लेख साप्ताहिक राशिफल वाले पेज पर उपलब्ध हैं वो यहाँ Click कर उन्हे पढ़ सकते हैं ।

हमेशा की तरह पहले वृश्चिक राशि और वृश्चिक लगन के बारे में संक्षेप में लिखूंगा जिस से आप लोगों के मन में अगर संदेह है कि मेरी राशि या लगन कौन सी है,तो वह दूर हो सके ।

एक बात और स्पष्ट कर देना चाहूँगा कि चाहे आप की लगन वृश्चिक हो या राशि वृश्चिक हो यह लेख दोनों के लिए है । प्रभाव थोड़ा कम ज्यादा हो सकता है लेकिन ग्रहों के संकेत दोनों के लिए समान ही होंगे ।

कैसे जाने आपकी राशि वृश्चिक है ?

आपकी चंद्र राशि को ही राशि बोला जाता है और चंद्र कुंडली को ही राशि कुंडली । आप अपनी कुंडली उठाएँ और उसमें चंद्रमा को देखें कि चंद्र देव कहाँ बैठे हैं ।

जहां चंद्र देव बैठे हैं, देखिये उस खाने या घर में क्या नंबर लिखा है । जिस खाने या घर में चंद्र देव बैठे हैं अगर उस खाने में 8 नंबर लिखा है तो समझ लीजिये कि आपकी राशि वृश्चिक है ।

नीचे एक कुंडली उदाहरण के रूप में दे रहा हूँ जिसके पहले खाने में चंद्रमा है और पहले खाने में 8 नंबर लिखा है अतः यह वृश्चिक राशि की कुंडली है ।

वृश्चिक राशि

कैसे जानें आपकी लगन वृश्चिक है ?

आप अपनी कुंडली को उठाइये और उसके सबसे ऊपर वाले पहले खाने को देखिये क्या उसमें हिन्दी में (ल0) या अंग्रेजी में (La) लिखा हुआ है अगर ऐसा है तो समझ लीजिये कि आप अपनी लगन कुंडली देख रहे हैं

अगर इस कुंडली के सबसे पहले खाने में (ल0) या (La) के साथ ही 8 नंबर लिखा हुआ है है तो समझ लीजिये कि अप की लगन वृश्चिक है ।

उदाहरण के लिए एक लगन कुंडली की फोटो नीचे दे रहा हूँ जिस से आपको समझने में आसानी होगी ।

वृश्चिक लगन

अगर आपकी लगन या राशि वृश्चिक है तो यह लेख आपके लिए है आप पूरे लेख को अंत तक ध्यान से पढ़िये ।

वृश्चिक राशि के बारे में :

वृश्चिक राशि काल पुरुष कुंडली की आठवीं नंबर की राशि है । यह अचर स्वभाव की जल तत्व वाली राशि है

इस राशि के लोग बहुत ही ऊर्जावान होते हैं, कभी भी खतरा उठाने से डरते नहीं हैं अगर कुंडली में मंगल पाप प्रभाव में नहीं है तो इस राशि या लगन के लोग बहुत बहादुर होते हैं । मगल प्रधान राशि होने के कारण इनको गुस्सा जल्दी आता है लेकिन जल्दी ठंडा भी हो जाता है । इनकी कद काठी मजबूत होती है अगर लगन पर शनि या राहू का प्रभाव न हो तो इस राशि के लोगों का चेहरा लालिमा लिए हुए होता है ।

जल तत्व की राशि होने के कारण यह लोग अपने आप को हर परिस्थित में ढाल लेते हैं । इनके लिए हम कह सकते हैं जैसा देश वैसा भेष । वृश्चिक राशि के लोग अपने निर्णय जल्दी जल्दी नहीं बदलते जो एक बार थान लेते हैं फिर उसको कर के ही दम लेते हैं ।

लेख वृश्चिक राशि वालों के अच्छे दिन कब आएंगे ? पर है इसलिए मुख्य विषय पर आऊँगा बाकी कुछ बिन्दुओं का जबाब F.A.Q सेक्सन से भी मिल जाएगा ।

वृश्चिक राशि का अब तक 2023 ?

