कहीं इस ग्रह के कारण तो नहीं बढ़ रहा मोटापा ? करें ये 5 simple उपाय !

खानपान और अव्यवस्थित जीवन शैली के अलावा अन्य कारण भी हो सकते हैं आपका मोटापा बढ्ने के । आप की कुंडली का ग्रह भी उनमें एक महत्वपूर्ण कारण है ।  

गुरु ग्रह को मोटापे का मुख्य कारण माना जाता है । अगर आप की राशि या लगन धनु या मीन है तो आप के मोटापे की संभावना बढ़ जाती है ।

जब भी गुरु ग्रह गोचर वश,दशा या महादशा के कारण आपकी कुंडली में सक्रिय होगा तो आपका शरीर मोटापा ग्रहण करने लगेगा ।

गुरु ग्रह धीमे चलने वाला ग्रह है और इसकी दशाएँ और महादशाएं भी लंबे समय के लिए होती हैं इसीलिए मोटापा अगर चढ़ने लगता है तो लंबे समय तक रहता है ।

आगे गुरु के कुछ simple उपाय दिये गए हैं जिनको अगर आप दैनिक जीवन में अपनाते हैं तो धीरे धीरे आप का मोटापा कम होने लगेगा और फिर से आप सामान्य दिखने लगेंगे ।

रोटी बनाने से पहले गाय के लिए लोई निकालें उसमें थोड़ी हल्दी और चने की दाल लगा लें,प्रतिदिन अपने खाने से पहले गौ माता को यह लोई खाने को दें ।

प्रतिदिन नहाने के पानी में थोड़ी हल्दी डाल कर स्नान करें ।

गुरुवार का व्रत रखें और विष्णुशहस्त्रनाम का पाठ करें । जहां तक संभव हो व्रत में केवल फलाहार करें या एक समय भोजन करें भी तो हल्दी और बिना नमक का भोजन करें ।

प्रतिदिन शाम के समय केले के पौधे के आगे घी का दीपक जलाएं अगर घर में केले का पेड़ नहीं है तो एक केले के पेड़ का गमला ले कर आयें और उसकी सेवा करें ।

गुरुवार के दिन मंदिर में किसी ऐसे पंडित को जिसका वजन ज्यादा हो उसे पीली दाल और हल्दी का दान करें ।

अगर आपको अपनी राशि पर गुरु के गोचर का प्रभाव विस्तार से पढ़ना है तो नीचे दिये गए पेज के लिंक पर जा कर पढ़ सकते हैं यह प्रभाव अगले साल मई तक रहने वाला है इसलिए इसे जरूर जानें ।