मिथुन राशि के लिए बिजनेस : क्या 2024 में आयेगा Success में उछाल ?

मिथुन राशि के लिए बिजनेस कैसा रहने वाला है इस Financial Year में ? क्या सफलता में उछाल आयेगा या फिर सितारे संघर्ष करवाएँगे ? ज्योतिष के लिहाज से इस सवाल का हल इस लेख में निकालेंगे,सितारों की चाल आपके लिए कितनी फायदेमंद होने वाली है यह भी जानेंगे आप लेख पर अंत तक बने रहिएगा आप को कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी ।

नमस्कार,राम राम !!! मैं पंडित योगेश वत्स सभी सनातनी भाई बहनों का अपने ब्लॉग में स्वागत करता हूँ । जिन भी भाई बहनो को वैदिक ज्योतिष,धर्म अध्यात्म में रुचि है,जो नियमित इस पर लेख पढ़ना चाहते हैं वो पेज के Subscription Bell को दबा कर Notification को Allow कर सकते हैं ।

लेख अगर पसंद आए तो पढ़ने के बाद Like कर सकते हैं Share कर सकते हैं Star Rating भी दे सकते हैं ।

जो भी सनातनी भाई बहन पेज के प्रचार प्रसार हेतु आर्थिक सहयोग या दान करना चाहे वो यहाँ Click कर अंश दान वाले पेज पर जा सकते हैं वहाँ से आप सहयोग कर सकते हैं ।

मिथुन राशि के बारे में :

आइये पहले मिथुन राशि के बारे में कुछ जानते हैं ।

1- मिथुन राशि की कुंडली :

जिन भी लोगों की कुंडली में जहां चंद्रमा विराजमान  है अगर वहाँ 3 नंबर लिखा हुआ  है तो उनकी राशि मिथुन होगी। कुंडली का यह खाना या घर कहीं पर भी हो,किसी भी नंबर पर हो उस से फर्क नहीं पड़ता । नीचे दी हुई कुंडली से आप यह आसानी से समझ सकते हैं ।

मिथुन राशि के लिए बिजनेस
मिथुन राशि की कुंडली

2- मिथुन लगन की कुंडली :

जिन जातक जातिकाओं की कुंडली के पहले खाने में यानी सबसे ऊपर 3 नंबर लिखा होता है उनकी लगन मिथुन होती है,भले उस खाने में कोई भी गृह बैठा हो । नीचे दी गई कुंडली से यह आप आसानी से समझ सकते हैं ।

मिथुन राशि के लिए बिजनेस
मिथुन लगन की कुंडली

3- मिथुन राशि वाले कैसे होते हैं ?

मिथुन राशि के लिए बिजनेस
मिथुन राशि

मिथुन राशि एक द्विस्वभाव ( Dual Nature ) राशि है, इस राशि के लोग कभी आप को कठोर लग सकते हैं और कभी नर्म लग सकते हैं । यह राशि वायु तत्व का प्रतिनिधित्व करती है इसलिए इस राशि के लोग जिधर की हवा होती है उधर बह जाते हैं । यह लोग परिस्थितियों के अनुसार अपना व्यवहार करते हैं ।

इस गृह का मालिक बुध होता है जिसके कारण यह लोग बुद्धिमान होते हैं, बुध वाणी का भी कारक होता है इसलिए अगर बुध पर किसी पाप गृह का प्रभाव ना हो तो यह लोग काफी बोलने वाले होते हैं तथा इनके स्वभाव में चंचलता होती है और यह पूरी उम्र अपना बचपना बचा कर रखते हैं और ये लोग हमेशा अपनी उम्र से कम के दिखाई पड़ते हैं ।

बुध गृह को एक लंबा गृह होता है इसलिए अगर बुध का प्रभाव लगन पर हो तो मिथुन राशि के लोगों का कद लंबा हो सकता है ।

4- मिथुन राशि के लिए बिजनेस : Business For Gemini : 

जैसा ऊपर बताया की मिथुन राशि का स्वामी बुध गृह बनता है,बुध गृह व्यापार का कारक होता है इसलिए मिथुन राशि के लिए बिजनेस ही मुख्य Carrier बनता है । मिथुन राशि के लिए बिजनेस में सफलता अन्य राशियों की तुलना में आसानी से मिल जाती है,इसके लिए बुध का मजबूत होना और शुभ प्रभाव में होना जरूरी होता है ।

मिथुन राशि के लिए बिजनेस के लिए Stock Market, Share Trading,Banking,Investment,Insurance Sector,Charted Accountant के Field भी अच्छे माने जाते हैं ।