जब यह लेख लिखा जा रहा है तब तक साल 2023 आधे से ज्यादा निकल चुका है आगे कुछ महीने ही बाकी बचे हैं लेकिन अगर दिन अच्छे ना चल रहे हों तो एक एक दिन काटना मुश्किल पड़ता है और दिन अच्छे हों तो दिन फुर्र से उड़ जाते हैं ।

अब तक 2023 की चर्चा इस लिए कर रहा हूँ, अगर गुजरे हुए दिनों का प्रभाव आपके गुजरे हुए दिनों से मेल खाता है तो आगे के भाग में जब मैं आगे के दिनों की बात करूंगा तो वह भी मेल खाएगा ।

आपका यह साल शनि के ढैया के साथ शुरू हुआ है 17 जनवरी को जैसी ही शनि देव

मकर राशि से निकलकर कुम्भ राशि में आए वैसे ही शनि की ढैया वृश्चिक राशि वालों पर लग गई । जहां भी शनि का नाम जुड़ जाता है वहाँ संघर्ष और कार्यों में विलंब अपने आप जुड़ जाता है । शनि देव इस राशि वालों के लिए वैसे ही योगकारक गृह नहीं है इसलिए भी इस राशि वालों के कोई शुभ प्रभाव तो मिलने नहीं होते हैं ऊपर से अगर साढ़े साती और ढैया और लग जाये तो समस्याएँ और बढ़ जाती हैं ।

ढैया के लगते ही आपके घर के वातावरण पर असर पड़ा होगा घर में अचानक से तनाव रहने लगा होगा अगर तनाव पहले से चल रहा था तो और बढ़ गया होगा । माता जी के स्वास्थ पर असर पड़ा होगा उनकी बीमारी बढ़ गई होगी । जो लोग अपने नए घर के लिए प्लान कर रहे थे उसमें अचानक से अप्रत्याशित अडचने आने लगी होंगी । जो लोग नौकरी में हैं उनकी कार्यस्थल पर समस्याएँ बढ़ गई होंगी ।

वृश्चिक राशि वाले शनि की ढैया से वैसे ही परेशान थे ऊपर से गुरुदेव ब्रहस्पति भी अप्रैल से छठे जा कर Guru Chandal Yog ; के प्रभाव में आ गए । यह स्थित अच्छे खासे चलते हुए प्रेम सम्बन्धों को वैवाहिक लाइफ पर दुष्प्रभाव डालने लगी । प्रेम संबंध खराब होने लगे, जिन लोगों के वैवाहिक जीवन में पहले से समस्या थी उनकी बात कोर्ट कचहरी तक पहुचने की नौबत आने लगी । वृश्चिक राशि वालों की स्थित चाहे आर्थिक हो चाहे शारीरिक अप्रेल से निश्चित रूप से खराब हुई होगी अस्पताल और कोर्ट कचहरी के चक्कर बढ़े होंगे ।

वृश्चिक राशि के अच्छे दिन कब आएंगे 2023?

अगर बचे हुए साल 2023 की बात करूँ तो इस साल में एक ही बड़ा गोचर होगा जब राहू देव 30 अक्तूबर को आपके छठे भाव से निकलकर पांचवे भाव में आ जाएँगे ।

सही मायने में कहा जाये तो पिछले डेढ़ साल से आप लोगों को जो कुछ भी अच्छा मिला है उसमें राहू देवता का बहुत बड़ा योगदान है । आपके दुश्मन बढ़े होंगे लेकिन कुछ बिगाड़ नहीं पाये होंगे । आफिस में भी षड्यंत्र खूब हुए होंगे लेकिन षड्यंत्र करने वालों को कामयाबी नहीं मिली होगी । यह सब राहू देवता संभाले रहे क्योंकि राहू का छठवें भाव का गोचर अच्छा माना जाता है और राहू वर्तमान में आप लोगों के छठे भाव में ही गोचर कर रहे हैं । जिन लोगों की जन्मकालीन कुंडली में राहू शुभ स्थान में है और अच्छे ग्रहों के साथ है उनको राहू के शुभ प्रभाव मिल रहे होंगे उन्हें अभी अक्तूबर तक और शुभ प्रभाव मिलते रहेंगे ।

जिन लोगों की कुंडली में राहू की स्थित अच्छी नहीं है तो ऐसे लोग पिछले लगभग एक साल से ऐसी बीमारी से पीड़ित होंगे जिसका पता डाक्टर भी नहीं लगा पा रहे होंगे । ऐसे लोग इस अस्पताल से उस अस्पताल तक दौड़ रहे होंगे लेकिन उनको फायदा नहीं मिल पा रहा होगा ऐसे लोगों के लिए अब अच्छे दिन आने वाले हैं, सितंबर से उनको दावा फायदा करने लगेगी और अक्तूबर से सेहत में उम्मीद से ज्यादा सुधार दिखेगा और इस साल के जाते जाते उनकी बीमारी भी जाती रहेगी ।

वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए बचा हुआ साल कोई बहुत अच्छा नहीं है मैं अपने लेख में ना तो झूठी दिलासा देता हूँ ना झूठे सपने दिखाता हूँ । किसी भी कुंडली में अगर शनि की ढैया या साढ़े साती चल रही हो और गोचर में आकार गुरु भी पीड़ित हो जाये तो अच्छे दिनों की उम्मीद थोड़ी कम करनी चाहिए अगर आपकी अपनी कुंडली में कुछ ग्रहों की स्थितियाँ अच्छी हैं तो कुछ शुभ प्रभाव देखने को मिल सकते हैं लेकिन उनके प्रभाव भी कम ही होंगे ।

जब ग्रहों की स्थितियाँ विपरीत हों तो घबड़ाना नहीं चाहिए अगर गृह कुछ लेता है तो कुछ देता भी है यह समय आप लोगों के लिए सबक लेने का है आप सबक लें और अपनी गलतियों से सीखें और धैर्य से समय का इंतिज़ार करें ।

जिन लोगों के प्रेम संबंध इस अप्रेल से बिगड़े हैं या जिनकी वैवाहिक जीवन में समस्या चल रही है वो थोड़ा धैर्य और समझदारी से काम लें और अगले साल के अप्रैल का इंतिज़ार करें आप निश्चित मान के चलें आगले साल बहारें फिर से लौटेंगी और अगले साल अप्रैल से अच्छे दिन लौटेंगे ।

आगे मैं शनि की ढैया का उपाय दे रहा हूँ सभी वृश्चिक राशि वालों को यह उपाय करना चाहिए अगर उपाय करते हैं तो आप आप को शनि की ढैया से निश्चित राहत मिलेगी ।

शनि की ढैया का उपाय :

शनिवार के दिन शाम कोशुद्ध होकर हनुमान जी की फोटो के सामने चमेली के तेल का दीपक जला कर रखें । बाती रुई की ना हो कर लाल कच्चे कलावे से बट कर बनाएँ । फोटो का मुख पूरब East की तरफ रखें और अपना West की तरफ इस तरह शुद्ध मन और चित्त से प्रति शनिवार सुंदरकाण्ड का पाठ करें । हनुमान जी की फोटो वीर मुद्रा की होनी चाहिए ।

कवन सो काज कठिन जग माहीं । जो नहि होई तात तुम पाहीं ॥

हर दोहे के आगे पीछे यह संपुट लगा कर पाठ करें । पूर्ण विश्वास के साथ ।

यह ध्यान रखें शनि का कोई भी उपाय शॉर्ट टर्म का नहीं होता आप को लगातार उपाय करते रहना पड़ेगा और नियम संयम से रहना पड़ेगा । मांस मदिरा को हाथ भी नहीं लगाना है जो लोग यह सावधानी नहीं रखते वो अपना शनि और खराब कर लेते हैं ।

चलते चलते दो शब्द :

आपको लेख अच्छा लगा हो तो पोस्ट को लाइक करें शेयर कर और लोगों को भी लाभान्वित करें । अगर अभी तक ब्लॉग को Subscribe नहीं क्या है तो सबस्क्राइब कर Notification को Allow जरूर करें जिस से यहाँ प्रकाशित होने वाले लेखों की सूचना आप तक समय से पहुँचती रहे ।

किसी सलाह या किसी शंका निवारण के लिए कमेन्ट कर सकते हैं या Mail पर Contact कर सकते हैं ।

इन्हे भी पढ़ना ना भूलें :

F.A.Q.

वृश्चिक राशि के मालिक कौन हैं ?

वृश्चिक राशि के मालिक मंगल देव हैं ।

वृश्चिक राशि वालों को किस देवता की पूजा करनी चाहिए ?

वृश्चिक राशि वालों को मंगल देव तथा हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए

वृश्चिक राशि वालों के शुभ रंग कौन से हैं ?

वृश्चिक राशि वालों को लाल,नारंगी तथा पीले रंगों को पहनना चाहिए ।

वृश्चिक राशि वालों को कौन से रंग नहीं पहनने चाहिए ?

वृश्चिक राशि वालों को काले,नीले और स्लेटी रंग नहीं पहनने चाहिए ।

वृश्चिक राशि वालों के लिए शुभ दिन कौन से हैं ?

वृश्चिक राशि वालों के लिए मंगल वार विशेष शुभ है साथ ही सोमवार और गुरुवार भी उनके लिए शुभ बताए गए हैं ।

वृश्चिक राशि के लिए शुभ रत्न कौन से हैं ?

वृश्चिक राशि वाले लाल मूंगा,पीला पुखराज और मोती पहन सकते हैं लेकिन कोई भी रत्न बिना कुंडली दिखाये और ज्योतिषीय सलाह के नहीं पहनना चाहिए

वृश्चिक राशि के नाम के पहले अक्षर क्या हैं ?

वृश्चिक राशि के नाम के पहले अक्षर तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यु हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top