धनु राशि साप्ताहिक राशिफल : सप्ताह के प्रारम्भ में सभी के मन में यह जिज्ञासा रविवार रात से ही जाग जाती हैं कि मेरा यह सप्ताह कैसा रहेगा । धनु राशि का यह सप्ताह कैसा रहेगा ? इस जिज्ञासा का जबाब धनु राशि वालों को इस लेख में विस्तार से मिल जाएगा ।
पहले मैं आप सभी को यह बताना आवश्यक भी समझता हूँ और अपनी ज़िम्मेदारी भी मानता हूँ कि राशिफल से आपको क्या लाभ लेना चाहिए और ग्रह गोचर के संकेतों को किस तरह लेना चाहिए ?
सप्ताह के गृह गोचर आपको यह संकेत देते हैं कि वर्तमान समय आपके लिए सकारात्मक है,नकारात्मक है या सामान्य है,जिससे आपको महत्वपूर्ण निर्णय लेने में आसानी होती है । अगर ग्रह अच्छे संकेत दे रहे हैं तो आपको निर्णय तुरंत लेने चाहिए,और अगर गृह नकारात्मक हैं तो महत्वपूर्ण निर्णयों को टालना चाहिए,अगर संकेत सामान्य हैं तो सोच समझ कर निर्णय लेने चाहिए ।
धनु राशि साप्ताहिक राशिफल से आपको यह संकेत काफी हद तक मिल जाएँगे लेकिन अगर कोई बहुत महत्वपूर्ण निर्णय लेना हो तो हमेशा अपनी व्यक्तिगत कुंडली के आकलन के आधार पर ही निर्णय करना चाहिए ।
Career धनु राशि साप्ताहिक राशिफल :
कैरियर के मामले में सप्ताह अच्छे से प्रारम्भ हो रहा है,सोमवार का दिन लाभकारी है धनु राशि वाले जो लोग नए JOB की तलाश में हैं उनको इसके लिए सोमवार और मंगलवार का दिन चुनना चाहिए अगर किसी को नयी नौकरी के लिए आवेदन करना है तो उन्हे सोमवार को अवश्य आवेदन कर देना चाहिए दूसरी प्राथमिकता में मंगलवार का चयन कर सकते हैं ।
बाकी सभी के लिए सप्ताह का पहला भाग अच्छे से गुजरेगा लेकिन सप्ताह का दूसरा भाग में तनाव हो सकता है लेकिन जो लोग विदेशी कंपनी में काम कर रहे हैं या विदेश में हैं उनके लिए पूरे सप्ताह कोई दिक्कत नहीं है ।
सभी लोगों को यह सलाह है की वो Career के मामले के महत्वपूर्ण निर्णय सप्ताह के पहले दिनों में कर लें ।
Business धनु राशि साप्ताहिक राशिफल :
अगर व्यापार के मामले में धनु राशि साप्ताहिक राशिफल की बात करें तो आप की इन दिनों भागदौड़ ज्यादा हो रही है लेकिन आप को यात्राओं से लाभ मिलता दिख रहा है लेकिन अभी आपको लग रहा होगा कि यह भागदौड़ व्यर्थ की हो रही है लेकिन ग्रह यह कह रहे हैं कि इसी भागदौड़ से आप का भाग्य जागेगा । इस सप्ताह भी आपकी छोटी या बड़ी Business Trip हो सकती हैं लेकिन आप इनको टालें नहीं ।
सप्ताह का पहला भाग आपको Financial Gain करवा सकता है । अगर Share Market से जुड़े हैं तो जो भी कारोबार करना है वह सप्ताह के पहले भाग में करें । दूसरे भाग में जो भी व्यापार करें उसमें थोड़ी सावधानी बरतते हुए सोच समझ कर करें अगर Investment करना भी हो तो विदेशी कंपनी में करें ।
Love Life धनु राशि साप्ताहिक राशिफल :
धनु राशि साप्ताहिक राशिफल में अगर Love Life की बात की जाये तो यह सप्ताह ही नहीं पूरा महीना ही Love Life के लिए कमजोर है । आपके प्यार के रिश्ते 12 July से कमजोर हो जाएँगे और यह आपके गुस्से की वजह से या ज्यादा आक्रमकता की वजह से होंगे ।
अगर आप इस सप्ताह अति उत्साह में या अपनी तरफ से पहल करके कोई नया रिश्ता बनाते हैं तो वह रिश्ते बहुत आगे तक नहीं जाएँगे । हालांकि पिछले सप्ताह से बहुत संभावनाएं बन रही हैं कि आप नए प्यार के बारे में ज्यादा समय दें लेकिन फिर भी आप को सलाह दी जाती है कि पहले आप खूब सोच विचार कर लें ।
Health धनु राशि साप्ताहिक राशिफल :
धनु राशि साप्ताहिक राशिफल में अगर स्वास्थ को लेकर बात करें तो इस पूरे सप्ताह आप का स्वास्थ कमजोर रहने वाला है । आपका मन किसी बात को लेकर दुखी रह सकता है,सप्ताह के मध्य में आप को नींद की समस्या हो सकती है, चिंताओं के कारण आपको देर रात तक जागना पड़ सकता है । यह चिंताए घर परिवार को लेकर हो सकती हैं ।
Conclusion : धनु राशि वालों के लिए यह सप्ताह कैसा रहेगा ?
कुल मिलाकर देखा जाये तो धनु राशि वालों के लिए यह सप्ताह सामान्य ही कहा जाएगा,क्योंकि सप्ताह का पहला भाग आर्थिक,व्यापार और Career के लिए अच्छा है लेकिन स्वास्थ और Love Life के लिए कमजोर है ।
धनु राशि के लिए इस सप्ताह का उपाय :
- गाय को हरा चारा खिलाएँ
- किन्नरों को कुछ दान दें
- अपने मित्र को Herbal Perfume Gift करें
संबन्धित लेख :
- धनु राशि 2024 : मेरी शादी क्यों नहीं हो रही है ?
- धनु राशि 2024 : इस राशि वालों से करेंगे प्यार तो भरपूर मिलेगा प्यार
Thanks 🙏
Welcome