मिथुन राशि के लोग अच्छे वक्ता ( Speaker ) होते हैं इसलिए यह एक अच्छी Consultancy Firm भी चला सकते हैं,इसके अलावा मिथुन राशि वाले लेखन कार्य या प्रकाशन (Publishing) से भी जुड़ सकते हैं ।

मिथुन राशि के लोग अगर Child Care या Children School खोलते हैं तो उसमें भी सफल हो सकते हैं लेकिन यह स्कूल छोटे बच्चों का ही होना चाहिए ।

मिथुन राशि के लिए बिजनेस के बहुत से क्षेत्र हैं लेकिन कोई भी निर्णय लेने से पहले बुध की कुंडली में स्थित पर जरूर विचार किया जाना चाहिए

5- मिथुन राशि की वर्तमान स्थिति :

मिथुन राशि के लिए बिजनेस 2024

आज 12 मार्च 2024 को जब मैं यह लेख लिख रहा हूँ तब मिथुन राशि के लिए बिजनेस की आदर्श स्थित है क्योंकि मिथुन राशि के मालिक बुध देव कर्म स्थान पर बैठ कर व्यापार के लिए बुद्धि और विवेक दे रहे हैं जो लोग भी यह लेख पढ़ रहे हैं और अपनी Business Planning कर रहे हैं वो जल्दी से जल्दी निर्णय लेने में कामयाब हो सकते हैं ।

वर्तमान में आपके दो अन्य योगकारक गृह शुक्र और शनि भी आपके भाग्य स्थान में बैठे हुए जो आपको कार्यक्षेत्र में भाग्य का बल प्रदान कर रहे हैं । जो लोग Entertainment Business या Consultancy Business से जुड़े हुए हैं उनके लिए भी यह बहुत अच्छा समय है ।

6 – मिथुन राशि के लिए बिजनेस कैसा रहने वाला है 2024 में :

मिथुन राशि के लिए बिजनेस कैसा रहने वाला है 2024 में ? का जबाब खोजने के लिए तीन ग्रहों की स्थित को जानना बहुत आवश्यक है क्योंकि ये तीनों गृह धीमे चलने वाले गृह हैं,व्यापार के कारक गृह बुध तेज चलते हैं और सामान्यतः 20 दिनों में अपना घर बदल लेते हैं इसलिए इनका अच्छा या बुरा प्रभाव लंबा नहीं रहता,इसलिए मैं धीमे चलने वाले ग्रहों से ही आगे का विचार बताऊंगा क्योंकि वह प्रभाव लंबे समय तक रहने वाला है ।

मिथुन राशि के लिए बिजनेस पर शनि देव का प्रभाव 2024 :

मिथुन राशि के लिए बिजनेस पर शनि का प्रभाव

शनि देव वर्तमान में मिथुन राशि के नवम भाव में गोचर कर रहे हैं वो भी अपनी ही राशि में मजबूत होकर,शनि देव मिथुन राशि के लिए भाग्य के मालिक हैं । भाग्य का मालिक अपने घर में लगभग 30 साल बाद आया है और अभी भी लगभग डेढ़ साल तक यहीं रहने वाला है,यह समय मिथुन राशि वाले लोगों के लिए बहुत ही भाग्यशाली समय है और पूरे साल रहने वाला है ।

शनि देव यहाँ से आप के लाभ भाव को देख रहे हैं जिसके कारण आप को पिता से लाभ हो सकता है Business के लिए पिता से सहयोग मिल सकता है या जो लोग अपने पैतृक Business से जुड़े हुए हैं उनके लिए शनि देव पूरे साल लाभ पहुंचाएंगे ।

जो लोग Media से Social Media से Tour & Travel, Software Field से Accountancy,Writing,Publishing से जुड़े हुए हैं उनको पूरे साल शनि देव के माध्यम से भाग्य का साथ मिलेगा ।

मिथुन राशि वाले जो भी लोग Law Firm चलाते हैं या वकालत से जुड़े हैं Hospital Industry से जुड़े हैं Doctor हैं उनको भी शनि देव की पूरी कृपा पूरे साल मिलती रहेगी ।

मिथुन राशि के लिए बिजनेस पर राहू देव का प्रभाव 2024 :

मिथुन राशि के लिए बिजनेस पर राहू प्रभाव

दूसरे धीमे चलने वाले गृह हैं राहू देव । राहू देव वर्तमान में आपके दसम भाव में विराजमान हैं और इस पूरे साल यहीं पर रहने वाले हैं । दसम भाव राहू देव का शुभ स्थान है यहाँ से राहू देव अनिष्ट नहीं करते । यहाँ पर बैठकर वह आपके काज को बहुत बढ़ा सकते हैं बशर्ते जन्मकालीन कुंडली में राहू देव की स्थित मजबूत और शुभ हो ।

दसम के राहू राजनीति से जुड़े लोगों को बहुत फायदा पहुंचाते हैं यह आपका सामाजिक दायरा बहुत बढ़ा सकते हैं यह दायरा व्यापार में भी हो सकता है और राजनीति में भी अगर राहू आपके लिए शुभ हैं तो यह आपको इतना देंगे जितना आप ने कल्पना भी नहीं की होगी इसका आंकलन करने के लिए आप पिछले साल नवंबर से विचार करें की आपके लिए स्थितिया अनुकूल हो रही हैं या विपरीत हो रही हैं ।

राहू की वर्तमान स्थित से आप को लाभ ही लाभ है अगर नुकसान हो रहा हो तो जन्मकालीन कुंडली में राहू की खराब स्थित के कारण हो रहा होगा ऐसे में अगर आप राहू के उपाय करते हैं तो बहुत फायदा उठा सकते हैं ।

मिथुन राशि के लिए बिजनेस पर देव गुरु ब्रहस्पति का प्रभाव :

मिथुन राशि के लिए बिजनेस पर गुरु प्रभाव

तीसरे धीमे चलने वाले गृह हैं देव गुरु ब्रहस्पति । गुरु गृह ज्ञान और संपत्ति के कारक हैं इसलिए Business पर विचार करने के लिए देव गुरु ब्रहस्पति पर विचार करना बहुत जरूरी हो जाता है ।

मिथुन राशि के लिए बिजनेस पर एक गृह ही 1 मई से थोड़ा विपरीत होने जा रहे हैं लेकिन वर्तमान में इनकी स्थित मिथुन राशि के लाभ भाव में अपने मित्र मंगल की राशि में बनी हुई है जो अप्रेल तक आप को लाभ पहुंचाती रहेगी ।

1 मई से शनि और राहू जो भी आप को लाभ पहुंचाएगे गुरु देव वो खर्च करवा देंगे क्योंकि 1 मई से गुरु देव आपके व्यय स्थान में गोचर करने जा रहे हैं जो मिथुन राशि के लिए बिजनेस पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं ।

जो लोग विदेश से किसी व्यापार में जुड़े हैं उनके लिए या तो प्रभाव कम होगा या फिर फाइदा पहुचाने वाला भी हो सकता है ।

मिथुन राशि के लिए बिजनेस उपाय :

मिथुन राशि के लिए बिजनेस उपाय में इस वर्ष गुरु का उपाय ही बहुत आवश्यक है इसके अलावा आप को कोई भी ऐसे कार्य नहीं करने हैं जिससे राहू और शनि रुष्ट हों ।

  • गुरुवार के दिन चने की दाल का दान प्रारम्भ करें खास तौर पर अप्रेल समाप्त होने से पहले से
  • चने की दाल मंदिर के किसी मोटे पुजारी को दें
  • किसी भी पंडित या गुरु का भूल कर भी अपमान ना करें
  • शराब से दूर रहें इस से राहू और शनि खराब होंगे हो सके तो बुधवार को शराब किसी Sweeper को दान में दें
  • अपने अधीनस्थ कर्मचारियों,लेबर,मजदूर और बुजुर्गों का सम्मान करें इस से शनि मजबूत होंगे
  • हर शनिवार को शनिदेव के दर्शन करें ।

7- मिथुन राशि के रंग :

मिथुन राशि वालों को हरा,नीला और काला रंग दैनिक जीवन में ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करना चाहिए ।

8- मिथुन राशि के देवता :

मिथुन राशि वाले लोगों के आराध्य देव विघ्नहरता,प्रथम पूज्य गणेश जी हैं ।

मिथुन राशि के लिए बिजनेस : निष्कर्ष : Conclusion

कुल मिलाकर देखा जाये तो इस साल मिथुन राशि के लिए बिजनेस बहुत ही शानदार होने जा रहा है,जीवन में ऐसे मौके बहुत कम आते हैं जब गृह इस तरह से आप को Support करते हैं, तो आप लोग इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ लें बस गुरु के कुछ उपाय करें और खूब मेहनत करें क्योंकि आप के भाग्य के मालिक शनि देव हैं और शनि देव मेहनत और पसीना बहाने से खुश होते हैं ।

अंत में एक बार फिर से अनुरोध है अगर लेख से आपको कुछ मिला हो तो लेख को Like करें Share करें और Star Rating भी दें जिससे मुझे पता चल सके कि आप को लेख कितना पसंद आया है साथ ही अगर कोई जानने वाले मिथुन राशि के हों तो उन्हे Share भी करें ।

अगर कोई सवाल हो तो Comment Section में लिख सकते हैं,आपकी शंका समाधान की कोशिश करूंगा ।

आप यह लेख भी पसंद कर सकते हैं :  

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top